CATEGORY

COMPUTER AWARENESS 2

.366 : पर्सनल कंप्यूटरों को आपस में जोड़कर क्या बनाया जाता हैं ?

(i).नेटवर्क
(ii). सुपर कम्प्यूटर
(iii). सर्वर
(iv). एंटरप्राइज
Ans.नेटवर्क

Q.367 : ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं ?

(i). विधिक नाम और फोन नंबर
(ii). प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
(iii). प्रयोक्ता का नाम और गली का नाम
(iv). इनीशियल और पासवर्ड
Ans. प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर

Q.368 : वेबसाइट एड्रैस विशिष्ट रूप से क्या विनिर्दिष्ट करता हैं ?

(i).स्टोरेज
(ii).वेबसाइट
(iii). हार्ड - डिस्क
(iv). वेब ब्राउजर
Ans.वेबसाइट

Q.369 : वेबसाइट में "होम" पेज का क्या अर्थ हैं ?

(i). अंतिम पेज
(ii). प्रथम पेज
(iii).सबसे हाल का पेज
(iv). सबसे अच्छा पेज
Ans. प्रथम पेज

Q.370 : इंटरनेट रिसोर्सों की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर निम्न में से किसका प्रयोग करता हैं ?

(i). लिंकर
(ii). प्रोटोकॉल
(iii).URL
(iv).केबल
Ans.URL

Q.371 : निम्न में से कौन-सा शब्द इंटरनेट से संबन्धित नहीं हैं ?

(i). लिंक
(ii). की बोर्ड
(iii).सर्च इंजन
(iv). ब्राउजर
Ans. की बोर्ड

Q.372 : शिक्षा संस्थान सामान्यतया अपने डोमेन नाम में निम्न का प्रयोग करेगा ? .

(i)..edu
(ii)..org
(iii). .com
(iv). .inst
Ans..edu

Q.373 : उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती हैं और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती हैं ?

(i). अटैचमेंट
(ii). एपैंडेज
(iii). आर्टीकल
(iv). एनेक्शर
Ans. अटैचमेंट

Q.374 : निम्न में से कौन-सा ई-मेल से संबंधित शब्द नहीं हैं ?

(i). इनबॉक्स
(ii). सेंडर
(iii). पावर पाइंट
(iv). रिसीवर
Ans. पावर पाइंट

Q.375 : आप इंटरनेट से निम्न मे से क्या-क्या कर सकते हैं ?

(i). वेब पेज देख सकते है
(ii). इलेक्ट्रॉनिक्स मेल भेज सकते हैं
(iii). पूरे विश्व में सर्वर से जुड़ जाते हैं
(iv). उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी

Q.376 : निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं हैं ?

(i).सर्च इंजन
(ii). प्रिंटर
(iii).ब्राउजर
(iv). लिंक
Ans. प्रिंटर

Q.377 : मॉडेम किसके जुड़ा होता हैं ?

(i). मदर बोर्ड
(ii). प्रिंटर
(iii). प्रोसैसर
(iv).फोन लाइन
Ans.फोन लाइन

Q.378 : ई-मेल अकाउंट में एक स्टोरेज एरिया होता हैं जिसे अकसर क्या कहते हैं ?

(i).अटचमेंट
(ii). मेल-बॉक्स
(iii). हाइपरलिंक
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans. मेल-बॉक्स

Q.379 : अधिकांश वेब साइट में मेन पेज कौन-सा होता हैं जो शेष वेब साइट पेजेज के डोर वे का काम करता हैं |

(i).होम पेज
(ii). ब्राउजर
(iii). URL
(iv). सर्च इंजन
Ans.होम पेज

Q.380 : ब्राउजर क्या करता हैं ?

(i). सामग्री को वास्तव में ही तेजी से पढ़ता हैं
(ii). यह वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेयर हैं
(iii). पुस्तकालय में पत्रिकाओं और किताबों में ढ़ूंढ़्ता हैं
(iv). आपका समय बर्बाद करता हैं
Ans. यह वेब पेज देखने के लिए प्रयुक्त एक सॉफ्टवेयर हैं

Q.381 : ई-मेल भेजना किसके समान हैं ?

(i). तस्वीर बनाना
(ii). पैकेज भेजना
(iii).पत्र लिखना
(iv).फोन पर बात करना
Ans.पत्र लिखना

Q.382 : ई-मेल पते के दो भाग कौन से हैं ?

(i). विधिक नाम और नंबर
(ii). यूजर नाम और गली का नाम
(iii). यूजर नाम और डोमेन नाम
(iv). इनीशियल और पासवर्ड
Ans. यूजर नाम और डोमेन नाम

Q.383 : निम्न में से कौन-सा सत्य नहीं हैं ?

(i). चैटिंग ई-मेल के समान हैं
(ii). चैंटिंग में बहुत से लोग शामिल हो सकते हैं
(iii). चैटिंग केवल एक व्यक्ति के साथ की जा सकती हैं
(iv). चैटिंग इलेक्ट्रॉनिक संवाद हैं
Ans. चैटिंग केवल एक व्यक्ति के साथ की जा सकती हैं

Q.384 : उनकी पहचान/आयडेटीटी को गलत दिखलाने / झूठलाने के जरिये व्यक्तियों द्वारा किसके माध्यम से, ताकि आपसे गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा सके |

(i). फिशिंग स्कॉन्स
(ii). कम्प्यूटर वायरस्पेस
(iii). स्पायवेअर स्कैम्स
(iv). फिशिंग ट्रिप्स
Ans. फिशिंग स्कॉन्स

Q.385 : चार्ल्स बैबेज को किसका जन्मदाता कहां जाता हैं ?

(i). एबैकस
(ii).कम्प्यूटर
(iii). कैलकुलेटर
(iv). किसी का भी नहीं
Ans.कम्प्यूटर

Q.386 : पास्कल कैलकुलेटर ( pascal calculator ) का निर्माण सन् 1645 में गणितज्ञ ब्लेज पास्कल (blaise pascal ) ने किया वह किस देश के निवासी थे ?

(i). फ्रांस
(ii).जापान
(iii).भारत
(iv). अमेरिका
Ans. फ्रांस

Q.387 : एबैकस का आविष्कार किस देश में हुआ था ?

(i). जापान
(ii). अमेरिका
(iii). चीन
(iv). ब्रिटेन
Ans. चीन

Q.388 : प्राचीन समय में गणना करने के लिए किस उपक्रम का प्रयोग किया जाता था ?

(i). केलकुलेटर
(ii). एबैकस
(iii).कम्प्यूटर
(iv). किसी का भी नहीं
Ans. एबैकस

Q.389 : कौन फोल्डर संदेशो की कॉपियां रखता हैं जिन्हें आपने आंरभ किया हैं तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं हैं |

(i).आउट बॉक्स
(ii). पतों का पुस्तक
(iii). ड्राफ्टस्
(iv). इन बॉक्स
Ans. ड्राफ्टस्

Q.390 : एक व्यक्ति जो उसकी विशेषज्ञता अन्य व्यक्तियों के कम्प्यूटर्स से जानकारी गैरकानूनी तरीके से या उसे डैमेज करने हेतु किससे ऑक्सेस प्राप्त किया जाता हैं |

(i). हॉकर
(ii).तत्काल संदेशवाहक
(iii). प्रोग्रॉमर
(iv). स्पॉमर
Ans. हॉकर

Q.391 : क्लासरूम में न जाते हुए कम्प्यूटर के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को क्या कहा जाता हैं ?

(i). ई-लर्निंग
(ii). क्लोज लर्निंग
(iii). आयसोलेटेड लर्निंग
(iv). आय- लर्निंग
Ans. ई-लर्निंग

Q.392 : किस में अनेक कम्प्यूटरों का समावेश है जो संसाधन और शेयर करने हेतु एकत्रित जोड़े जाते हैं |

(i). नेटवर्क
(ii). इंटरनेट
(iii).हाइपरलिंक
(iv). बैंकबोन
Ans. इंटरनेट

Q.393 : इंटरनेट के जरिये लिंको के संग्रहण से एक इंटर कनेक्टेड नेटवर्क सृजित हो जाता हैं उसे क्या कहा जाता हैं |

(i). वेब
(ii). WWW
(iii). वर्ल्डवाइड वेब
(iv). ये सभी
Ans. ये सभी

Q.394 : वेब पेज / पृष्ठ को रीलोड करने हेतु...बटन दबाएं |

(i). रीलोड
(ii). रिस्टोर
(iii). रिफ्रेश
(iv). रीडू
Ans. रिफ्रेश

Q.395 : एक कम्प्यूटर से इंतरनेट पर आपके कम्प्यूटर में फाइल अंतरण करने वाली प्रक्रिया को कहा जाता हैं ?

