🌍🌍 *सामान्य ज्ञान ग्रुप* 🌍🌍
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
🌞 *क्विज प्रश्नोतरी* *-2438* 🌞
*Ras special- mix*
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
🙇🏻 *परिणाम* 🙇🏻
*Q-1.. "फ्रंटियर गांधी" किसे कहा गया था??*
A- चितरंजन दास
B- अबुल कलाम आजाद
C- खान अब्दुल गफ्फार खान
D- गोपाल कृष्ण गोखले
*C-खान अब्दुल गफ्फार खान को*(फ्रंटियर गांधी (सीमांत गांधी) बादशाह खाँ, फख़-ए-अफगान आदि नामों से जाना जाता है 1930-1947 के दौरान कांग्रेस द्वारा चलाए गए सभी राजनीतिक आंदोलन में इनकी प्रमुख भूमिका रही लगभग 14 वर्ष जेल में बिताए 1987 में भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किए गए )👒✔
*Q-2..भारत में "वन महोत्सव के जन्मदाता"कौन है ??*
A-के.एम.मुन्शी
B-महात्मा गांधी
C-पं.जवाहर लाल नेहरु
D-आचार्य विनोबा भावे
*A-के. एम.मुंशी*(भारत में वन महोत्सव के जन्मदाता के एम मुंशी थे वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई के मध्य में मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान नागपुर में है भूदान आंदोलन के प्रवर्तक बिनोवा भावे थे उन्होंने 1951 में भूदान आंदोलन प्रारंभ किया था )👒✔
*Q-3.. गुट निरपेक्ष आंदोलन(NAM) का भारत में सम्मेलन कितनी बार हुआ??*
A-एक बार
B-दो बार
C-तीन बार
D-कभी नहीं
*A-एक बार*(भारत में सातवा गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 1983 में राजीव गांधी के समय हुआ था जिस में 101 सदस्य देशों ने भाग लिया था यह एक मात्र सम्मेलन था जो भारत में हुआ गुटनिरपेक्ष सम्मेलन की शुरुआत सितंबर 1961 से हुई थी 17 वॉ गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 13 से 18 सितंबर 2016 को आइलैंड में हुआ था वर्तमान में इस में देशों की संख्या 120 है )👒✔
*Q-4.. भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपातकाल लगाया जा चुका है??*
A-एक बार
B-दो बार
C-तीन बार
D- कभी नहीं
*D-कभी नहीं*(भारत में एक बार भी वित्तीय आपात लागू नहीं किया गया है जबकि 1991 में अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय संकट देश के सामने आया था और इस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को सोना गिरवी रखना पड़ गया था संविधान के भाग 18 में अनुच्छेद 307 में वित्तीय आपातकाल का उल्लेख किया गया है वित्तीय आपातकाल देश के राष्ट्रपति द्वारा वित्तीय संकट होने पर लगाया जा सकता है 👒✔
*Q-5.. द्वीपो सहित भारत की तटरेखा की लंबाई है??*
A- 15200 किलोमीटर
B- 3316.5 किलोमीटर
C- 7516.5 किलोमीटर
D- 3214 किलोमीटर
*C-7516.5 किलोमीटर*(भारत की केवल तटरेखा की लंबाई 6100 किलोमीटर है जबकि भारत की द्वीपो सहित कुल तट रेखा की लंबाई 751.5 किलोमीटर है भारत की स्थलीय सीमा की लंबाई 15200 किलोमीटर है अथार्थ संपूर्ण भारत की कुल सीमा 22,716.5 किलोमीटर है भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई 3214 किलोमीटर और पूरब से पश्चिम की लंबाई 29 33 किलोमीटर है 👒✔
*Q-6.. सावर ,हथमती, मेरवा और वेतरक नदियां किस नदी की सहायक नदियां हैं??*
A- साबरमती
B- गोदावरी
C- कावेरी
D- तुम भद्रा
*A-साबरमती*(यह सभी नदियां साबरमती की सहायक नदी हैं साबरमती नदी राजस्थान के उदयपुर जिले की अरावली पर्वतमाला से निकलकर खंभात की खाड़ी में गिरती है यह गुजरात की जीवन रेखा कहलाती है )👒✔
*Q-7.. वह अमेरिकी प्रशासन जो भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के साथ थे कौन थे??*
A- विलियम एल शीवर
B-वेब मिलर
C-नेग्ले फारसन
D-लूईस फिशर
*D-लुईस फिशर*(अमेरिकी प्रकाशक लुईस फिशर भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के साथ थे उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन की घटनाओं को विस्तार पूर्वक प्रकाशित किया था )👒✔
*Q-8.. दांडी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान रघुपति राघव राजा राम के संगीतकार किसको जाना जाता है??*
A- मल्लिकार्जुन मंसूर
B- कृष्ण राव शंकर पंडित
C- दिगंबर विष्णु पलुस्कर
D- ओंकारनाथ ठाकुर
*C- दिगंबर विष्णु पलुस्कर*(दांडी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान रघुपति राघव राजा राम गांधी जी को बहुत अच्छा लगा था गांधीजी के अनुसार यह गीत उन्हें प्रेरणा प्रदान करता है इस गीत को संगीत में दिगंबर विष्णु पलुस्कर ने बद्ध किया था दिगंबर विष्णु पलुस्कर का जन्म 18 अगस्त 1872 को कुरुंदवाड मुंबई में हुआ था दिगंबर विष्णु शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में एक विशिष्ट प्रतिभा के धनी थे जिन्होंने भारतीय संगीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया इन्होने स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में महात्मा गांधी की सभाओं सहित विभिन्न मंचों पर राम धुन गा कर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाया पलुस्कर ने लाहौर में गंधर्व महाविद्यालय की स्थापना कर भारतीय संगीत को एक विशिष्ट स्थान दिया) 👒✔
*Q-9.. किस नदी घाटी में काली मिट्टी की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है??*
A- कृष्णा नदी
B- नर्मदा नदी
C- गोदावरी नदी
D- गंगा नदी
*B- नर्मदा नदी*(नर्मदा नदी घाटी में काली मिट्टी की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है नर्मदा नदी अमर-कंटक से निकलती है यह मार्बल रॉक्स समूह के बीच से बहती है नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बना हुआ है नर्मदा नदी विभ्रंश घाटी से होकर बहती है )👒✔
*Q-10.. किस उद्योग में भारत की सर्वाधिक महिलाएं कार्यरत है??*
A- जूट उद्योग
B- सूती वस्त्र उद्योग
C-चाय उद्योग
D- रबड़ उद्योग
*C- चाय उद्योग*(भारत की सर्वाधिक महिलाएं चाय उद्योग में कार्यरत हैं जबकि पुरुष सर्वाधिक सूती वस्त्र उद्योग में कार्यरत हैं भारत सरकार का सबसे ज्यादा कर्मचारी रेलवे में कार्यरत है)👒✔
*Q-11.. बैरकपुर छावनी के प्रमुख क्रांतिकारी कौन थे??*
A- तात्या टोपे
B- मंगल पांडे
C- कुंवर सिंह
D- अमरचंद बाटिया
*B-मंगल पाण्डे*( 1857 की क्रांति का विद्रोह सबसे पहले 9 मई को मेरठ से आरंभ हुआ 1857 की क्रांति की प्रथम घटना 29 मार्च 1857 को बैरकपुर में घटी क्रांतिकारी मंगल पांडे मंगल पांडे का जन्म 30 जनवरी 1831 को संयुक्त प्रांत के बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण मजबूरी में अंग्रेजों की फौज में नौकरी करनी पड़ी मंगल पांडे 1849 में 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हुए और मंगल पांडे बैरकपुर की सैनिक छावनी में 34वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री की पैदल सेना में एक सिपाही थे 29 मार्च 1857 को मंगल पांडे ने गाय और सूअर की चर्बी से तैयार कारतूसों के प्रयोग से इंकार कर दिया और अपने उच्च अधिकारी की हत्या कर दी थी अंग्रेजी शासन ने 8 अप्रैल 1857 को मंगल पांडे और ईश्वर पांडे को फांसी की सजा दे दी इन सैनिकों की मौत की खबर से इस मित्रों ने भयंकर रुप ले लिया था राजस्थान का मंगल पांडे कल आने वाला पहला शहीद अमर चन्द बाटिया है) 👒✔
*Q-12.. मई में मालावार तट पर होने वाली वर्षा क्या कहलाती है??*
A- फूलों की बौछार
B- आम्र वर्षा
C- तूफानी वर्षा
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
*C-तूफानी वर्षा*(मई मैं मालाबार तट पर होने वाली वर्षा तूफानी वर्षा कहलाती है बिहार और बंगाल में मार्च और अप्रैल में होने वाली वर्षा आम्र वर्षा कहलाती है ग्रीष्मकाल में आने वाले तूफानों को पश्चिम बंगाल में काल वैशाखी के नाम से जाना जाता है )👒✔
*Q-13.. भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहां है??*
A- जैतसर
B- मुंबई
C- सूरतगढ़
D- पुणे
*C- सूरतगढ़*(एशिया का सबसे बड़ा यांत्रिक कृषि फार्म सूरतगढ़ है जिसकी स्थापना 15 अगस्त 1956 को हुई जो भारत का सबसे बड़ा यांत्रिक कृषि फार्म सूरतगढ़ गंगानगर में स्थित है गंगानगर को राजस्थान का अन्न का कटोरा भी कहते हैं 👒✔