(i). अपलोड
(ii). डाउनलोड
(iii). डाऊन साइजिंग
(iv).एफटीपी
Ans. अपलोड

Q.396 : इंटरनेट जोड़ने के लिए कौन-सी चार चींजे आवश्यक हैं ?

(i). कम्प्यूटर, आयएसपी ( ISP ) , मॉडेम और संप्रेषण सॉफ्टवेयर
(ii). टेलिफोन लाइन , मॉडेम कम्प्यूटर, और पीडीए (PDA)
(iii). टेलिफोन लाइन , मॉडेम कम्प्यूटर, और आयएसपी (ISP)
(iv). मानीटर , की बोर्ड, माउस, मॉडेम
Ans. कम्प्यूटर, आयएसपी ( ISP ) , मॉडेम और संप्रेषण सॉफ्टवेयर

Q.397 : ई- कॉमर क्या हैं ?

(i). इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
(ii). इलेक्ट्रॉनिक माल का क्रय व विक्रय
(iii).अंतरराष्ट्रीय माल की खरीद और बिक्री
(iv). कम्प्यूटर से संबद्ध उत्पादों और सेवाओं का क्रय व विक्रय
Ans. इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय

Q.398 : ...यह सबसे लोकप्रिय इंटरनेट गतिविधि हैं |

(i). सर्चिंग / शोध
(ii). आर्ट /कला
(iii). शॉपिंग
(iv). संप्रेषण
Ans. संप्रेषण

Q.399 : अनजाने ई-मेल अनुलग्नकों को क्यों निकाला जाता हैं ?

(i). आप जेल में जा सकते हैं
(ii). वह व्यक्ति आपको पहचान कर जख्मी / नुकसान कर सकता हैं
(iii).इसमें वायरस हो सकता हैं जो आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता हैं
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans.इसमें वायरस हो सकता हैं जो आपके कम्प्यूटर को नुकसान पहुंचा सकता हैं

Q.400 : वेब पेज में वह कौन-सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाये तो दूसरा डाक्यूमेंट खुलता हैं ?

(i).हाइपरलिंक
(ii). एंकर
(iii). रेफरेंस
(iv). URL
Ans.हाइपरलिंक

Q.401 : इनटरनेट क्या हैं ?

(i). भारत सरकार के लिए सम्प्रेषण प्रणाली
(ii). किसी बिजनेस के लिए आंतरिक सम्प्रेषण प्रणाली
(iii). नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क
(iv).ये सभी
Ans. नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क

Q.402 : अधिकांश मेल प्रोग्राम किसी ई-मेल के निम्नलिखित दो भागों को अपने आप पूरा कर लेते हैं ?

(i). फ्रॉम एंड टू
(ii). फ्रॉम एंड बॉडी
(iii). फ्रॉम एंड डेट
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans. फ्रॉम एंड डेट

Q.403 : निम्न में से बातचीत की ध्वनि इंटरनेट पर यात्रा कर लेती हैं |

(i). इंटरनेट टेलिफोनी
(ii). इन्स्टेंट मैसेजिंग
(iii). ई-कॉमर्स
(iv). ई-मेल
Ans. इंटरनेट टेलिफोनी

Q.404 : वेबसाइट एड्रेस या URL एक यूनिक नाम होता हैं जो वेब पर एक विशिष्ट ..........को आइडेंटिफाई करता हैं |

(i). वेब ब्राउजर
(ii).वेब साइट
(iii). लिंक
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans.वेब साइट

Q.405 : जिस सॉफ्टवेर से प्रयोक्ता इंटरनेट सर्च कर लेते हैं उसे क्या कहते हैं ?

(i). इंटरनेट सर्विस प्रोंवाइडर
(ii).सर्च इंजिन
(iii).ब्राउजर
(iv). मल्टीमीडिया एप्लिकेशन
Ans.ब्राउजर

Q.406 : निम्नलिखित में से कौन-सा ऐसा कम्यूनिकेशन्स प्रोटोकॉल हैं जो वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कम्प्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टांडर्ड सेट करता हैं ?

(i). HTTP
(ii). DML
(iii). XML
(iv).HTML
Ans. HTTP

Q.407 : इंटरनेट एक्सप्लोर जैसे प्रौग्रामों को क्या कहते हैं जो वेब में नेविगेबल विंडो का काम देते हैं ?

(i). हाइपरटेक्स्ट
(ii). नेटवर्क
(iii). वेब ब्राउजर
(iv). इंटरनेट
Ans. वेब ब्राउजर

Q.408 : खरीदारों के लिए कम्प्यूटर का प्रयोग करते हैं हुए किसके माध्यम से खरीदारी करना संभव हैं ?

(i). ई- कॉमर्स
(ii).ई-वर्ल्ड
(iii).ई-बिजनेस
(iv). ई-स्पेंड
Ans. ई- कॉमर्स

Q.409 : वेब ........... में एक से ज्यादा वेब पेज होते हैं जो वेब सर्वर पर स्थित होते हैं |

(i).स्टोरी
(ii). हब
(iii). टेम्पलेट
(iv).साइट
Ans.साइट

Q.410 : पासवर्ड से प्रयोक्ता ?

(i). समय का दक्ष प्रयोग कर सकते हैं
(ii). ढाचों को सरल कर सकते हैं
(iii). गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं
(iv). जल्दी से सिस्टम में जा सकते हैं
Ans. गोपनीयता बरकरार रख सकते हैं

Q.411 : ईमेल भेजना निम्नकिखित के समान हैं?

(i). कहानी सुनाना
(ii). चित्र का सृजन करना
(iii). पत्र लिखना
(iv). किसी घटना का चित्र बनाना
Ans. पत्र लिखना

Q.412 : इंटरनेट पर सर्बर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रौसेस को क्या कहते हैं ?

(i). डाउनलोडिंग
(ii).पुशिंग
(iii). ट्रांसफरिंग
(iv). पुलिंग
Ans. डाउनलोडिंग

Q.413 : गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबंधित करता हैं ?

(i). पासवर्ड
(ii). एक्सेस कोड
(iii). एन्ट्रीकोड
(iv). पासपोर्ट
Ans. पासवर्ड

Q.414 : हार्डवेयर के उस टुकड़े को क्या कहते हैं जो आपके कम्प्यूटर के डिजिटल सिग्नल को अनालॉग में बदलता हैं और टेलिफोन लाइनों के जरिए यात्रा कर सकता हैं ?

(i). रेड वायर
(ii). ब्लू कॉर्ड
(iii). मोडेम
(iv). टॉवर
Ans. मोडेम

Q.415 : जब इंटरनेट का उपयोग संदेश प्रेषित करने में किया जाता हैं तो यह सुविधा कहलाती हैं ?

(i). निकनेट
(ii). आईनेट
(iii). E - मेल
(iv).साइबर स्पेस
Ans. E - मेल

Q.416 : भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्प्यूटर वायरस हैं ?

(i). कोलम्बस
(ii). मैक बग
(iii). सी-ब्रेन
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans.इनमें से कोई नहीं

Q.417 : निम्नलिखित में से कौन-सी सूचना प्रौद्योगिक पारिभाषिकीय नहीं हैं ?

(i). पासवर्ड
(ii).मोडेम
(iii). पिनाका
(iv). लॉन इन
Ans. पिनाका

Q.418 : "स्पैम" (spam) किस विषय से सम्बन्धित शब्द हैं ?

(i). कला
(ii). कम्प्यूटर
(iii). खेल
(iv). संगीत
Ans. कम्प्यूटर

Q.419 : निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रौद्योगिक शब्दावली नहीं हैं ?

(i). अपलोड
(ii). प्रकाश भण्डारण
(iii). साइबर स्पेस
(iv). मोडेम
Ans. प्रकाश भण्डारण

Q.420 : याहू , गूगल एंव MSN हैं -

(i). कम्प्यूटर ब्राण्ड
(ii). स्विट्जरलैंड निर्मित घड़िया
(iii). शनि ग्रह के छल्ले
(iv). इन्टरनेट साइट
Ans. इन्टरनेट साइट

Q.421 : w.w.w के आविष्कारक तथा प्रवर्तक कौन है ?

(i). ली. एन. फियोंग
(ii). बिल गेट्स
(iii). टिमबर्नर्स ली
(iv). एन रसेल
Ans. टिमबर्नर्स ली

Q.422 : w.w.w का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(i). वर्ल्ड वाइड वेब
(ii). विंडो वर्ल्ड वाइड
(iii).वर्ल्ड वर्किंग वेब
(iv). वेब वर्किंग विंडो
Ans. वर्ल्ड वाइड वेब

Q.423 : ई-मेल ( E-mail ) का जन्मदाता किसे कहते हैं ?

(i).लिंकन गोलिटसबर्ग
(ii). टिमोथी बिल
(iii). बिल गेट्स
(iv). रे टामलिंसन
Ans. रे टामलिंसन

Q.424 : "सूचना रजपथ" किसे कहते हैं ?

(i). पेजर को
(ii). इंटरनेट को
(iii). सेल्यूलर फोन को
(iv). ई-मेल को
Ans. इंटरनेट को

Q.425 : वह उपकरण जिसके द्वारा आंकड़ों को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता हैं , क्या कहलाता हैं ?

(i). मोडेम
(ii). मॉनीटर
(iii). O.C.R.
(iv). माउस
Ans. मोडेम

Q.426 : इंटरनेट का पूरा नाम क्या हैं ?

(i). इंटरनल नेटवर्क
(ii). इंटरनेशनल नेटवर्क
(iii). इंटरकॉम नेटवर्क
(iv). इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
Ans. इंटरनेशनल नेटवर्क

Q.427 : ई-मेल का पूरा नाम क्या हैं ?

(i). इलेक्ट्रिक मेल
(ii). इसेन्सियल मेल
(iii). इलेक्ट्रॉनिक मेल
(iv). इंग्लिश मेल
Ans. इलेक्ट्रॉनिक मेल

Q.428 : मोडेम का पूरा नाम क्या हैं ?

(i). मोडूलेटर डिमोडूलेशन
(ii). मोडूलेटर डिमोडूलेटर
(iii). मोडूलेटर डिस्कशन
(iv).उपर्युक्त सभी
Ans.उपर्युक्त सभी

Q.429 : भारत में इंटरनेट की सेवायें किसके द्वारा उपलब्ध हो रही हैं ?

(i). WLL के द्वारा
(ii). MTNL के द्वारा
(iii).BSNL के द्वारा
(iv). उपर्युक्त सभी
Ans. उपर्युक्त सभी

Q.430 : एक कम्प्यूटर का डाटा दूर स्थित किसी अन्य कम्प्यूटर पर इंटरनेट से भेजने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता हैं ?

(i). फैक्स
(ii). टैलेक्स
(iii). टेलीग्राफ
(iv). मॉडेम
Ans. मॉडेम

Q.431 : वेबसाइट का address निम्नलिखित में से क्या कहलाता हैं ?

(i). Time stamp
(ii). user id
(iii). URL
(iv).ये सभी
Ans. URL

Q.432 : दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा सम्पर्क करके वस्तुओं एंव सेवाओं की खरीद - बिक्री तथा लेन-देन का कार्य किस तरह से करते हैं ?

(i). इंटरनेट के माध्यम से
(ii). ई- कामर्स के माध्यम से
(iii). वेबसाइट के माध्यम से
(iv). ई-मेल के माध्यम से
Ans. ई- कामर्स के माध्यम से

Q.433 : w.w.w. से शुरु होने वाला address किससे सम्बन्ध रखता हैं ?

(i). टेलीफोन से
(ii).इंटरनेट से
(iii). मोडेम से
(iv). वेबसाइट से
Ans. मोडेम से

Q.434 : इंटरनेट से सम्बन्धित FTP शब्द का पूरा मतलब क्या हैं ?

(i). फाइल ट्रान्सफर प्रीवियस
(ii). फाइल ट्रान्सफर प्रॉबलम्ब
(iii). फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल

Q.435 : संचार के उद्देश्य से कम्प्यूटर में क्या प्रयोग होता हैं ?

(i). सॉफ्टवेयर
(ii). मॉडम
(iii). नेटसर्फिंग
(iv). भाषा
Ans. मॉडम

Q.436 : भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई ?

(i).15 अगस्त, 1995
(ii). 8 अगस्त, 1994
(iii). 9 अगस्त, 1995
(iv).7 अगस्त, 1996
Ans.15 अगस्त, 1995

Q.437 : इन्टरनेट मे "com" डोमेन का संबंध किससे हैं ?

(i).व्यापारिक संस्था
(ii). व्यक्तिगत विशेषता
(iii). सूचना से संबंधित
(iv). कला से संबंधित
Ans.व्यापारिक संस्था

Q.438 : इन्टरनेट मे "org" डोमेन का सम्बन्ध किस क्षेत्र से हैं ?

(i). व्यावसायिक
(ii). गैर - व्यावसायिक
(iii). शिक्षा
(iv). संगठन
Ans. संगठन

Q.439 : कम्प्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में निम्न से क्या मदद करता है ?

(i). नेट फिट
(ii). ब्राउजर
(iii).विंडोज -95
(iv). केबिल
Ans. ब्राउजर

Q.440 : नेटवर्क पर दस्तावेजों की अदला -बदली के लिए क्या जरूरी नहीं हैं ?

(i). फ्लापी
(ii). कनेक्टर
(iii). सेटेलाइट
(iv). टेलीफोन लाइन
Ans. फ्लापी

Q.441 : कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता हैं उसे क्या कहते हैं ?

(i). होम पेज
(ii). मास्टर पेज
(iii). फर्स्ट पेज
(iv). मेन पेज
Ans. होम पेज

Q.442 : "स्पैम" निम्नलिखित में से किसे कहते हैं ?

(i). इनकमिंग ई-मेल
(ii). डिलीटेड ई-मेल
(iii).अनसॉलिसिटेड ई-मेल
(iv).व्यूड ई-मेल
Ans.अनसॉलिसिटेड ई-मेल

Q.443 : एक वेबसाइट समूह है.?

(i). लॉक कुंजी
(ii). वेब पेसेस या HTML डॉक्यूमेंट का
(iii).ग्राफिक फाइलों का
(iv). उपर्युक्त सभी
Ans. वेब पेसेस या HTML डॉक्यूमेंट का

Q.444 : www ...... प्रोटोकॉल का उपयोग करता हैं |

(i).HTTP
(ii). WBC
(iii). MTP
(iv). FTP
Ans.HTTP

Q.445 : निम्न में से कौन HTTP का उपयोग करता हैं ?

(i). वर्कशीट
(ii). सर्वर
(iii). वर्कबुक
(iv). वेबपेज
Ans. वेबपेज

Q.446 : वह कौनसा डिवाइस हैं जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता हैं ?

(i).रोडवे
(ii). पाथवे
(iii). गेटवे
(iv). बस
Ans. गेटवे

Q.447 : इंटरनेट निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जाता हैं?

(i). Inter NIC
(ii).I , B
(iii).BSNL
(iv). IETF
Ans. Inter NIC

Q.448 : भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई हैं ?

(i). सिक्किम
(ii). अरुणाचल प्रदेश
(iii). आन्ध्रप्रदेश
(iv). बिहार
Ans. सिक्किम

Q.449 : भारत की पहली राजनीतिक पार्टी का नाम बतावें जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?

(i). समाजवादी पार्टी
(ii). लोक जनशक्ति पार्टी
(iii). भारतीय जनता पार्टी
(iv). राष्ट्रीय पार्टी
Ans. भारतीय जनता पार्टी

Q.450 : एक पॉइंटर .......पर पोजिशन किया जाता हैं , तब इसका आकार हाथ जैसा होता हैं |

(i). हाइपरलिंक
(ii). ग्रामर एरर
(iii).स्पेलिंग एरर
(iv). स्क्रीन टिप
Ans. हाइपरलिंक

Q.451 : छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम , जो वेब पेज पर चलते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि फॉर्म ठीक से पूरा हो गया हैं या एनिमेशन प्रदान करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?

(i). फ्लैश
(ii). स्पाइडर्स
(iii). स्पार्क्स
(iv). कुकीज
Ans. फ्लैश

Q.452 : निम्न मे से किस का प्रयोग करते समय वेब पेज का कोड लिखा जाता हैं ?

(i). फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
(ii). विनजिप (Winzip)
(iii). पर्ल (Perl)
(iv). हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
Ans. हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

Q.453 : अनसॉलिसिटेड -ई मेल को क्या कहते हैं ?

(i). बैकबोन
(ii). स्पैम
(iii). न्यूजग्रुप
(iv). यूजनेट
Ans. स्पैम

Q.454 : निम्नलिखित में से कौन-सा पद केवल नेटवर्क का एक कनेक्शन हैं, जिसे साथ जोड़ा जा सकता हैं ?

(i). वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(ii). एक्स्ट्रानेट
(iii). इंट्रानेट
(iv).इंटरनेट
Ans.इंटरनेट

Q.455 : कौनसे ऐसे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रान्समिट करने के लिए किया जाता हैं ?

(i). ड्राइव बेब
(ii). ड्राइव्स
(iii).मॉडेम
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans.मॉडेम

Q.456 : ई-मेल भेजते समय..... की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती हैं |

(i). सब्जेक्ट
(ii). टू
(iii). CC
(iv). कन्टेन्ट्स
Ans. सब्जेक्ट

Q.457 : निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा हैं ?