*Q-14.. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है??*
A- दामोदर
B- कावेरी
C- कृष्णा
D- गोदावरी
*D- गोदावरी*(प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी गोदावरी है इसीलिए इसे दक्षिण भारत की गंगा कहते हैं जबकि दक्षिण की गंगा कावेरी नदी कहलाती है प्रायद्वीपीय भाग गोंडवानालैंड का बना हुआ है जो बहुत पुराना भाग है और दक्षिण भारत तीन और पानी से घिरा होने के कारण प्रायद्वीपीय कहलाता है )👒✔
*Q-15.. विश्व में सबसे प्राचीनतम भूखंड किस महाद्वीप का है??*
A- एशिया
B- अफ्रीका
C- यूरोप
D- दक्षिण अमेरिका
*B- अफ्रीका*(अफ्रीका विश्व का सबसे प्राचीनतम भूखंड है क्योंकि यह गोंडवानालैंड का एक हिस्सा है यह संसार का क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा बड़ा महाद्वीप है इसे अंध महाद्वीप भी कहते हैं )👒✔
*Q-16.. भविष्य का भंडार गृह किस महाद्वीप को कहा गया है??*
A- यूरोप
B- उत्तरी अमेरिका
C- दक्षिणी अमेरिका
D- अफ्रीका
*D- अफ्रीका*(विकास की अधिक संभावना होने के कारण अफ्रीका महाद्वीप को भविष्य का भंडार ग्रह कहा जाता है इस महाद्वीप की खोज यूरोपवासी डेविस लिविंग्स्टन और हेनरी स्टैनले ने की थी अफ्रीका में सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है) 👒✔
*Q-17.. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है??*
A- 5 वर्ष
B- 7 वर्ष
C- 9 वर्ष
D- 11 वर्ष
*C-9वर्ष*(अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय शान्ति भवन हेग नीदरलैंड में है 15 न्यायाधीश होते हैं उनका कार्यकाल 9 वर्ष का होता है 5 न्यायाधीश हर तीसरे वर्ष सेवानिवृत्त होते हैं )👒✔
*Q-18.. क्रिसमस के बच्चे की धारा कौन सी जलधारा कहलाती है??*
A- क्यूराइल
B- अल नीनो
C- लानिनो
D- क्यूरोशियो
*B-अलनिनो*( अलनिनो गर्म जलधारा को क्रिसमस के बच्चे की धारा के नाम से जानते हैं यह प्रशांत महासागर की जलधारा है यह पेरू तट के सहारे बहती है जो यहां तापमान में वृद्धि करती है और वर्षा में सहायक है इसी धारा के आने के कारण पेरू तट की मछलियां मर जाती हैं किस धारा से विश्व व्यापी मौसमी प्रभाव पड़ता है )👒✔
*Q-19.. किस महाद्वीप में ज्वालामुखी का सर्वथा अभाव पाया जाता है??*
A- ऑस्ट्रेलिया
B- अंटार्कटिका
C- अफ्रीका
D- यूरोप
*A- ऑस्ट्रेलिया*(1770 में अंग्रेज नाविक जेम्स क्रुक ने आस्ट्रेलिया की खोज की थी आस्ट्रेलिया संसार का सबसे छोटा महाद्वीप है विश्व का एकमात्र देश आस्ट्रेलिया ऐसा है जो पूरे महाद्वीप में फैला हुआ है इस महाद्वीप के मध्य से मकर रेखा गुजरती है इस महाद्वीप की द्वीप के चारों ओर पानी होने के कारण इसे द्वीपीय महाद्वीप भी कहते हैं आस्ट्रेलिया महाद्वीप को प्यासी भूमि का देश कंगारुओं का देश,ओशिनिया महाद्वीप, द्वीपीय महाद्वीप आदि नामों से जाना जाता है )👒✔
*Q-20.. कोलंबस का भारत किसे कहा जाता है??*
A- उत्तरी अमेरिका
B- दक्षिणी अमेरिका
C- भारत
D- एशिया
*B- दक्षिणी अमेरिका*( इस महाद्वीप को कोलंबस का भारत के अलावा पक्षियों का महाद्वीप ,चिड़ियों का महाद्वीप, निर्धन निवासियों का धनी महाद्वीप, आदि नामों से जाना जाता है यह महाद्वीप क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा बड़ा महाद्वीप है और जनसंख्या की दृष्टि से पांचवा बड़ा महाद्वीप है )👒✔
*Q-21..अलनिनो और लानिनो किस महासागर की धाराएं हैं??*
A- प्रशांत महासागर
B- हिंद महासागर
C- अटलांटिक महासागर
D- आर्कटिक महासागर
*A- प्रशांत महासागर*(अल
निनो और लानिनो दोनों ही प्रशांत महासागर की धाराएं हैं लानिनो ठंडी धारा हे जबकि अलनीनो गर्म जलधारा है यह दोनों ही पैरू के अपतट पर प्रवाहित होती है )👒✔
*Q-22.. ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े पशु फार्मों को क्या कहा जाता है??*
A-मैंच
B-रैंच
C-टैंच
D-बैंच
*B-रैंच*(ऑस्ट्रेलिया के बड़े पशु फार्मों को रैंच कहा जाता है और घास के मैदान डाउंस कहलाते हैं ऑस्ट्रेलिया में प्रतिव्यक्ति कृषि भूमि संसार में सबसे ज्यादा है यहां की मेरिनो भेड़ प्रसिद्ध है )👒✔
*Q-23.. निम्न में से कौन सी रेखाएं उत्तर से दक्षिण खींची जाती है??*
A- देशांतर
B- अक्षांश
C- तापमान
D- समोच्य
*A- देशांतर*(देशांतर रेखाएं उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाती है इन की कुल संख्या 360 है उनका महत्व किसी जगह का समय ज्ञात करने में सहायक होती है सूर्य की किरणों को एक देशांतर से दूसरे देशांतर को पार करने में 4 मिनट का समय लगता है 👒✔
*Q-24.. विश्व की सबसे बड़ी अपवाह द्रोणी कौन सी नदी की है??*
A- अमेजन नदी
B- नील नदी
C- गंगा नदी
D- ब्रम्हपुत्र नदी
*B-नील नदी*(विश्व में सबसे बड़ी अपवाह द्रोणी नील नदी का है जबकि अपवाह की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी अमेजन नदी है भारत की सबसे लंबी नदी ब्रह्मपुत्र है लेकिन पूर्णतया अपवाह की दृष्टि से गंगा नदी बड़ी है )👒✔
*Q-25.. बजट2017-18 में प्रस्तावित खनिज महत्व कि कौन सी सड़क है जिसका विकास किया जाना है??*
A- आमेट केलवा
B- सरदारगढ़ आमेट
C- टोडारायसिंह -बोटून्डा
D- उपरोक्त सभी
*D-उपरोक्त सभी*(वर्तमान 2017-18 बजट में खनिज महत्व की 26 सड़कों का निर्माण किया जाने का प्रस्ताव है आमेट- केलवा 18 किलोमीटर, सरदारगढ़-आमेट 40 किलोमीटर ,टोडारायसिंह- बोटुंडा 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है )👒✔
*Q-26.. धोलपुर लिफ्ट परियोजना की लंबित Clearance प्राप्त हो कार्य पूर्ण होने के पश्चात कुल कितने हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी??*
A- 25000 हेक्टेयर
B- 34000 हेक्टेयर
C- 45000 हेक्टेयर
D- 54500 हेक्टेयर
*B-34000हेक्टेयर*(धौलपुर लिफ्ट परियोजना के पूर्ण हो जाने पर इस से धौलपुर के 114 और राजाखेड़ा के 62 कुल 176 गांव के 34000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी 2017-18 के बजट में इस परियोजना के लिए 800 करोड रुपए खर्च करने का प्रावधान है )👒✔
*Q-27.. अलवर मंदिर के नाम से विख्यात शिव मंदिर जिसके जीर्णोद्वार और मरम्मत कार्य के लिए 1 करोड़ रूपए 2017-18 बजट में प्रस्तावित है निम्न में से कहां पर स्थित है??*
A-मथुरा
B-अलवर
C-बनारस
D-बापी
*C-बनारस*(बनारस (उत्तर प्रदेश) में गंगा किनारे मणिकर्णिका घाट के पास महादेव मंदिर और कुंड स्थित है जिसे वहां अलवर मंदिर के नाम से जाना जाता है )👒✔
*Q-28.. श्री राधा माधव मंदिर जिसकी स्थापना का शताब्दी वर्ष मई 2017 में धूमधाम से मनाया गया है कहां स्थित है??*
A- वृंदावन
B- मथुरा
C- जयपुर
D- कामवन
*A-वृंदावन*(उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री राधा माधव जी मंदिर जो जयपुर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हे का स्थापना शताब्दी समारोह मई 2017 में मनाया गया इस उपलक्ष में मंदिर के सौंदर्यीकरण प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के लिए 50लाख रुपए की घोषणा बजट में की गई 👒✔
*Q-29.. मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का शुभारंभ राजस्थान के किस स्थान से किया गया है??*
A- झालावाड
B- बांसवाड़ा
C- जयपुर
D- उदयपुर
*A- झालावाड*(मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ 6 जनवरी 2017को झालावाड की पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत कवरपुरा मण्डवालान में राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार संसदीय सचिव नरेंद्र नगर जिला प्रमुख टीना कुमारी जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा किया गया योजना लागू की जा रही है खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है इस योजना से ग्राम पंचायत के करीब 30 लोगों को नसीहत रोजगार प्राप्त होगा बल्कि कचरा प्रबंधन से ग्राम पंचायत को वार्षिक आय भी प्राप्त होगी)👒✔
*Q-30.. झांसी की रानी अग्निगर्भ जंगल के दावेदार 1084 की मां नामक रचना का रचनाकार कौन था जिनका निधन 90 वर्ष की उम्र में 28 जुलाई 2016 को हो गया??*