(i). इंटरनेट
(ii). डाटा
(iii).फ्लॉपी डिक्स
(iv).पॉवर कार्ड
Ans. इंटरनेट

Q.458 : इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ हैं ?

(i). नेट प्रैक्टिस
(ii).नेट पर बैंकों की बैठक
(iii). इटंरनेट के जरिए बैंकिंग
(iv). ये सभी
Ans. इटंरनेट के जरिए बैंकिंग

Q.459 : वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता हैं उसे क्या कहते हैं ?

(i).एंकर
(ii).हाइपरलिंक
(iii). URL
(iv). रेफरेन्स
Ans.हाइपरलिंक

Q.460 : कम्प्यूटर के संदर्भ में RAM का क्या तात्पर्य हैं ?

(i). रीड एण्ड मेमोरी
(ii). रीसेन्ट एण्ड एन्शियेन्ट मेमोरी
(iii).रैन्डम एक्सेस मेमोरी
(iv). इनमे से कोई नहीं
Ans.रैन्डम एक्सेस मेमोरी

Q.461 : स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई क्या हैं?

(i). बिट
(ii). बाइट
(iii). घन मीटर
(iv).बग
Ans. बाइट

Q.462 : C.D-R.O.M. का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(i). कोर डिस्क-रीड ओनली मेमोरी
(ii). सरक्यूलकर डिस्क रीड ओनली मेमोरी
(iii). कम्पेक्ट डिस्क -रीड ओनली मेमोरी
(iv). ये सभी
Ans. कम्पेक्ट डिस्क -रीड ओनली मेमोरी

Q.463 : अनुदेशों का सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना हैं यह बताता है , उसे कहते हैं ?

(i).प्रोग्राम
(ii). कंपाइलर
(iii). डिबग्गर
(iv). मेटर
Ans.प्रोग्राम

Q.464 : प्रोग्रामों का वह समूह जो आपके कम्प्यूटर सिस्टम के चलने को नियंत्रित करता हैं और सूचना प्रोसेस करता हैं उसे ....कहते हैं |

(i). कंपाइलर
(ii). कम्प्यूटर
(iii). ओपरेटिंग सिस्टम
(iv). ऑफिस
Ans. ओपरेटिंग सिस्टम

Q.465 : बैकअप क्या होता हैं ?

(i). अपने नेटवर्क को अधिक कंपोनेन्ट से जोड़ना
(ii). मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना
(iii). टेप पर डाटा को अक्सेस करना
(iv).नये डाटा से पुराना डाटा फिल्टर करना
Ans. मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी कर के डाटा का संरक्षण करना

Q.466 : यूजर, एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर को कनेक्ट करते हुए , इंटरफेस के रूप मे कार्य करते हुए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोसेसों को मैनेज करता हैं ?

(i). सिस्टम सॉफ्टवेयर
(ii). यूटिलिटी प्रोग्राम
(iii). ट्रान्सलेटर
(iv). आपरेटिंग सिस्टम
Ans. आपरेटिंग सिस्टम

Q.467 : वर्चुअल मेमोरी क्या होती हैं ?

(i). हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU विस्तारित RAM की तरह प्रयोग करता हैं
(ii). RAM में होती हैं
(iii). फ्लॉपी डिस्कों के लिए बैकअप डिवाइस
(iv).इनमे से कोई नहीं
Ans. हार्ड डिस्क की मेमोरी जिसे CPU विस्तारित RAM की तरह प्रयोग करता हैं

Q.468 : सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटिया ढ़ूंढने की एक प्रक्रिया कौनसी हैं ?

(i). टेस्टिंग
(ii).कम्पाइलिंग
(iii). डीबगिंग
(iv). रनिंग
Ans. डीबगिंग

Q.469 : सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किस में बदलना हैं ?

(i). प्रोग्राम
(ii). वेब साइट
(iii). सूचना
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. सूचना

Q.470 : कम्प्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट या तो .......होता हैं |

(i).इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
(ii). हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
(iii). सॉफ्टवेयर या CPU/RAM
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर

Q.471 : प्रोग्राम में त्रुटी (Error) जिसमें गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?

(i).बग
(ii). बाइट
(iii). एट्रिब्यूट
(iv). यूनिट प्रोब्लम
Ans.बग

Q.472 : कौन-सा एक प्रोग्राम है जिसमें कम्प्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता हैं ?

(i). ऐप्लिकेशन
(ii). यूटिलिटी
(iii). नेटवर्क
(iv). ओपरेटिंग सिस्टम
Ans. यूटिलिटी

Q.473 : कम्प्यूटर शब्दकोष में CD अक्षरो का प्रयोग किसके लिए किया जाता हैं ?

(i).कॉम्पैक्ट डिस्क
(ii). कम्प्रैस्ड डाटा
(iii).कम्प्रैस्ड डिस्क
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans.कॉम्पैक्ट डिस्क

Q.474 : सी. डी. किस प्रकार की मेमोरी होती हैं ?

(i). बाहरी
(ii). सहायक
(iii). आन्तिरिक
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans. सहायक

Q.475 : सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से जाना जाता हैं ?

(i). ऑफ्टिकल डिस्क
(ii). प्रोजेक्ट डिस्क
(iii). ऑब्जेक्ट डिस्क
(iv). ये सभी
Ans. ऑफ्टिकल डिस्क

Q.476 : किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता हैं ?

(i).RAM
(ii). डिस्क
(iii). सी. डी.
(iv).फ्लापी
Ans.RAM

Q.477 : CD ROM का क्या उपयोग होता हैं ?

(i).किसी भी सॉफ्टवेयर में
(ii). संगीत सुनने में
(iii). कम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. कम्पेक्ट डिस्क को रीड करने में

Q.478 : निम्न में से कौन-RAM नहीं हैं ?

(i).PRAM
(ii). FLASH
(iii). SRAM ( static ram )
(iv). DRAM ( dynamic)
Ans.PRAM

Q.479 : फ्लैश क्या हैं ?

(i). सॉफ्टवेयर
(ii).हॉर्डवेयर
(iii).RAM
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans.RAM

Q.480 : निम्नांकित में से कौन कम्प्यूटर की बिल्ट इन मेमोरी हैं ?

(i). PROM
(ii). EROM
(iii). RAM
(iv). ROM
Ans. ROM

Q.481 : हार्ड डिस्क ड्राइव्स को .... स्टोरेज माना जाता हैं |

(i). नॉनवोलेटाइल
(ii). फ्लैश
(iii). टेम्पररी
(iv). परमानेन्ट
Ans. नॉनवोलेटाइल

Q.482 : सुपर कम्प्यूटर के फ्लॉपी की क्षमता क्या हैं ?

(i). 700 M
(ii). 400 M
(iii).500 M
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans.500 M

Q.483 : RAM( रैम) किस प्रकार की मेमोरी हैं ?

(i). भीतरी
(ii). मुख्य
(iii). बाहरी
(iv).सहायक
Ans. मुख्य

Q.484 : कम्प्यूटर में स्थायी मेमोरी के लिए किन उपकरणो का प्रयोग किया जाता हैं ?

(i). हार्डडिस्क
(ii). मैग्नेटिक टेप
(iii). फ्लॉपी डिस्क
(iv). ये सभी
Ans. ये सभी

Q.485 : कम्प्यूटर बंद होने पर ...के कंटेट्स निकल जाते हैं |

(i).मैमोरी
(ii). स्टोरेज
(iii). आउटपुट
(iv). इनपुट
Ans.मैमोरी

Q.486 : रैन्डम एक्सेस मेमोरी निम्नांकित में से किसे किसे कहा जाता हैं ?

(i). P-ROM
(ii). ROM
(iii). RAM
(iv). उपर्युक्त सभी
Ans. RAM

Q.487 : फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती हैं ?

(i).इंटरनल
(ii).एक्सटर्नल
(iii). वोलेटाइल
(iv). कोई भी नहीं
Ans.एक्सटर्नल

Q.488 : कम्प्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती हैं ?

(i). सहायक
(ii). बाहरी
(iii). भीतरी
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. भीतरी

Q.489 : कम्प्यूटर की स्टोरेज डिवाइस कौनसी है?

(i). कंट्रोल का संकलन
(ii). माउस
(iii). RAM
(iv).ए. एल. यू.
Ans. RAM

Q.490 : कम्प्यूटर में कितने प्रकार की मेमोरी पायी जाती हैं ?

(i). दो
(ii).आठ
(iii). चार
(iv). तीन
Ans. दो

Q.491 : आपके कम्प्यूटर में निम्नलिखित में से कौन-सा मेमोरी दर्शाता है ?

(i). RAM
(ii). DSL
(iii). LAN
(iv). USB
Ans. RAM

Q.492 : कम्प्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका अर्थ कि वे यूजर का डाटा ...करने देते है |

(i). प्रेजेन्ट
(ii). इनपुट
(iii). आउटपुट
(iv). स्टोर
Ans. स्टोर

Q.493 : बिजली बंद कर दिए जाने के बाद जो स्टोरेज अपना डाटा रखती हैं उसे....कहते हैं |

(i).नॉन-बोलेटाइल स्टोरेज
(ii). सीक्वैंशियल स्टोरेज
(iii). डाइरेक्ट स्टोरेज
(iv). बोलेटाइल स्टोरेज
Ans.नॉन-बोलेटाइल स्टोरेज

Q.494 : रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का आमतौर पर संक्षिप्त रूप क्या होगा?

(i). CD-RW
(ii). CD
(iii). ROM
(iv). DVD
Ans. CD-RW

Q.495 : इनमें से कौन-सा पाइंट -एंड - ड्रॉ डिवाइस हैं ?

(i). प्रिंटर
(ii). स्कैनर
(iii). की-बोर्ड
(iv). माउस
Ans. माउस

Q.496 : डिवाइस जो कम्प्यूटर को आपके साथ कम्युनिकेट करने देते हैं उन्हैं क्या कहते हैं ?

(i).आउटपुट डिवाइस
(ii).इनपुट डिवाइस
(iii). सॉफ्टवेयर डिवाइस
(iv).स्टोरेज डिवाइस
Ans.इनपुट डिवाइस

Q.497 : निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही हैं ?

(i). मोडेम
(ii). स्कैनर
(iii). मॉनिटर
(iv). प्रिंटर
Ans. मोडेम

Q.498 : कम्प्यूटर माउस किस प्रकार की डिवाइस हैं ?

(i). इनपुट
(ii). स्टोरेज
(iii). सॉफ्टवेयर
(iv). आउटपुट
Ans. इनपुट

Q.499 : कम्प्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनपुट डिवाइस कौनसा है?

(i).की-बोर्ड
(ii). माउस
(iii). स्कैनर
(iv). टचपैड
Ans. स्कैनर

Q.500 : वे कौन सी डिवाइसेज है जो जानकारी एंटर करती हैं और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती हैं ?

(i).आउटपुट डिवाइसें
(ii).सॉफ्टवेयर
(iii). हार्डवेयर
(iv). इनपुट डिवाइसों
Ans. इनपुट डिवाइसों

Q.501 : कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौन-सी हैं ?

(i). स्कैनर
(ii). प्रिंटर
(iii). माउस
(iv). मानिटर
Ans. मानिटर

Q.502 : माउस के दो मानक बटनों के बीच स्थित व्हील का क्या प्रयोग होता हैं ?

(i). सिलेक्ट आइटमों को क्लिक करना
(ii).वेब पेजों पर क्लिक करना
(iii). स्क्रॉल करना
(iv). शट डाउन करना
Ans. स्क्रॉल करना

Q.503 : सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पांइटिंग इनपुट डिवाइस कौन-सी हैं ?

(i).टचपैड
(ii). टैकबॉल
(iii). स्कैनर
(iv). माउस
Ans. माउस

Q.504 : मॉनिटर का रिजोल्यूशन जितना अधिक हो.?

(i). स्क्रीन कम साफ होगी
(ii). पिक्सल एक साथ पास-पास हो जाते हैं
(iii).पिक्सल और अधिक अलग-अलग हो जाते हैं
(iv). पिक्सल उतने ही अधिक होंगे
Ans. पिक्सल उतने ही अधिक होंगे

Q.505 : मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता हैं ?

(i). जिग - जैग
(ii). हॉरिजॉन्टली
(iii). वर्टिकली
(iv). डायगनली
Ans. डायगनली

Q.506 : निम्न मे से किस का प्रयोग हाथ से लिखे या मुद्रित टेक्स्ट को डिजिटल इमेज बनाने के लिए किया जाता हैं जिसे मेमोरी में स्टोर किया जाता हैं ?

(i). स्कैनर
(ii). लेजर बीम
(iii). टचपैड
(iv). प्रिंटर
Ans. स्कैनर

Q.507 : किन कुंजियों से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते हैं ?

(i). न्यूमरिक की पैड
(ii). कंट्रोल , शिफ्ट एंव आल्ट
(iii).ऐरो कुंजियां
(iv). फंक्शन कुंजियां
Ans. न्यूमरिक की पैड

Q.508 : कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता हैं ?

(i). बैकस्पेस
(ii). डिलीट
(iii). कंट्रोल
(iv). इन्सर्ट
Ans. बैकस्पेस

Q.509 : कम्प्यूटर के लिए ग्राफिकल इमेज और पिक्चर निम्न में से कौन डाल सकता हैं ?

(i). प्लॉटर
(ii).प्रिंटर
(iii). माउस
(iv). स्कैनर
Ans. स्कैनर

Q.510 : आउटपुट डिवाइस का प्रयोग करके आप .....कर सकते हैं |

(i). डाटा स्कैन
(ii). डाटा स्टोर
(iii). डाटा व्यू या प्रिंट
(iv). डाटा इनपुट
Ans. डाटा व्यू या प्रिंट

Q.511 : निम्न में से किस तरह के वर्ग में "की बोर्ड" शामिल होगा ?

(i). प्रिंटिंग डिवाइस
(ii).आउटपुट डिवाइस
(iii). इनपुट डिवाइस
(iv). स्टोरेज डिवाइस
Ans. इनपुट डिवाइस

Q.512 : "कंट्रोल" व "शिफ्ट" किस प्रकार की कुंजियां हैं ?

(i). फंक्शन
(ii). एडजेस्टमेंट
(iii). मोडिफायर
(iv). अल्फान्यूमेरिक
Ans. मोडिफायर

Q.513 : निम्न मे से एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण कौनसा है?

(i).स्कैनर
(ii).प्रिंटर
(iii). सैंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट
(iv). मॉनिटर
Ans.स्कैनर

Q.514 : माउस के दाएं बटन पर क्लिक करने से क्या दिखाई देता हैं ?

(i). वही होता है जो बाईं तरफ क्लिक करने पर होता हैं
(ii). एक विशेष मेनू
(iii). कुछ नहीं होता है
(iv). कम्प्यूटर स्लीप मोड में चला जाता हैं
Ans. एक विशेष मेनू

Q.515 : इन्फार्मेशन इनपुट करने के लिए आप माउस जैसे .....का यूज करते हैं |

(i). आउटपुट डिवाइस
(ii). स्टोरेज डिवाइस
(iii).इनपुट डिवाइस
(iv). प्रोसेसिंग डिवाइस
Ans.इनपुट डिवाइस

Q.516 : ट्रैक बाल... का एक उदाहरण है|

(i).सॉफ्टवेयर डिवाइसेज
(ii). प्रोग्रामिंग डिवाइस
(iii). पॉइंटिंग डिवाइस
(iv). प्रिंटिंग
Ans. पॉइंटिंग डिवाइस

Q.517 : निम्न मे से किस को स्क्रीन या मानीटर भी कह सकते हैं ?

(i).हार्ड डिस्क
(ii). स्कैनर
(iii). डिस्प्ले
(iv). प्रिंटर
Ans. डिस्प्ले

Q.518 : डाटा इनपुट करने के लिए बार-बार प्रयोग में आने वाले हार्डवेयर का भाग क्या कहलाता हैं ?

(i). की बोर्ड
(ii). फ्लॉपी डिस्क
(iii). कर्सर
(iv). सॉफ्टवेयर
Ans. की बोर्ड

Q.519 : सिलेक्ट या हाइलाइट करने के लिए प्रायः किसका प्रयोग किया जाता हैं ?

(i). फ्लॉपी डिस्क
(ii). की बोर्ड
(iii). आइकन
(iv).माउस
Ans.माउस

Q.520 : उस कुंजी को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर की मेमोरी से सूचना और स्क्रीन करेक्टरों को मिटा देगी ?

(i). एडिट
(ii). डमी आउट
(iii). ट्र्र्स्ट कुंजी
(iv). डिलीट कुंजी
Ans. डिलीट कुंजी

Q.521 : एक विक्रेता क्लर्क , चेक आउट काउंटर पर किसी चीज का टैग स्कैन कर रहा हैं बजाय इसके कि सिस्टम में कीइंग करना , वह .....का प्रयोग कर रहा हैं |

(i). आइटम डाटा ऑटोमेशन
(ii). सोर्स डाटा ऑटोमेशन
(iii). इनपुट ऑटोमेशन
(iv). स्कैनिंग ऑटोमेशन
Ans. सोर्स डाटा ऑटोमेशन

Q.522 : कम्प्यूटर के लिए निम्न में से कौन से डिजिटल इनपुट डिवायसिस /उपकरण हैं ?