A- मुणालिनी साराभाई
B- मुबारक बेगम
C- शुभ्रा मुखर्जी
D- महाश्वेता देवी
*D- महाश्वेता देवी*(महाश्वेता देवी बंगाल की जानी-मानी बांग्ला साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता थे उनकी कहानियों पर 1986 में संघर्ष 1993 में रुदाली और 1998 में हजार चौरासी की मां नामक प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण हुआ महाश्वेता देवी को पद्म विभूषण ज्ञानपीठ पुरस्कार साहित्य अकादमी पुरस्कार और रमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त हो चुके थे 👒✔
*Q-31.. अल्तमस कबीर का संबंध किस क्षेत्र से रहा है??*
A- खेल-जगत
B- न्यायविद
C- साहित्यकार
D- राजनीतिज्ञ
*B- न्यायविद*(भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का 68 वर्ष की उम्र में 19 फरवरी 2017 को कोलकाता में निधन हो गया अल्तमस कबीर का जन्म 1948 में कलकत्ता की फरीदपुर में एक मुस्लिम बंगाली परिवार में हुआ था अल्तमस कबीर उच्चतम न्यायालय के 39 वें मुख्य न्यायाधीश 29 दिसंबर 2012 से जुलाई 2013 तक रहे उनके फैसलों में दुष्कर्म केस में नाबालिग की उम्र घटाना और मेडिकल कोर्स के लिए नीट लागू करना रहे हैं 👒✔
*Q-32.. एस्ट्रोसैट क्या है??*
A- मौसम उपग्रह
B- दूरबीन
C- चंद्रयान
D- अंतरिक्ष वेधशाला
*D- अंतरिक्ष वेधशाला*(श्रु द्वारा 28 सितंबर 2015 को पी एस एल वी-सी 30 उपग्रह प्रक्षेपण यान द्वारा भारत की पहली अंतरिक्ष वेधशाला एस्ट्रोसैट स्थापित की गई इसका प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से किया गया ,इससे भारत चौथा देश बन गया इससे पहले अमेरिका जापान और रूस ने वेधशाला स्थापित की है 👒✔
*Q-33.. चर्चा में रहा मर्स क्या है ??*
A- एक औषधि
B- रोग
C- स्थान
D- उपग्रह
*B-रोग*(दक्षिण कोरिया में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम वायरस से देश के लोगों की मौत होने के कारण दहशत फैल गई, मर्स एक कोरोना वायरस है इस में बुखार निमोनिया और खराब किडनी के लक्षण पाए गए हैं )👒✔
*Q-34.. निम्न में से कौन सा एक आर्थिक वृद्धि का परिचायक है??*
A- वर्ष के दौरान स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
B- वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में सुस्थिर समृद्धि
C- किसी अवधि में चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
D- जनसंख्या में वृद्धि के साथ राष्ट्रीय आय में वृद्धि
*B- स्वास्तिक प्रति व्यक्ति आय मे सुस्थिर समृद्धि*(आर्थिक विकास सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक गुणात्मक और परिणात्मक सभी परिवर्तनों से संबंधित है आर्थिक विकास व्यक्तिनिष्ठ है आर्थिक विकास तभी कहां जाएगा जब जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो आर्थिक विकास के माप में अनेक चर जैसे आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के स्वरुप में परिवर्तन शिक्षा और साक्षरता दर जीवन प्रत्याशा पोषण का स्तर स्वास्थ्य सेवाएं प्रति व्यक्ति उपभोग वस्तुएं इत्यादि शामिल है )👒✔
*Q-35.. निम्न में से कौन सी समिति भारत में घरेलू तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने के तरीके सुझाने से संबंधित है??*
A- सुरेश तेंदुलकर समिति
B- एस पी गुप्ता समिति
C- लकड़वाला समिति
D- विजय केलकर समिति
*D- विजय केलकर समिति*(घरेलू तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने के तरीके सुझाने के लिए 13 मई 2013 को विजय केलकर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई समिति को 2030 तक विदेशी ऊर्जा पर भारत की निर्भरता घटाने और 6 महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का काम सौंपा गया था )👒✔
*Q-36.. भारत के औपनिवेशिक काम में अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत किस क्षेत्र से संबंधित था??*
A- रेल
B- शिक्षा
C- सिंचाई
D- गरीबी हटाओ
*B- शिक्षा*(औपनिवेशिक युग में ब्रिटिश सरकार ने महसूस किया कि प्रत्येक भारतीय वर्क तक शिक्षा को नहीं पहुंचाया जा सकता है इसीलिए उन्होंने शिक्षा के प्रसार का अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत लागू किया
*अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत*-- ब्रिटिश सरकार की शिक्षा से संबंधित नीति जिसके अंतर्गत दो बातें का निर्णय किया जाता था शिक्षा किस वर्ग को दी जाए और शिक्षा किस प्रकार की दी जाए इस नीति में उच्च वर्ग को शिक्षित करने का निर्णय लिया गया )👒✔
*Q-37.. अंग्रेजी वर्णमाला में ऐसे कितने अक्षर होंगे जिन्हें दर्पण में देखने पर समान दिखाई देते हैं??*
A-9
B-10
C-11
D-12
*C-11*(A,H,I,M,O,T,U,V,W,Xऔर Yअक्षर को दर्पण में देखने पर समान दिखाई देते हैं )👒✔
*Q-38.. 3 से विभाज्य संख्याओं के अलावा 1 से 99 की गणना में 5 का अंक कितनी बार आएगा??*
A-19
B-20
C-14
D-13
*C-14*(एक से 99 में तक की घटना में 5 अंक निम्न संख्याओं में आता है -5,15,25,35,45,50,51,52,53,54,55,56,57,58,59,65 75,85,95---अतः एक से 99 तक की गणना में पांच कांत 20 बार आता है इन संख्याओं में से 3 से विभाजित होने वाली संख्या अच्छे हैं जो कि 15 ,45, 51,54,57,75 है जिनमें 5 का अंक 6 बार आ रहा है अतः कुल अंक =20-6=14👒✔
*Q-39.. यदि GOOD को किसी सांकेतिक भाषा मेंHQRH लिखा जाता है तो उसे सांकेतिक भाषा में DRFAM किस प्रकार लिखा जाएगा??*
A-ESFBN
B-ETIER
C-ETHPQ
D-ESHDR
*B-ETIER*(इसका सही उत्तर ETIER है G+1,O+2,O+3,D+4अथार्थ इन अक्षरों में क्रम से जोड़ने पर HQRH प्राप्त होता है उसी प्रकारDRFAM के प्रत्येक अक्षर में क्रमशः +1,+2,+3,+4,+5 जोड़ने परETIER प्राप्त होता है 👒✔
*Q-40.. किस देश की राजनीतिक नेतृत्व को प्रिंसलिंग नाम से जाना जाता है??*
A- चीन
B- थाईलैंड
C- जापान
D- बेल्जियम
*A- चीन*(चीन के राजनीतिक नेतृत्व को प्रिंस लिंग या क्राउन प्रिंस पार्टी के नाम से जाना जाता है )👒✔
*Q-41.. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है??*
A- मॉडम एक सॉफ्टवेयर होता है
B- मॉडेम वोल्टेज का स्थायीकरण करता है
C- मॉडम प्रचालन तंत्र होता है
D- मोडम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में और डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है
*D- मॉडम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है*(मॉडेम Modulator Demodulator का संक्षिप्त रूप है मॉडल एक विद्युत यंत्र है जो बाहरी एनालॉग संकेत को डिजिटल संकेत में और आंतरिक डिजिटल संकेत को एनालॉग संकेत में बदलने का काम करता है मोडेम डेटा को पल्स में परिवर्तित करता है और उन्हें टेलीफोन लाइन पर संप्रेषित करता है यह कंप्यूटर को बाहरी सूचना और दूरसंचार उपकरण से जोड़ता है टेलीफोन लाइन पर एनालॉग सिग्नल भेजा जा सकता है जबकि कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल देता है अतः इन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए मोडेम की आवश्यकता होती है )👒✔
*Q-42..सीलेरोन,पेन्टीयम और कोर क्रम प्रारूप है ??*
A- कंप्यूटर रेम के
B-कंप्यूटर प्रोसेसर के
C-कंप्यूटर माइक्रोचिप के
D-उपरोक्त सभी के
*B-कंप्यूटर प्रोसेसर के*(एक प्रोसेसर में जितने अधिक बिट होगे उनके कार्य करने की क्षमता एवं सटीकता उतनी ही प्रभावशाली होगी,32-बिट प्रोसेसर 32-बिट एवं उससे कम क्षमता तक के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लिकेशन पर ही कार्य कर सकता है 32 बिट प्रोसेसर 64 बिट क्षमता के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन पर कार्य नहीं कर सकता जबकि 64 बिट प्रोसेसर 32 बिट और उसे कम क्षमता तक के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन पर कार्य कर सकता है )👒✔
*Q-43.. भारत में अंतरिक्ष युग में प्रवेश किया??*
A- भास्कर प्रथम के प्रक्षेपण से
B- आर्यभट्ट के प्रक्षेपण से
C- एप्पल के प्रक्षेपण में
D- अग्नि के प्रक्षेपण से