(i). डिजिटल कॉमकोर्डर
(ii). माइक्रोफोन
(iii). स्कैनर
(iv). सभी
Ans. सभी

Q.523 : व्यक्तिगत कम्प्यूटर हेतु सबसे साधारण स्टोरेज डिवाइस / उपकरण कौनसा है?

(i). चिप डिस्क
(ii).यूएसबी थम्ब डिवाइस
(iii).पेन ड्राइव
(iv). फ्लॉपी डिस्क
Ans. फ्लॉपी डिस्क

Q.524 : माउस .....सामान्यतः बाण /एरो के आकार में दिखाई देता हैं |

(i). मार्कर
(ii). मीटर
(iii).पॉइंटर
(iv). इंडिकेटर
Ans.पॉइंटर

Q.525 : निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं हैं ?

(i). प्रिंटर
(ii). टचस्क्रीन
(iii). मॉनिटर
(iv). प्लॉटर
Ans. टचस्क्रीन

Q.526 : ग्राफिकल यूजर एनवायरनमेंट में स्टैंडर्स प्वाइंटिंग डिवाइस के रूप में कौन -सी डिवाइस प्रयोग में लायी जाती हैं ?

(i). जॉएस्टिक
(ii).की बोर्ड
(iii).ट्रैक बॉल
(iv). माउस
Ans. माउस

Q.527 : किस प्रकार के सस्ते कैमरे होते है जो कम्प्यूटर के साथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग विडियोकानफरन्सिंग , विडियो चैटिंग और लाइव वेब प्रसारण के लिए होता हैं ?

(i). वेबकैम्स
(ii). वेबपिक्स
(iii). ब्राउजरपिक्स
(iv). ब्राउजरकैप्स
Ans. वेबकैम्स

Q.528 : किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कौन-सी कुंजी ,दूसरी कुंजी के साथ संयोजन में प्रयुक्त की जाती हैं ?

(i). कंट्रोल
(ii). स्पेसवार
(iii).एरो
(iv). फंक्शन
Ans. कंट्रोल

Q.529 : कम्प्यूटर प्रिंटर किस प्रकार का डिवाइस हैं ?

(i).सॉफ्टवेयर
(ii). इनपुट
(iii).स्टोरेज
(iv). आउटपुट
Ans. आउटपुट

Q.530 : MICR में C का पूरा रूप क्या हैं ?

(i). कैरेक्टर
(ii). कलर
(iii). कम्प्यूटर
(iv).कोड
Ans. कैरेक्टर

Q.531 : अधिकांश उत्पादों पर प्रिंटर लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?

(i). OCR
(ii). प्राइसेस
(iii). बारकोडस
(iv). स्कैनर्स
Ans. बारकोडस

Q.532 : ctrl, shift, और alt को ....कुंजियां कहते हैं |

(i). फंक्शन
(ii). एडजस्टमेंट
(iii). मोडिफायर
(iv). अल्फा न्यूमेरिक
Ans. मोडिफायर

Q.533 : सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट हैं, तो हार्ड कॉपी क्या हैं ?

(i). प्रिंटेड आउटपुट
(ii). कम्प्यूटर के प्रिन्टेड पुर्जे
(iii). भौतिक आउटपुट डिवाइस
(iv). कम्प्यूटर का एक भौतिक पुर्जा
Ans. प्रिंटेड आउटपुट

Q.534 : .......से गेम खेलना आसान हो जाता हैं |

(i). माउस
(ii). की-बोर्ड
(iii).पेन
(iv). जॉयस्टिक
Ans. जॉयस्टिक

Q.535 : स्कैनर ........स्कैन करता हैं |

(i). टेक्स्ट
(ii). पिक्चर्स
(iii). पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों
(iv).इनमे से कोई नहीं
Ans. पिक्चर्स और टेक्स्ट दोनों

Q.536 : नंबर पैड डाय्रेक्सनल एरो के रूप में कार्य कराने के लिए आप.. "की" दबाते हैं |

(i). नम लॉक
(ii). कैप्स लॉक
(iii). शिफ्ट
(iv). एरो लॉक
Ans. नम लॉक

Q.537 : कम्प्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को कौन प्रदर्शित करता हैं ?

(i). मॉनिटर
(ii). प्रिन्टर
(iii). ROM
(iv). RAM
Ans. मॉनिटर

Q.538 : कम्प्यूटर के मेमोरी में डाला गया (enter) कोई ऑकड़ा या निर्देश को .....माना जाता हैं |

(i).इनपुट
(ii).स्टोरेज
(iii).आउटपुट
(iv). सूचना
Ans.इनपुट

Q.539 : निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं ?

(i). प्लॉटर , प्रिन्टर , मॉनीटर
(ii). की-बोर्ड , प्रिन्टर ,मॉनीटर
(iii). स्कैनर ,प्रिन्टर, मॉनिटर
(iv). माउस , प्रिन्टर , मॉनीटर
Ans. प्लॉटर , प्रिन्टर , मॉनीटर

Q.540 : निम्नलिखित में से किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस होते हैं ?

(i). माउस, की-बोर्ड , प्रिन्टर
(ii). माउस, की-बोर्ड, मॉनीटर
(iii).माउस , की-बोर्ड , प्लॉटर
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans.इनमें से कोई नहीं

Q.541 : डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी ......की जाती हैं |

(i). CD पर स्टोर
(ii).फ्लापी पर स्टोर
(iii). प्रिन्टर पर प्रिंट
(iv).हार्ड डिक्स में स्टोर
Ans. प्रिन्टर पर प्रिंट

Q.542 : आउटपुट डिवाइसेज निम्नलिखित संभव कार्य करते हैं ?

(i). डाटा देखना या प्रिन्ट करना
(ii). डाटा स्कैन करना
(iii).डाटा इनपुट करना
(iv). डाटा भेजना
Ans. डाटा देखना या प्रिन्ट करना

Q.543 : कम्प्यूटर सिस्टम में ....के माध्यम से टेक्सट और न्यूमैरिकल डाटा प्रवेश कराने की पद्धति सर्वाधिक सामान्य पद्धति हैं |

(i). प्रिन्टर
(ii). स्कैनर
(iii). प्लॉटर
(iv). की - बोर्ड
Ans. की - बोर्ड

Q.544 : L.C.D. का पूरा नाम क्या हैं ?

(i). lead crystal device
(ii). light central display
(iii). liquid crystal display
(iv). liquid central display
Ans. liquid crystal display

Q.545 : सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर (printer) कौनसा हैं ?

(i). थर्मल प्रिन्टर
(ii).जेट प्रिन्टर
(iii). लेजर प्रिन्टर
(iv). इनमे से कोई नहीं
Ans. लेजर प्रिन्टर

Q.546 : माउस का कौन-सा बटन सामान्यतया ok के लिए उपयोग में लाया जाया हैं ?

(i). बीच वाला
(ii).दायॉं
(iii).बायॉं
(iv). व्हील
Ans.बायॉं

Q.547 : निम्न मे से कौन माउस की तरह कार्य करता है ?

(i). स्कैनर
(ii). की-बोर्ड
(iii).ट्रेकबॉल
(iv). आइकन
Ans.ट्रेकबॉल

Q.548 : निवेश/निर्गम के प्रकार मे कौन शामिल नही है?

(i). ध्वनि माध्यम
(ii). यांत्रिक माध्यम
(iii).प्रकाश माध्यम
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans.प्रकाश माध्यम

Q.549 : कंप्यूटर मे माउस के नीचे रखी स्लेट के आकार की वस्तु को क्या कहते है ?

(i).माउसपैड
(ii). माउस चालक
(iii).माउस रक्तक
(iv).माउस कवर
Ans.माउसपैड

Q.550 : कंप्यूटर की-बोर्ड मे एरो के कितने बटन होते है ?

(i). चार
(ii). दो
(iii). पॉच
(iv). तीन
Ans. चार

Q.551 : स्कैनर का स्वरूप निम्न मे से किस मशीन से मिलता है ?

(i). फ्रेकिंग मशीन
(ii). टाइप मशीन
(iii). फोटो कॉपीयर
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. फोटो कॉपीयर

Q.552 : सबसे ज्यादा काम मे आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौनसे होते है ?

(i). इंकजेट
(ii). लाइन
(iii). लेजर
(iv). डॉट मैट्रिक्स
Ans. डॉट मैट्रिक्स

Q.553 : लाइन प्रिंटर एक मिनट मे कितने चिन्ह छापता है ?

(i).100-200
(ii). 5-100
(iii). 200-2000
(iv).5-50
Ans. 200-2000

Q.554 : प्रिंटर कितने प्रकार के होते है ?

(i). दो
(ii). एक
(iii). चार
(iv). तीन
Ans. दो

Q.555 : डगलस सी० इन्जेलवर्ट ने स्टेनफर्ड रिसर्च लेबोरेटरी मे माउस का अविष्कार कब किया था ?

(i). 1980
(ii). 1952
(iii). 1977
(iv). 1970
Ans. 1977

Q.556 : ऑपरेटर द्वारा किये गए कार्य कम्प्यूटर के किस भाग मे दिखाई देते है ?

(i). सी०पी०यू०
(ii).ए०एल०यू०
(iii). आई०बी०एम०
(iv). वी०डी०यू०
Ans. वी०डी०यू०

Q.557 : की-बोर्ड किस प्रकार का डिवाइस है ?

(i). आउटपुट
(ii).इनपुट
(iii). दोनो
(iv). डिवाइस नही
Ans.इनपुट

Q.558 : कंप्यूटर मे की-बोर्ड का क्या काम है ?

(i). टाइप करना
(ii).छापना
(iii). इनपुट करना
(iv). उपरोक्त सभी
Ans. इनपुट करना

Q.559 : इनमे से कौन इनपुट डिवाइस नही है ?

(i). मॉनीटर
(ii).जॉय स्टिक
(iii).मैग्नेटिक टेप
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. मॉनीटर

Q.560 : किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक मे एक अक्षर प्रिंट होता है ?

(i). प्लॉटर
(ii).लेजर प्रिंटर
(iii).डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans.डाट मैट्रिक्स प्रिंटर

Q.561 : निम्न मे से कौन एक प्रकार का माउस है ?

(i). ऑप्टिकल, मैकेनिकल
(ii). मैकेनिकल, जनरल
(iii).ऑटोमेटिक
(iv).फुल डुप्लेक्स
Ans. ऑप्टिकल, मैकेनिकल

Q.562 : टेक्स्ट की पंक्ति मे आरंभ मे जाने के लिए ...........कुंजी दबाएं |

(i). एंटर
(ii). पेज अप
(iii). होम
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans. होम

Q.563 : डॉट मेट्रिक्स किस उपकरण का एक प्रकार है ?

(i). की बोर्ड
(ii).प्रिन्टर
(iii). माउस
(iv). स्कैनर
Ans.प्रिन्टर

Q.564 : ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज मे एक्सेस करने के लिए प्रयोग की जाने वाली माउस टेकनीक कौनसी है ?

(i). ड्रैगिंग
(ii). ड्रॉपिंग
(iii). राइट-क्लिकिंग
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. राइट-क्लिकिंग

Q.565 : निम्न मे से दो प्रकार के आउटपुट डिवाइस कौनसे है ?

(i). की बोर्ड और माउस
(ii). विंडोज 2000 विंडोज NT
(iii). मानीटर और प्रिन्टर
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans. मानीटर और प्रिन्टर

Q.566 : डिजीटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

(i). गणना
(ii). मापन
(iii). लोजिकल
(iv). विधुत
Ans. गणना

Q.567 : इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप पर किसकी परत होती है ?

(i). कॉपर
(ii). निकिल
(iii). सिलिकॉन
(iv). आयरन
Ans. सिलिकॉन

Q.568 : इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया ?

(i). चार्ल्स बैवैज
(ii).रॉबर्ट नायक ने
(iii). जे०एस०किल्बी ने
(iv). सी० वी० रमन
Ans. जे०एस०किल्बी ने

Q.569 : अंकीय कम्प्यूटर .............गणनाऍ प्रति सैकन्ड कर सकता है|

(i). हजारो
(ii). सैकंडो
(iii). करोडो
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. करोडो

Q.570 : सुपर मिनी कंप्यूटर मे कितनी संक्रियाएँ प्रति सैकन्ड समाहित होती है ?

(i). 3 लाख
(ii). 1 लाख
(iii).10 लाख
(iv). 5 लाख
Ans. 5 लाख

Q.571 : सर्वप्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(i). ब्लेज पास्कल
(ii).हावर्ड एल्केन
(iii). जॉन मॉकले
(iv). जोसेफ मेरी
Ans. जोसेफ मेरी

Q.572 : निम्न मे से किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है ?

(i). हरमन होलेरिथ
(ii). ब्लेज पास्कल
(iii). चार्ल्स बैवैज
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans. चार्ल्स बैवैज

Q.573 : क्म्प्यूटर के विकास मे सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(i). वॉन न्यूमान
(ii). चार्ल्स बैवैज
(iii). हरमन होलेरिथ
(iv).ब्लेज पास्कल
Ans. वॉन न्यूमान

Q.574 : सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ?

(i).1946 ई०
(ii). 1950 ई०
(iii). 1965 ई०
(iv). 1970 ई०
Ans.1946 ई०

Q.575 : चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

(i).आयरन ऑक्साइड
(ii). सोडियम पेरोक्साइड
(iii).फॉस्फोरस पेटॉक्साइड
(iv). मैग्नीशियम ऑक्साइड
Ans.आयरन ऑक्साइड

Q.576 : सर्वाधिक शक्तिशालि कम्प्यूटर कौनसा है ?

(i). माइक्रो कंप्यूटर
(ii). सुपर कंप्यूटर
(iii). सुपर कंडक्टर
(iv). उपरोक्त सभी
Ans. सुपर कंप्यूटर

Q.577 : चार्ल्स बैवैज के प्रथम मैकैनिकल कंप्यूटर को किस नाम से जाना जाता है ?

(i). प्रोसेसर
(ii). पंचकार्ड मशीन
(iii). पॉमटॉप
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. इनमें से कोई नहीं

Q.578 : सबसे तेज कंप्यूटर कौनसा होता है?

(i). माइक्रो कंप्यूटर
(ii). मेनफ्रेम कंप्यूटर
(iii). मिनी कम्प्यूटर
(iv). सुपर कंप्यूटर
Ans. सुपर कंप्यूटर

Q.579 : भारत मे निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है ?

(i). माइक्रो कंप्यूटर
(ii). मेनफ्रेम कंप्यूटर
(iii).सुपर कंप्यूटर
(iv). मिनी कम्प्यूटर
Ans.सुपर कंप्यूटर

Q.580 : निम्न मे से क्म्प्यूटर का जनक किसे कहा जाता है ?

(i). चार्ल्स बैवैज
(ii). मारकोनी
(iii). मैडम-क्यूरी
(iv). एडीसन
Ans. चार्ल्स बैवैज

Q.581 : माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(i). प्रथम
(ii). तृतीय
(iii). द्वितीय
(iv). चतुर्थ
Ans. चतुर्थ

Q.582 : व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है ?

(i). माइक्रो कंप्यूटर
(ii). सुपर कम्प्यूटर
(iii). मिनी क्म्प्यूटर
(iv). मेन फ्रेम कंप्यूटर
Ans. माइक्रो कंप्यूटर

Q.583 : विश्व का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कब बना ?

(i).1978
(ii). 1986
(iii). 1982
(iv). 1976
Ans. 1976

Q.584 : भारत मे निर्मित प्रथम कम्प्यूटर का क्या नाम है?

(i). सिद्धार्थ
(ii). बुद्ध
(iii). अशोक
(iv). आर्यभट्ट
Ans. सिद्धार्थ

Q.585 : IMAC एक प्रकार का ----है|

(i). मशीन
(ii).नेटवर्क
(iii). मोडेम
(iv). प्रोसेसर
Ans. मोडेम

Q.586 : ....सुपर चिप को मिनी कंप्यूटरो मे लगाने से वह सुपर मिनी कंप्यूटर बन जाता है !

(i). 70508
(ii).80586
(iii). 70309
(iv). 80386
Ans. 80386

Q.587 : गणना संयंत्र एबेकस का अविष्कार किस देश मे हुआ ?

(i). चीन
(ii). भारत
(iii). मलेशिया
(iv). अमेरिका
Ans. चीन

Q.588 : प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मे क्या दोष था ?

(i).ऊष्मा की उत्पत्ति नही होना
(ii). छोटा आकार
(iii). बडा आकार
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. बडा आकार

Q.589 : तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर मे मुख्य घटक कौनसे है?

(i). इलेक्ट्रान टयूब
(ii). ट्रांजिस्टर
(iii). एल एस आई
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans. एल एस आई

Q.590 : एनेलिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

(i).चार्ल्स बैवैज
(ii). जी० एकन
(iii).एवा लवलेस
(iv). उपरोक्त सभी
Ans.चार्ल्स बैवैज

Q.591 : निम्न मे से कंप्यूटर की कौनसी एक विशेषता होती है ?

(i). सी०डी०
(ii). फ्लापी
(iii). गेम
(iv). गति
Ans. गति

Q.592 : प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मे मुख्य इलेक्ट्रॉनिक घटक कौनसा है?

(i). इण्टिग्रेटेड सर्किट
(ii). बॉल
(iii). वेक्युम ट्युब
(iv). ट्रांजिस्टर
Ans. वेक्युम ट्युब

Q.593 : आकार के आधार पर कंप्यूटर के कौनसे प्रकार नही है ?