*B- आर्यभट्ट के प्रक्षेपण से*(स्वदेशी तकनीक से निर्मित प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट को 19 अप्रैल 1975 को पूर्व सोवियत संघ के बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से इंटर कॉस्मॉस प्रक्षेपण यान द्वारा पृथ्वी के निकट वृतीय कक्षा में 594कि.मी.ऊँचाई पर सफलतापूर्वक स्थापित किया गया इसके साथ ही भारत अन्तरिक्ष युग मे प्रवेश कर गया 👒✔
*Q-44.. निम्न में से कौन सा जैवक्रमणीय नहीं है??*
A-साबुन
B-ऊन
C-रेशम
D-LAB अपमार्जक
*A- साबुन*(जैव अवक्रमण उन पदार्थों को कहा जाता है जो जीवो द्वारा उत्पादित ना किया जा सके !रेशम ऊन, LAB अपमार्जक जीव द्वारा उत्पादित और निर्मित किए जाते हैं साबुन जीवो द्वारा उत्पादित नहीं किया जा सकता है )👒✔
*Q-45.. निम्न में से परजीवी पौधे की पहचान करें??*
A-घटवर्णी
B-आकाशबेल
C-ब्लेडरवर्ट
D-सूरजमुखी
*B- आकाश बेल*(परजीवी वो पौधे होते हैं जो दूसरे जीवित पौधों पर भोज्य पदार्थ और अवलंबन के लिए आश्रित रहते हैं इनमें भोज्य पदार्थों के अवशोषण हेतु जड़े होती हैं जैसे अमरबेल )👒✔
*Q-46.. भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है??*
A- विटामिन में
B- कार्बोहाइड्रेट्स में
C- वसा में
D- प्रोटीन में
*C-वसा में*(वसा में प्रति यूनिट केलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है 1 ग्राम वसा से 1 केलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है वसा घी ,तेल ,दूध ,मछली, दही ,पनीर आदि में पाई जाती है )👒✔
*Q-47.. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं??*
A- बायोनिक्स
B-बायोनोमिक्स
C-बायोनोमी
D-बायोमीट्री
*A-बायोनिक्स*(बायोनिक्स के अंतर्गत मशीनी जगत और जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण और पद्धति का अध्ययन किया जाता है )👒✔
*Q-48.. यदि आपEIOB इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज से जुड़े टेलीफोन की STD बंद करना चाहे तो कौन सा कोड इस्तेमाल होगा ??*
A-124,ABCD,1
B-124,ABCD,2
C-124,ABCD,3
D-124,ABCD,0
*C-124,ABCD,3*(124,ABCD,3से EIOB इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज से जुड़े टेलीफोन की STD बंद की जा सकती है )👒✔
*Q-49.. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है??*
A- कृषि
B- रक्षा
C- चयनित आधारभूत उद्योग
D- लोहा और इस्पात उद्योग
*D- लोहा और इस्पात उद्योग*(कोर सेक्टर का तात्पर्य रेलवे ,दूरसंचार, आणविक शक्ति, प्रतिरक्षा, लोहा और इस्पात, सड़क निर्माण ,विद्युत आदि जैसे आधारभूत क्षेत्रों से है )👒✔
*Q-50.. निम्न में से एक किस के पुनरावलोकन हेतु गोपीनाथ मुंडे समिति की नियुक्ति की गई थी ??*
A- वेतन आयोग
B- निर्वाचन सुधार
C- नर्मदा परियोजना
D- एनरॉन परियोजना
*D- एनरॉन परियोजना*( एनरॉन अमेरिका की एक विद्युत परियोजना है जो महाराष्ट्र के डाभोल जनपद में स्थापित है गोपीनाथ मुंडे समिति का गठन एनरॉन कंपनी और महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड के मध्य बिजली की दरों और बकाये की राशि को अदा करने के लिए हुए विवाद का समाधान खोजने के लिए किया गया था )👒✔
*Q-51.. योजना अवकाश की अवधि का संबंध है??*
A-1965-68ई.से
B-1966-69ई.से
C-1967-70ई.से
D-1978-80ई.से
*B-1966-69ई.से*(वर्ष 1961-1966तक तृतीय पंचवर्षीय योजना की समाप्ति के बाद चतुर्थ पंचवर्षीय योजना 1969 से प्रारंभ की जा सकती है जिसका प्रमुख कारण भारत पाक युद्ध राजनीतिक अस्थिरता और लगातार 3 वर्षों तक पड़ने वाले सूखे थे इस प्रकार वर्ष 1966 से वर्ष 1969 तक की अवधि को योजना अवकाश की अवधि कहा जाता है 👒✔
*Q-52.. निम्न में से किस वर्ष में आरबीआई अथार्थ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी??*
A- 1857
B- 1935
C- 1945
D- 1952
*B-1935*(रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 के तहत 1 अप्रैल 1935 को इसकी स्थापना की गई थी )👒✔
*Q-53.. भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरुआत की थी??*
A- सर चार्ल्स वुड
B- जॉन विल्सन
C- विलियम जोंस
D- लार्ड मेक हेल
*B-जॉन विल्सन*(भारत में सबसे पहले आयकर 1860 में सर जान विल्सन के द्वारा शुरू किया गया था 1866 में इस कर के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी )👒✔
*Q-54..प्रतिच्छाया बैंकिग क्या है ??*
A- बैंक के कार्यों को बैंक द्वारा आउट सोर्स करना
B- गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय और अन्य गतिविधियों को संपन्न करना
C- घरेलू बैंकों की विदेश में गतिविधियां
D- विदेशी बैंक द्वारा दूसरे देश के अंदर बैंकिंग क्रियाएं और अन्य गतिविधि करना
*B- गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय और अन्य गतिविधियों को संपन्न करना*( एसी वित्तीय कंपनियां जो अपना सारा व्यवसाय बैंकों की तरह करती है के वितीय और उनके कार्य प्रतिच्छाया बैंकिंग कहलाते हैं )👒✔
*Q-55.. निर्धनता का दुश्चक्र की अवधारणा संबंधित है??*
A- कार्ल मार्क्स
B-नर्क्स
C- एडम स्मिथ से
D- इनमें से कोई नहीं
*B-नर्क्स*(1953 में अर्थशास्त्री रैंग्नर नर्क्स ने अपनी पुस्तक प्रॉब्लम ऑफ कैपिटल फॉर्मेशन इन अंडर डेवलप कंट्रीज में निर्धनता का दुष्चक्र की अवधारणा का विस्तार से वर्णन किया और यह मत व्यक्त किया हे कि गरीब देश निर्धनता के दुष्चक्र के कारण गरीब बने हुए हैं )👒✔
*Q-56.. ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित पहले भारतीय कौन थे??*
A- गोपाल कृष्ण गोखले
B- बाल गंगाधर तिलक
C- दादाभाई नौरोजी
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
*C-दादाभाई नौरोजी*( दादाभाई नौरोजी को लोग श्रद्धा से भारत के वयोवृद्ध नेता के नाम से याद करते हैं 1892 में वे पहले भारतीय थे जो उदारवादी दल की ओर से फिंसबरी से ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे )👒✔
*Q-57.. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे/थी??*
A- रमा देवी
B- आर.के.त्रिवेदी
C- एस.एल.शकधर
D- सुकुमार सेन
*D- सुकुमार सेन*(भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे उनका कार्यकाल 21 मार्च 1950 से 19 दिसंबर 1958 तक था )👒✔
*Q-58.. अनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निर्वाचन क्रिया प्रणाली के रूप में सुनिश्चित करती है??*
A- बहुमत के शासन को
B- सरकार में स्थिरता को
C- सामान्य राजनीतिक सोच को
D- अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को
*A-बहुमत के शासन को*( अनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निर्वाचन की एक विशिष्ट प्रणाली है जिस में बहुमत के शासन को मान्यता दी जाती है )👒✔
*Q-59.. उदारीकरण निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक निति घोषित की गई प्रधानमंत्री-??*
A- राजीव गांधी द्वारा
B- विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा
C- नरसिम्हा राव द्वारा
D- अटल बिहारी वाजपेई द्वारा
*C-नरसिम्हा राव द्वारा*( भारत के उदारीकरण निजीकरण और भूमंडलीकरण की शुरुआत नई आर्थिक नीति की घोषणा के साथ हुई नई आर्थिक नीति की घोषणा 24 जुलाई 1991 को हुई थी उस समय देश के प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह थे)👒✔
*Q-60.. भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा चुका है??*
A- दो बार
B- तीन बार
C- चार बार
D- पॉच बार
*B-तीन बार*(भारत में अब तक तीन बार राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा चुका है राष्ट्रपति को तीन प्रकार की आपातकालीन शक्तियां प्राप्त होती है जिसका उल्लेख संविधान के भाग 18 में अनुच्छेद 352 से 360 में है अनुच्छेद 352 में राष्ट्रीय आपातकाल ,अनुच्छेद 356 में राष्ट्रपति शासन (राज्य में आपातकाल) अनुच्छेद 360 में वित्तीय आपातकाल का वर्णन है युद्ध,बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति के कारण भारत या उसके राज्य क्षेत्र के किसी भाग की सुरक्षा खतरे में हो तो राष्ट्रपति अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकता है भारत में दो बार भारत- चीन(26/10/1962से10/1/1966) और भारत-पाक युद्ध(3/12/ 1971से21/3/1977)के समय और तीसरा आपातकाल आंतरिक अशांति के कारण(26/6/1975से21/3/1977) लगाया गया था 👒✔
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
🌞 *क्विज प्रश्नोतरी* *-2438* 🌞
*Ras special- mix*
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
🙇🏻 *परिणाम* 🙇🏻
*Q-1.. "फ्रंटियर गांधी" किसे कहा गया था??*
A- चितरंजन दास
B- अबुल कलाम आजाद
C- खान अब्दुल गफ्फार खान
D- गोपाल कृष्ण गोखले
*C-खान अब्दुल गफ्फार खान को*(फ्रंटियर गांधी (सीमांत गांधी) बादशाह खाँ, फख़-ए-अफगान आदि नामों से जाना जाता है 1930-1947 के दौरान कांग्रेस द्वारा चलाए गए सभी राजनीतिक आंदोलन में इनकी प्रमुख भूमिका रही लगभग 14 वर्ष जेल में बिताए 1987 में भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किए गए )👒✔
*Q-2..भारत में "वन महोत्सव के जन्मदाता"कौन है ??*
A-के.एम.मुन्शी
B-महात्मा गांधी
C-पं.जवाहर लाल नेहरु
D-आचार्य विनोबा भावे
*A-के. एम.मुंशी*(भारत में वन महोत्सव के जन्मदाता के एम मुंशी थे वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई के मध्य में मनाया जाता है राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान नागपुर में है भूदान आंदोलन के प्रवर्तक बिनोवा भावे थे उन्होंने 1951 में भूदान आंदोलन प्रारंभ किया था )👒✔
*Q-3.. गुट निरपेक्ष आंदोलन(NAM) का भारत में सम्मेलन कितनी बार हुआ??*
A-एक बार
B-दो बार
C-तीन बार
D-कभी नहीं
*A-एक बार*(भारत में सातवा गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 1983 में राजीव गांधी के समय हुआ था जिस में 101 सदस्य देशों ने भाग लिया था यह एक मात्र सम्मेलन था जो भारत में हुआ गुटनिरपेक्ष सम्मेलन की शुरुआत सितंबर 1961 से हुई थी 17 वॉ गुटनिरपेक्ष सम्मेलन 13 से 18 सितंबर 2016 को आइलैंड में हुआ था वर्तमान में इस में देशों की संख्या 120 है )👒✔
*Q-4.. भारत में अब तक कितनी बार वित्तीय आपातकाल लगाया जा चुका है??*
A-एक बार
B-दो बार
C-तीन बार
D- कभी नहीं
*D-कभी नहीं*(भारत में एक बार भी वित्तीय आपात लागू नहीं किया गया है जबकि 1991 में अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय संकट देश के सामने आया था और इस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को सोना गिरवी रखना पड़ गया था संविधान के भाग 18 में अनुच्छेद 307 में वित्तीय आपातकाल का उल्लेख किया गया है वित्तीय आपातकाल देश के राष्ट्रपति द्वारा वित्तीय संकट होने पर लगाया जा सकता है 👒✔
*Q-5.. द्वीपो सहित भारत की तटरेखा की लंबाई है??*
A- 15200 किलोमीटर
B- 3316.5 किलोमीटर
C- 7516.5 किलोमीटर
D- 3214 किलोमीटर
*C-7516.5 किलोमीटर*(भारत की केवल तटरेखा की लंबाई 6100 किलोमीटर है जबकि भारत की द्वीपो सहित कुल तट रेखा की लंबाई 751.5 किलोमीटर है भारत की स्थलीय सीमा की लंबाई 15200 किलोमीटर है अथार्थ संपूर्ण भारत की कुल सीमा 22,716.5 किलोमीटर है भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई 3214 किलोमीटर और पूरब से पश्चिम की लंबाई 29 33 किलोमीटर है 👒✔
*Q-6.. सावर ,हथमती, मेरवा और वेतरक नदियां किस नदी की सहायक नदियां हैं??*
A- साबरमती
B- गोदावरी
C- कावेरी
D- तुम भद्रा
*A-साबरमती*(यह सभी नदियां साबरमती की सहायक नदी हैं साबरमती नदी राजस्थान के उदयपुर जिले की अरावली पर्वतमाला से निकलकर खंभात की खाड़ी में गिरती है यह गुजरात की जीवन रेखा कहलाती है )👒✔
*Q-7.. वह अमेरिकी प्रशासन जो भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के साथ थे कौन थे??*
A- विलियम एल शीवर
B-वेब मिलर
C-नेग्ले फारसन
D-लूईस फिशर
*D-लुईस फिशर*(अमेरिकी प्रकाशक लुईस फिशर भारत छोड़ो आंदोलन के समय महात्मा गांधी के साथ थे उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन की घटनाओं को विस्तार पूर्वक प्रकाशित किया था )👒✔
*Q-8.. दांडी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान रघुपति राघव राजा राम के संगीतकार किसको जाना जाता है??*
A- मल्लिकार्जुन मंसूर
B- कृष्ण राव शंकर पंडित
C- दिगंबर विष्णु पलुस्कर
D- ओंकारनाथ ठाकुर
*C- दिगंबर विष्णु पलुस्कर*(दांडी मार्च के दौरान प्रसिद्ध गान रघुपति राघव राजा राम गांधी जी को बहुत अच्छा लगा था गांधीजी के अनुसार यह गीत उन्हें प्रेरणा प्रदान करता है इस गीत को संगीत में दिगंबर विष्णु पलुस्कर ने बद्ध किया था दिगंबर विष्णु पलुस्कर का जन्म 18 अगस्त 1872 को कुरुंदवाड मुंबई में हुआ था दिगंबर विष्णु शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में एक विशिष्ट प्रतिभा के धनी थे जिन्होंने भारतीय संगीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया इन्होने स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में महात्मा गांधी की सभाओं सहित विभिन्न मंचों पर राम धुन गा कर हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को लोकप्रिय बनाया पलुस्कर ने लाहौर में गंधर्व महाविद्यालय की स्थापना कर भारतीय संगीत को एक विशिष्ट स्थान दिया) 👒✔
*Q-9.. किस नदी घाटी में काली मिट्टी की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है??*
A- कृष्णा नदी
B- नर्मदा नदी
C- गोदावरी नदी
D- गंगा नदी
*B- नर्मदा नदी*(नर्मदा नदी घाटी में काली मिट्टी की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है नर्मदा नदी अमर-कंटक से निकलती है यह मार्बल रॉक्स समूह के बीच से बहती है नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध बना हुआ है नर्मदा नदी विभ्रंश घाटी से होकर बहती है )👒✔
*Q-10.. किस उद्योग में भारत की सर्वाधिक महिलाएं कार्यरत है??*
A- जूट उद्योग
B- सूती वस्त्र उद्योग
C-चाय उद्योग
D- रबड़ उद्योग
*C- चाय उद्योग*(भारत की सर्वाधिक महिलाएं चाय उद्योग में कार्यरत हैं जबकि पुरुष सर्वाधिक सूती वस्त्र उद्योग में कार्यरत हैं भारत सरकार का सबसे ज्यादा कर्मचारी रेलवे में कार्यरत है)👒✔
*Q-11.. बैरकपुर छावनी के प्रमुख क्रांतिकारी कौन थे??*
A- तात्या टोपे
B- मंगल पांडे
C- कुंवर सिंह
D- अमरचंद बाटिया
*B-मंगल पाण्डे*( 1857 की क्रांति का विद्रोह सबसे पहले 9 मई को मेरठ से आरंभ हुआ 1857 की क्रांति की प्रथम घटना 29 मार्च 1857 को बैरकपुर में घटी क्रांतिकारी मंगल पांडे मंगल पांडे का जन्म 30 जनवरी 1831 को संयुक्त प्रांत के बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण मजबूरी में अंग्रेजों की फौज में नौकरी करनी पड़ी मंगल पांडे 1849 में 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हुए और मंगल पांडे बैरकपुर की सैनिक छावनी में 34वीं बंगाल नेटिव इन्फेंट्री की पैदल सेना में एक सिपाही थे 29 मार्च 1857 को मंगल पांडे ने गाय और सूअर की चर्बी से तैयार कारतूसों के प्रयोग से इंकार कर दिया और अपने उच्च अधिकारी की हत्या कर दी थी अंग्रेजी शासन ने 8 अप्रैल 1857 को मंगल पांडे और ईश्वर पांडे को फांसी की सजा दे दी इन सैनिकों की मौत की खबर से इस मित्रों ने भयंकर रुप ले लिया था राजस्थान का मंगल पांडे कल आने वाला पहला शहीद अमर चन्द बाटिया है) 👒✔
*Q-12.. मई में मालावार तट पर होने वाली वर्षा क्या कहलाती है??*
A- फूलों की बौछार
B- आम्र वर्षा
C- तूफानी वर्षा
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
*C-तूफानी वर्षा*(मई मैं मालाबार तट पर होने वाली वर्षा तूफानी वर्षा कहलाती है बिहार और बंगाल में मार्च और अप्रैल में होने वाली वर्षा आम्र वर्षा कहलाती है ग्रीष्मकाल में आने वाले तूफानों को पश्चिम बंगाल में काल वैशाखी के नाम से जाना जाता है )👒✔
*Q-13.. भारत का सबसे बड़ा कृषि फार्म कहां है??*
A- जैतसर
B- मुंबई
C- सूरतगढ़
D- पुणे
*C- सूरतगढ़*(एशिया का सबसे बड़ा यांत्रिक कृषि फार्म सूरतगढ़ है जिसकी स्थापना 15 अगस्त 1956 को हुई जो भारत का सबसे बड़ा यांत्रिक कृषि फार्म सूरतगढ़ गंगानगर में स्थित है गंगानगर को राजस्थान का अन्न का कटोरा भी कहते हैं 👒✔
*Q-14.. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी कौन सी है??*
A- दामोदर
B- कावेरी
C- कृष्णा
D- गोदावरी
*D- गोदावरी*(प्रायद्वीपीय भारत की सबसे बड़ी नदी गोदावरी है इसीलिए इसे दक्षिण भारत की गंगा कहते हैं जबकि दक्षिण की गंगा कावेरी नदी कहलाती है प्रायद्वीपीय भाग गोंडवानालैंड का बना हुआ है जो बहुत पुराना भाग है और दक्षिण भारत तीन और पानी से घिरा होने के कारण प्रायद्वीपीय कहलाता है )👒✔
*Q-15.. विश्व में सबसे प्राचीनतम भूखंड किस महाद्वीप का है??*
A- एशिया
B- अफ्रीका
C- यूरोप
D- दक्षिण अमेरिका
*B- अफ्रीका*(अफ्रीका विश्व का सबसे प्राचीनतम भूखंड है क्योंकि यह गोंडवानालैंड का एक हिस्सा है यह संसार का क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से दूसरा बड़ा महाद्वीप है इसे अंध महाद्वीप भी कहते हैं )👒✔
*Q-16.. भविष्य का भंडार गृह किस महाद्वीप को कहा गया है??*
A- यूरोप
B- उत्तरी अमेरिका
C- दक्षिणी अमेरिका
D- अफ्रीका
*D- अफ्रीका*(विकास की अधिक संभावना होने के कारण अफ्रीका महाद्वीप को भविष्य का भंडार ग्रह कहा जाता है इस महाद्वीप की खोज यूरोपवासी डेविस लिविंग्स्टन और हेनरी स्टैनले ने की थी अफ्रीका में सर्वाधिक जैव विविधता पाई जाती है) 👒✔
*Q-17.. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है??*
A- 5 वर्ष
B- 7 वर्ष
C- 9 वर्ष
D- 11 वर्ष
*C-9वर्ष*(अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय शान्ति भवन हेग नीदरलैंड में है 15 न्यायाधीश होते हैं उनका कार्यकाल 9 वर्ष का होता है 5 न्यायाधीश हर तीसरे वर्ष सेवानिवृत्त होते हैं )👒✔
*Q-18.. क्रिसमस के बच्चे की धारा कौन सी जलधारा कहलाती है??*
A- क्यूराइल
B- अल नीनो
C- लानिनो
D- क्यूरोशियो
*B-अलनिनो*( अलनिनो गर्म जलधारा को क्रिसमस के बच्चे की धारा के नाम से जानते हैं यह प्रशांत महासागर की जलधारा है यह पेरू तट के सहारे बहती है जो यहां तापमान में वृद्धि करती है और वर्षा में सहायक है इसी धारा के आने के कारण पेरू तट की मछलियां मर जाती हैं किस धारा से विश्व व्यापी मौसमी प्रभाव पड़ता है )👒✔
*Q-19.. किस महाद्वीप में ज्वालामुखी का सर्वथा अभाव पाया जाता है??*
A- ऑस्ट्रेलिया
B- अंटार्कटिका
C- अफ्रीका
D- यूरोप
*A- ऑस्ट्रेलिया*(1770 में अंग्रेज नाविक जेम्स क्रुक ने आस्ट्रेलिया की खोज की थी आस्ट्रेलिया संसार का सबसे छोटा महाद्वीप है विश्व का एकमात्र देश आस्ट्रेलिया ऐसा है जो पूरे महाद्वीप में फैला हुआ है इस महाद्वीप के मध्य से मकर रेखा गुजरती है इस महाद्वीप की द्वीप के चारों ओर पानी होने के कारण इसे द्वीपीय महाद्वीप भी कहते हैं आस्ट्रेलिया महाद्वीप को प्यासी भूमि का देश कंगारुओं का देश,ओशिनिया महाद्वीप, द्वीपीय महाद्वीप आदि नामों से जाना जाता है )👒✔
*Q-20.. कोलंबस का भारत किसे कहा जाता है??*
A- उत्तरी अमेरिका
B- दक्षिणी अमेरिका
C- भारत
D- एशिया
*B- दक्षिणी अमेरिका*( इस महाद्वीप को कोलंबस का भारत के अलावा पक्षियों का महाद्वीप ,चिड़ियों का महाद्वीप, निर्धन निवासियों का धनी महाद्वीप, आदि नामों से जाना जाता है यह महाद्वीप क्षेत्रफल की दृष्टि से चौथा बड़ा महाद्वीप है और जनसंख्या की दृष्टि से पांचवा बड़ा महाद्वीप है )👒✔
*Q-21..अलनिनो और लानिनो किस महासागर की धाराएं हैं??*
A- प्रशांत महासागर
B- हिंद महासागर
C- अटलांटिक महासागर
D- आर्कटिक महासागर
*A- प्रशांत महासागर*(अल
निनो और लानिनो दोनों ही प्रशांत महासागर की धाराएं हैं लानिनो ठंडी धारा हे जबकि अलनीनो गर्म जलधारा है यह दोनों ही पैरू के अपतट पर प्रवाहित होती है )👒✔
*Q-22.. ऑस्ट्रेलिया के बड़े-बड़े पशु फार्मों को क्या कहा जाता है??*
A-मैंच
B-रैंच
C-टैंच
D-बैंच
*B-रैंच*(ऑस्ट्रेलिया के बड़े पशु फार्मों को रैंच कहा जाता है और घास के मैदान डाउंस कहलाते हैं ऑस्ट्रेलिया में प्रतिव्यक्ति कृषि भूमि संसार में सबसे ज्यादा है यहां की मेरिनो भेड़ प्रसिद्ध है )👒✔
*Q-23.. निम्न में से कौन सी रेखाएं उत्तर से दक्षिण खींची जाती है??*
A- देशांतर
B- अक्षांश
C- तापमान
D- समोच्य
*A- देशांतर*(देशांतर रेखाएं उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाती है इन की कुल संख्या 360 है उनका महत्व किसी जगह का समय ज्ञात करने में सहायक होती है सूर्य की किरणों को एक देशांतर से दूसरे देशांतर को पार करने में 4 मिनट का समय लगता है 👒✔
*Q-24.. विश्व की सबसे बड़ी अपवाह द्रोणी कौन सी नदी की है??*
A- अमेजन नदी
B- नील नदी
C- गंगा नदी
D- ब्रम्हपुत्र नदी
*B-नील नदी*(विश्व में सबसे बड़ी अपवाह द्रोणी नील नदी का है जबकि अपवाह की दृष्टि से सबसे बड़ी नदी अमेजन नदी है भारत की सबसे लंबी नदी ब्रह्मपुत्र है लेकिन पूर्णतया अपवाह की दृष्टि से गंगा नदी बड़ी है )👒✔
*Q-25.. बजट2017-18 में प्रस्तावित खनिज महत्व कि कौन सी सड़क है जिसका विकास किया जाना है??*
A- आमेट केलवा
B- सरदारगढ़ आमेट
C- टोडारायसिंह -बोटून्डा
D- उपरोक्त सभी
*D-उपरोक्त सभी*(वर्तमान 2017-18 बजट में खनिज महत्व की 26 सड़कों का निर्माण किया जाने का प्रस्ताव है आमेट- केलवा 18 किलोमीटर, सरदारगढ़-आमेट 40 किलोमीटर ,टोडारायसिंह- बोटुंडा 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है )👒✔
*Q-26.. धोलपुर लिफ्ट परियोजना की लंबित Clearance प्राप्त हो कार्य पूर्ण होने के पश्चात कुल कितने हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी??*
A- 25000 हेक्टेयर
B- 34000 हेक्टेयर
C- 45000 हेक्टेयर
D- 54500 हेक्टेयर
*B-34000हेक्टेयर*(धौलपुर लिफ्ट परियोजना के पूर्ण हो जाने पर इस से धौलपुर के 114 और राजाखेड़ा के 62 कुल 176 गांव के 34000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी 2017-18 के बजट में इस परियोजना के लिए 800 करोड रुपए खर्च करने का प्रावधान है )👒✔
*Q-27.. अलवर मंदिर के नाम से विख्यात शिव मंदिर जिसके जीर्णोद्वार और मरम्मत कार्य के लिए 1 करोड़ रूपए 2017-18 बजट में प्रस्तावित है निम्न में से कहां पर स्थित है??*
A-मथुरा
B-अलवर
C-बनारस
D-बापी
*C-बनारस*(बनारस (उत्तर प्रदेश) में गंगा किनारे मणिकर्णिका घाट के पास महादेव मंदिर और कुंड स्थित है जिसे वहां अलवर मंदिर के नाम से जाना जाता है )👒✔
*Q-28.. श्री राधा माधव मंदिर जिसकी स्थापना का शताब्दी वर्ष मई 2017 में धूमधाम से मनाया गया है कहां स्थित है??*
A- वृंदावन
B- मथुरा
C- जयपुर
D- कामवन
*A-वृंदावन*(उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री राधा माधव जी मंदिर जो जयपुर मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हे का स्थापना शताब्दी समारोह मई 2017 में मनाया गया इस उपलक्ष में मंदिर के सौंदर्यीकरण प्रकाश व्यवस्था इत्यादि के लिए 50लाख रुपए की घोषणा बजट में की गई 👒✔
*Q-29.. मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का शुभारंभ राजस्थान के किस स्थान से किया गया है??*
A- झालावाड
B- बांसवाड़ा
C- जयपुर
D- उदयपुर
*A- झालावाड*(मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ 6 जनवरी 2017को झालावाड की पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत कवरपुरा मण्डवालान में राज्य जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष श्री कृष्ण पाटीदार संसदीय सचिव नरेंद्र नगर जिला प्रमुख टीना कुमारी जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा किया गया योजना लागू की जा रही है खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है इस योजना से ग्राम पंचायत के करीब 30 लोगों को नसीहत रोजगार प्राप्त होगा बल्कि कचरा प्रबंधन से ग्राम पंचायत को वार्षिक आय भी प्राप्त होगी)👒✔
*Q-30.. झांसी की रानी अग्निगर्भ जंगल के दावेदार 1084 की मां नामक रचना का रचनाकार कौन था जिनका निधन 90 वर्ष की उम्र में 28 जुलाई 2016 को हो गया??*
A- मुणालिनी साराभाई
B- मुबारक बेगम
C- शुभ्रा मुखर्जी
D- महाश्वेता देवी
*D- महाश्वेता देवी*(महाश्वेता देवी बंगाल की जानी-मानी बांग्ला साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता थे उनकी कहानियों पर 1986 में संघर्ष 1993 में रुदाली और 1998 में हजार चौरासी की मां नामक प्रसिद्ध फिल्मों का निर्माण हुआ महाश्वेता देवी को पद्म विभूषण ज्ञानपीठ पुरस्कार साहित्य अकादमी पुरस्कार और रमन मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त हो चुके थे 👒✔
*Q-31.. अल्तमस कबीर का संबंध किस क्षेत्र से रहा है??*
A- खेल-जगत
B- न्यायविद
C- साहित्यकार
D- राजनीतिज्ञ
*B- न्यायविद*(भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अल्तमस कबीर का 68 वर्ष की उम्र में 19 फरवरी 2017 को कोलकाता में निधन हो गया अल्तमस कबीर का जन्म 1948 में कलकत्ता की फरीदपुर में एक मुस्लिम बंगाली परिवार में हुआ था अल्तमस कबीर उच्चतम न्यायालय के 39 वें मुख्य न्यायाधीश 29 दिसंबर 2012 से जुलाई 2013 तक रहे उनके फैसलों में दुष्कर्म केस में नाबालिग की उम्र घटाना और मेडिकल कोर्स के लिए नीट लागू करना रहे हैं 👒✔
*Q-32.. एस्ट्रोसैट क्या है??*
A- मौसम उपग्रह
B- दूरबीन
C- चंद्रयान
D- अंतरिक्ष वेधशाला
*D- अंतरिक्ष वेधशाला*(श्रु द्वारा 28 सितंबर 2015 को पी एस एल वी-सी 30 उपग्रह प्रक्षेपण यान द्वारा भारत की पहली अंतरिक्ष वेधशाला एस्ट्रोसैट स्थापित की गई इसका प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से किया गया ,इससे भारत चौथा देश बन गया इससे पहले अमेरिका जापान और रूस ने वेधशाला स्थापित की है 👒✔
*Q-33.. चर्चा में रहा मर्स क्या है ??*
A- एक औषधि
B- रोग
C- स्थान
D- उपग्रह
*B-रोग*(दक्षिण कोरिया में मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम वायरस से देश के लोगों की मौत होने के कारण दहशत फैल गई, मर्स एक कोरोना वायरस है इस में बुखार निमोनिया और खराब किडनी के लक्षण पाए गए हैं )👒✔
*Q-34.. निम्न में से कौन सा एक आर्थिक वृद्धि का परिचायक है??*
A- वर्ष के दौरान स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
B- वास्तविक प्रति व्यक्ति आय में सुस्थिर समृद्धि
C- किसी अवधि में चालू कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि
D- जनसंख्या में वृद्धि के साथ राष्ट्रीय आय में वृद्धि
*B- स्वास्तिक प्रति व्यक्ति आय मे सुस्थिर समृद्धि*(आर्थिक विकास सामाजिक सांस्कृतिक आर्थिक गुणात्मक और परिणात्मक सभी परिवर्तनों से संबंधित है आर्थिक विकास व्यक्तिनिष्ठ है आर्थिक विकास तभी कहां जाएगा जब जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो आर्थिक विकास के माप में अनेक चर जैसे आर्थिक राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं के स्वरुप में परिवर्तन शिक्षा और साक्षरता दर जीवन प्रत्याशा पोषण का स्तर स्वास्थ्य सेवाएं प्रति व्यक्ति उपभोग वस्तुएं इत्यादि शामिल है )👒✔
*Q-35.. निम्न में से कौन सी समिति भारत में घरेलू तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने के तरीके सुझाने से संबंधित है??*
A- सुरेश तेंदुलकर समिति
B- एस पी गुप्ता समिति
C- लकड़वाला समिति
D- विजय केलकर समिति
*D- विजय केलकर समिति*(घरेलू तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने के तरीके सुझाने के लिए 13 मई 2013 को विजय केलकर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई समिति को 2030 तक विदेशी ऊर्जा पर भारत की निर्भरता घटाने और 6 महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का काम सौंपा गया था )👒✔
*Q-36.. भारत के औपनिवेशिक काम में अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत किस क्षेत्र से संबंधित था??*
A- रेल
B- शिक्षा
C- सिंचाई
D- गरीबी हटाओ
*B- शिक्षा*(औपनिवेशिक युग में ब्रिटिश सरकार ने महसूस किया कि प्रत्येक भारतीय वर्क तक शिक्षा को नहीं पहुंचाया जा सकता है इसीलिए उन्होंने शिक्षा के प्रसार का अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत लागू किया
*अधोमुखी निस्यंदन सिद्धांत*-- ब्रिटिश सरकार की शिक्षा से संबंधित नीति जिसके अंतर्गत दो बातें का निर्णय किया जाता था शिक्षा किस वर्ग को दी जाए और शिक्षा किस प्रकार की दी जाए इस नीति में उच्च वर्ग को शिक्षित करने का निर्णय लिया गया )👒✔
*Q-37.. अंग्रेजी वर्णमाला में ऐसे कितने अक्षर होंगे जिन्हें दर्पण में देखने पर समान दिखाई देते हैं??*
A-9
B-10
C-11
D-12
*C-11*(A,H,I,M,O,T,U,V,W,Xऔर Yअक्षर को दर्पण में देखने पर समान दिखाई देते हैं )👒✔
*Q-38.. 3 से विभाज्य संख्याओं के अलावा 1 से 99 की गणना में 5 का अंक कितनी बार आएगा??*
A-19
B-20
C-14
D-13
*C-14*(एक से 99 में तक की घटना में 5 अंक निम्न संख्याओं में आता है -5,15,25,35,45,50,51,52,53,54,55,56,57,58,59,65 75,85,95---अतः एक से 99 तक की गणना में पांच कांत 20 बार आता है इन संख्याओं में से 3 से विभाजित होने वाली संख्या अच्छे हैं जो कि 15 ,45, 51,54,57,75 है जिनमें 5 का अंक 6 बार आ रहा है अतः कुल अंक =20-6=14👒✔
*Q-39.. यदि GOOD को किसी सांकेतिक भाषा मेंHQRH लिखा जाता है तो उसे सांकेतिक भाषा में DRFAM किस प्रकार लिखा जाएगा??*
A-ESFBN
B-ETIER
C-ETHPQ
D-ESHDR
*B-ETIER*(इसका सही उत्तर ETIER है G+1,O+2,O+3,D+4अथार्थ इन अक्षरों में क्रम से जोड़ने पर HQRH प्राप्त होता है उसी प्रकारDRFAM के प्रत्येक अक्षर में क्रमशः +1,+2,+3,+4,+5 जोड़ने परETIER प्राप्त होता है 👒✔
*Q-40.. किस देश की राजनीतिक नेतृत्व को प्रिंसलिंग नाम से जाना जाता है??*
A- चीन
B- थाईलैंड
C- जापान
D- बेल्जियम
*A- चीन*(चीन के राजनीतिक नेतृत्व को प्रिंस लिंग या क्राउन प्रिंस पार्टी के नाम से जाना जाता है )👒✔
*Q-41.. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है??*
A- मॉडम एक सॉफ्टवेयर होता है
B- मॉडेम वोल्टेज का स्थायीकरण करता है
C- मॉडम प्रचालन तंत्र होता है
D- मोडम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में और डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है
*D- मॉडम एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में तथा डिजिटल सिग्नल को एनालॉग सिग्नल में बदलता है*(मॉडेम Modulator Demodulator का संक्षिप्त रूप है मॉडल एक विद्युत यंत्र है जो बाहरी एनालॉग संकेत को डिजिटल संकेत में और आंतरिक डिजिटल संकेत को एनालॉग संकेत में बदलने का काम करता है मोडेम डेटा को पल्स में परिवर्तित करता है और उन्हें टेलीफोन लाइन पर संप्रेषित करता है यह कंप्यूटर को बाहरी सूचना और दूरसंचार उपकरण से जोड़ता है टेलीफोन लाइन पर एनालॉग सिग्नल भेजा जा सकता है जबकि कंप्यूटर डिजिटल सिग्नल देता है अतः इन दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए मोडेम की आवश्यकता होती है )👒✔
*Q-42..सीलेरोन,पेन्टीयम और कोर क्रम प्रारूप है ??*
A- कंप्यूटर रेम के
B-कंप्यूटर प्रोसेसर के
C-कंप्यूटर माइक्रोचिप के
D-उपरोक्त सभी के
*B-कंप्यूटर प्रोसेसर के*(एक प्रोसेसर में जितने अधिक बिट होगे उनके कार्य करने की क्षमता एवं सटीकता उतनी ही प्रभावशाली होगी,32-बिट प्रोसेसर 32-बिट एवं उससे कम क्षमता तक के ऑपरेटिंग सिस्टम एवं एप्लिकेशन पर ही कार्य कर सकता है 32 बिट प्रोसेसर 64 बिट क्षमता के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन पर कार्य नहीं कर सकता जबकि 64 बिट प्रोसेसर 32 बिट और उसे कम क्षमता तक के ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन पर कार्य कर सकता है )👒✔
*Q-43.. भारत में अंतरिक्ष युग में प्रवेश किया??*
A- भास्कर प्रथम के प्रक्षेपण से
B- आर्यभट्ट के प्रक्षेपण से
C- एप्पल के प्रक्षेपण में
D- अग्नि के प्रक्षेपण से
*B- आर्यभट्ट के प्रक्षेपण से*(स्वदेशी तकनीक से निर्मित प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट को 19 अप्रैल 1975 को पूर्व सोवियत संघ के बैकानूर अंतरिक्ष केंद्र से इंटर कॉस्मॉस प्रक्षेपण यान द्वारा पृथ्वी के निकट वृतीय कक्षा में 594कि.मी.ऊँचाई पर सफलतापूर्वक स्थापित किया गया इसके साथ ही भारत अन्तरिक्ष युग मे प्रवेश कर गया 👒✔
*Q-44.. निम्न में से कौन सा जैवक्रमणीय नहीं है??*
A-साबुन
B-ऊन
C-रेशम
D-LAB अपमार्जक
*A- साबुन*(जैव अवक्रमण उन पदार्थों को कहा जाता है जो जीवो द्वारा उत्पादित ना किया जा सके !रेशम ऊन, LAB अपमार्जक जीव द्वारा उत्पादित और निर्मित किए जाते हैं साबुन जीवो द्वारा उत्पादित नहीं किया जा सकता है )👒✔
*Q-45.. निम्न में से परजीवी पौधे की पहचान करें??*
A-घटवर्णी
B-आकाशबेल
C-ब्लेडरवर्ट
D-सूरजमुखी
*B- आकाश बेल*(परजीवी वो पौधे होते हैं जो दूसरे जीवित पौधों पर भोज्य पदार्थ और अवलंबन के लिए आश्रित रहते हैं इनमें भोज्य पदार्थों के अवशोषण हेतु जड़े होती हैं जैसे अमरबेल )👒✔
*Q-46.. भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है??*
A- विटामिन में
B- कार्बोहाइड्रेट्स में
C- वसा में
D- प्रोटीन में
*C-वसा में*(वसा में प्रति यूनिट केलोरी की मात्रा सर्वाधिक होती है 1 ग्राम वसा से 1 केलोरी ऊर्जा प्राप्त होती है वसा घी ,तेल ,दूध ,मछली, दही ,पनीर आदि में पाई जाती है )👒✔
*Q-47.. जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण व पद्धति के अध्ययन के इस ज्ञान को मशीनी जगत में उपयोग करने को क्या कहते हैं??*
A- बायोनिक्स
B-बायोनोमिक्स
C-बायोनोमी
D-बायोमीट्री
*A-बायोनिक्स*(बायोनिक्स के अंतर्गत मशीनी जगत और जैविक जगत में होने वाले कार्य, गुण और पद्धति का अध्ययन किया जाता है )👒✔
*Q-48.. यदि आपEIOB इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज से जुड़े टेलीफोन की STD बंद करना चाहे तो कौन सा कोड इस्तेमाल होगा ??*
A-124,ABCD,1
B-124,ABCD,2
C-124,ABCD,3
D-124,ABCD,0
*C-124,ABCD,3*(124,ABCD,3से EIOB इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज से जुड़े टेलीफोन की STD बंद की जा सकती है )👒✔
*Q-49.. योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है??*
A- कृषि
B- रक्षा
C- चयनित आधारभूत उद्योग
D- लोहा और इस्पात उद्योग
*D- लोहा और इस्पात उद्योग*(कोर सेक्टर का तात्पर्य रेलवे ,दूरसंचार, आणविक शक्ति, प्रतिरक्षा, लोहा और इस्पात, सड़क निर्माण ,विद्युत आदि जैसे आधारभूत क्षेत्रों से है )👒✔
*Q-50.. निम्न में से एक किस के पुनरावलोकन हेतु गोपीनाथ मुंडे समिति की नियुक्ति की गई थी ??*
A- वेतन आयोग
B- निर्वाचन सुधार
C- नर्मदा परियोजना
D- एनरॉन परियोजना
*D- एनरॉन परियोजना*( एनरॉन अमेरिका की एक विद्युत परियोजना है जो महाराष्ट्र के डाभोल जनपद में स्थापित है गोपीनाथ मुंडे समिति का गठन एनरॉन कंपनी और महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड के मध्य बिजली की दरों और बकाये की राशि को अदा करने के लिए हुए विवाद का समाधान खोजने के लिए किया गया था )👒✔
*Q-51.. योजना अवकाश की अवधि का संबंध है??*
A-1965-68ई.से
B-1966-69ई.से
C-1967-70ई.से
D-1978-80ई.से
*B-1966-69ई.से*(वर्ष 1961-1966तक तृतीय पंचवर्षीय योजना की समाप्ति के बाद चतुर्थ पंचवर्षीय योजना 1969 से प्रारंभ की जा सकती है जिसका प्रमुख कारण भारत पाक युद्ध राजनीतिक अस्थिरता और लगातार 3 वर्षों तक पड़ने वाले सूखे थे इस प्रकार वर्ष 1966 से वर्ष 1969 तक की अवधि को योजना अवकाश की अवधि कहा जाता है 👒✔
*Q-52.. निम्न में से किस वर्ष में आरबीआई अथार्थ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई थी??*
A- 1857
B- 1935
C- 1945
D- 1952
*B-1935*(रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट 1934 के तहत 1 अप्रैल 1935 को इसकी स्थापना की गई थी )👒✔
*Q-53.. भारत में किसने आमदनी पर कर की शुरुआत की थी??*
A- सर चार्ल्स वुड
B- जॉन विल्सन
C- विलियम जोंस
D- लार्ड मेक हेल
*B-जॉन विल्सन*(भारत में सबसे पहले आयकर 1860 में सर जान विल्सन के द्वारा शुरू किया गया था 1866 में इस कर के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी )👒✔
*Q-54..प्रतिच्छाया बैंकिग क्या है ??*
A- बैंक के कार्यों को बैंक द्वारा आउट सोर्स करना
B- गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय और अन्य गतिविधियों को संपन्न करना
C- घरेलू बैंकों की विदेश में गतिविधियां
D- विदेशी बैंक द्वारा दूसरे देश के अंदर बैंकिंग क्रियाएं और अन्य गतिविधि करना
*B- गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा वित्तीय और अन्य गतिविधियों को संपन्न करना*( एसी वित्तीय कंपनियां जो अपना सारा व्यवसाय बैंकों की तरह करती है के वितीय और उनके कार्य प्रतिच्छाया बैंकिंग कहलाते हैं )👒✔
*Q-55.. निर्धनता का दुश्चक्र की अवधारणा संबंधित है??*
A- कार्ल मार्क्स
B-नर्क्स
C- एडम स्मिथ से
D- इनमें से कोई नहीं
*B-नर्क्स*(1953 में अर्थशास्त्री रैंग्नर नर्क्स ने अपनी पुस्तक प्रॉब्लम ऑफ कैपिटल फॉर्मेशन इन अंडर डेवलप कंट्रीज में निर्धनता का दुष्चक्र की अवधारणा का विस्तार से वर्णन किया और यह मत व्यक्त किया हे कि गरीब देश निर्धनता के दुष्चक्र के कारण गरीब बने हुए हैं )👒✔
*Q-56.. ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित पहले भारतीय कौन थे??*
A- गोपाल कृष्ण गोखले
B- बाल गंगाधर तिलक
C- दादाभाई नौरोजी
D- उपरोक्त में से कोई नहीं
*C-दादाभाई नौरोजी*( दादाभाई नौरोजी को लोग श्रद्धा से भारत के वयोवृद्ध नेता के नाम से याद करते हैं 1892 में वे पहले भारतीय थे जो उदारवादी दल की ओर से फिंसबरी से ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे )👒✔
*Q-57.. भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे/थी??*
A- रमा देवी
B- आर.के.त्रिवेदी
C- एस.एल.शकधर
D- सुकुमार सेन
*D- सुकुमार सेन*(भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे उनका कार्यकाल 21 मार्च 1950 से 19 दिसंबर 1958 तक था )👒✔
*Q-58.. अनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निर्वाचन क्रिया प्रणाली के रूप में सुनिश्चित करती है??*
A- बहुमत के शासन को
B- सरकार में स्थिरता को
C- सामान्य राजनीतिक सोच को
D- अल्पसंख्यकों के प्रतिनिधित्व को
*A-बहुमत के शासन को*( अनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था निर्वाचन की एक विशिष्ट प्रणाली है जिस में बहुमत के शासन को मान्यता दी जाती है )👒✔
*Q-59.. उदारीकरण निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक निति घोषित की गई प्रधानमंत्री-??*
A- राजीव गांधी द्वारा
B- विश्वनाथ प्रताप सिंह द्वारा
C- नरसिम्हा राव द्वारा
D- अटल बिहारी वाजपेई द्वारा
*C-नरसिम्हा राव द्वारा*( भारत के उदारीकरण निजीकरण और भूमंडलीकरण की शुरुआत नई आर्थिक नीति की घोषणा के साथ हुई नई आर्थिक नीति की घोषणा 24 जुलाई 1991 को हुई थी उस समय देश के प्रधानमंत्री पीवी नरसिंहा राव और वित्त मंत्री मनमोहन सिंह थे)👒✔
*Q-60.. भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा चुका है??*
A- दो बार
B- तीन बार
C- चार बार
D- पॉच बार
*B-तीन बार*(भारत में अब तक तीन बार राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जा चुका है राष्ट्रपति को तीन प्रकार की आपातकालीन शक्तियां प्राप्त होती है जिसका उल्लेख संविधान के भाग 18 में अनुच्छेद 352 से 360 में है अनुच्छेद 352 में राष्ट्रीय आपातकाल ,अनुच्छेद 356 में राष्ट्रपति शासन (राज्य में आपातकाल) अनुच्छेद 360 में वित्तीय आपातकाल का वर्णन है युद्ध,बाह्य आक्रमण और आंतरिक अशांति के कारण भारत या उसके राज्य क्षेत्र के किसी भाग की सुरक्षा खतरे में हो तो राष्ट्रपति अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकता है भारत में दो बार भारत- चीन(26/10/1962से10/1/1966) और भारत-पाक युद्ध(3/12/ 1971से21/3/1977)के समय और तीसरा आपातकाल आंतरिक अशांति के कारण(26/6/1975से21/3/1977) लगाया गया था 👒✔
ConversionConversion EmoticonEmoticon