(i). मेन फ्रेम कंप्यूटर
(ii).मिनी कंप्यूटर
(iii). माइक्रो कंप्यूटर
(iv). ऑप्टिकल कंप्यूटर
Ans. ऑप्टिकल कंप्यूटर

Q.594 : निम्न मे से सबसे तेज कौन-सा है ?

(i).CD-ROM
(ii). RAM
(iii).Cache
(iv). Registers
Ans. Registers

Q.595 : एनालॉग कम्प्यूटर का क्या कार्य है?

(i). एक यंत्र, वह भौतिक राशि जो लगातार बदलती रहती है, वैसे डाटा पर कार्य करती है
(ii). निम्न स्तर पर सम्प्रेषित करना
(iii). यह एक अंकगणितीय उच्च स्तरीय भाषा है
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans. निम्न स्तर पर सम्प्रेषित करना

Q.596 : निम्न मे से किसने पंचकार्ड का आरंभ किया ?

(i). जैक्वार्ड
(ii). पावरस
(iii).पास्कल
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. इनमें से कोई नहीं

Q.597 : किसने प्रथम मैकेनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?

(i). ब्लेज पास्कल
(ii). हावर्ड आइकन
(iii).जॉन माउक्ली
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. ब्लेज पास्कल

Q.598 : पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?

(i). पुस्तक प्रकाशन
(ii).शेयर बाजार
(iii). बैंक
(iv). खेल
Ans. खेल

Q.599 : निम्न मे से प्रथम गणना यंत्र कौनसा है?

(i). कैलकुलेटर
(ii). घडी
(iii). अबैकस
(iv).डिफरेंस इंजन
Ans. अबैकस

Q.600 : निम्न मे से कौनसा कंप्यूटर का बुनियादी कार्य नही है ?

(i). डाटा को स्वीकार करना और प्रोसेस करना
(ii).इनपुट को स्वीकार करना
(iii). टैक्स्ट को स्कैन करना
(iv).डाटा को प्रोसेस करना
Ans. टैक्स्ट को स्कैन करना

Q.601 : कंप्यूटर मे अधिकांश प्रोसेसिग ...............मे होती है |

(i). RAM
(ii). ROM
(iii). सीपीयू
(iv). मेमोरी
Ans. सीपीयू

Q.602 : इनपुट -आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसो का समूह ...........का निरूपण करता है |

(i). सर्किट बोर्ड
(ii). इनफार्मेशन प्रोसेसिग साइकल
(iii). कंप्यूटर सिस्टम
(iv). मोबाइल डिवाइस
Ans. कंप्यूटर सिस्टम

Q.603 : सभी तार्किक एवं गणितिय परिकलन जो कंप्यूटर द्वारा किये गये हो, कंप्यूटर पर कहा होते रहते है ?

(i). मेमोरी
(ii). प्रणाली बोर्ड
(iii). सेंट्रल प्रोसेसिंग
(iv). मदर बोर्ड
Ans. सेंट्रल प्रोसेसिंग

Q.604 : मेन मेमोरी ..................के समन्वय से कार्य करती है |

(i). सीपीयू
(ii). विशेष कार्य कार्ड
(iii).इनटेल
(iv). RAM
Ans. सीपीयू

Q.605 : माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है ,उसे ..........भी कहा जाता है|

(i). मैकरोप्रोसेसर
(ii). मैक्रोचिप
(iii). माइक्रोचिप
(iv).सॉफ्टवेयर
Ans. माइक्रोचिप

Q.606 : शब्द, आवाज, इमेंजिंग और ऐसे कार्यो को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप मे समझ सकते है उसे .............के रूप मे जाना जाता है |

(i). इनपुट डिवाइसिस
(ii). डिवाइस रीडर्स
(iii). डिवाइस ड्राइवर्स
(iv).इनमें से कोई नहीं
Ans. इनपुट डिवाइसिस

Q.607 : वह सूचना जो किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेय़र मे फीड की जाती है ,उस सूचना को ......कहते है |

(i). थ्रूपुट
(ii). आउटपुट
(iii).रिपोर्ट
(iv).इनपुट
Ans.इनपुट

Q.608 : CPU और I/O के बीच सिग्नल के संचलन को कौन नियंत्रित करता है ?

(i).मेमोरी यूनिट
(ii). ALU
(iii). कंट्रोल यूनिट
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans. कंट्रोल यूनिट

Q.609 : बेसिक कम्प्यूटर प्रोसेसिग चक्र मे ............ शामिल होते है |

(i).डाटा, सूचना और एप्लीकेशन
(ii). सिस्टम्स और एप्लीकेशन
(iii).इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट
(iv). इनमें से कोई नहीं
Ans.इनपुट, प्रोसैसिग और आउटपुट

Q.610 : एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन मे परिवर्तित करता है , वह कौनसी है?

(i). प्रोटेक्टर
(ii).आउटपुट डिवाइस
(iii). इनपुट डिवाइस
(iv). प्रोसेसर
Ans. प्रोसेसर

Q.611 : C.P.U. के A.L.U मे ...............होते है |

(i). रजिस्टर
(ii). RAM स्पेस
(iii). सेकंडरी स्टोरेज स्पेस
(iv). बाइट स्पेस
Ans. रजिस्टर

Q.612 : इनपुट का आउटपुट मे रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?

(i). मेमोरी द्वारा
(ii). पेरिफेरल्स द्वारा
(iii). इनपुट तथा आउटपुट द्वारा
(iv). सी० पी० यू द्वारा
Ans. सी० पी० यू द्वारा

Q.613 : निम्न मे से कौन कंप्यूटर के सभी भागो के बीच सामंजस्य स्थापित करता है ?

(i). लॉजिक यूनिट
(ii). कंट्रोल यूनिट
(iii). अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
(iv). उपरोक्त सभी
Ans. कंट्रोल यूनिट

Q.614 : प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते है ?

(i). आउटपुट
(ii). इनपुट
(iii). प्रोसेस
(iv). उपरोक्त सभी
Ans. आउटपुट

Q.615 : कंप्यूटर के कार्य करने का क्या सिद्धांत है ?

(i). प्रोसेस
(ii). आउटपुट
(iii).इनपुट
(iv). उपरोक्त सभी
Ans. प्रोसेस

Q.616 : सी०पी०यू० का विस्तृत रूप क्या है?

(i). कंट्रोल एंड प्राइमरी यूनिट
(ii). सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट
(iii). कंप्यूटर एंड प्रोसेस यूनिट
(iv). उपरोक्त सभी
Ans. सेन्ट्रल प्रोसेसिग यूनिट

Q.617 : कंप्यूटर के कार्य प्रणाली के मुख्य अवयव मे कौन शामिल नही है ?

(i). निर्गम
(ii). इंटरनेट
(iii). निवेश
(iv). बाह्म स्मृति
Ans. इंटरनेट

Q.618 : कंप्यूटर की क्षमता कितनी है ?

(i). असीमित
(ii). सीमित
(iii). निम्न
(iv). उच्च
Ans. सीमित

Q.619 : मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना मे होती है ?

(i). सामान्य
(ii). उच्च k
(iii). औसत
(iv). निम्न
Ans. सामान्य

Q.620 : पर्सनल कंप्यूटर इनमें से किसके साथ जुड़े हुए होते हैं ?

(i). सुपर कंप्यूटर
(ii). नेटवर्क
(iii).एंटरप्राइज
(iv). सर्वर
Ans. नेटवर्क

Q.621 : हाल ही में, एप्पल पर किस कपंनी के साथ पेटेंट के उल्लंघन के आरोप में जुर्माना लगाया गया है ?

(i).सेमसंग
(ii). एनवीडिया
(iii). स्मार्ट फ्लैश एलएलसी
(iv).क्वालकॉम
Ans. स्मार्ट फ्लैश एलएलसी

Q.622 : हाल ही में , ट्राई (TRAI ) किस सभांवित अधिसूचना के साथ आया है ?

(i). नो रोमिग़ं चार्ज पैन इंडिया
(ii). पैन इंडिया मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
(iii).दोनो 1 व 2
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans. पैन इंडिया मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी

Q.623 : कौन सा दूरसंचार सेवा प्रदाता (2014 दिसंबर में) वीओआईपी(VoIP i)इंटरनेट के उपयोग के लिए अलग दर चार्ज करने की योजना बना रहा है ?

(i). आइडिया सेलुलर
(ii). टाटा डोकोमो
(iii). एयरटेल
(iv). वोडाफोन
Ans. एयरटेल


Q.624 : किस भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए स्पीड पे(Speed Pay) की सेवा शुरू की है?

(i). वोडाफोन
(ii). भारती एयरटेल
(iii). आइडिया सेल्युलर
(iv). बीएसएनएल(BSNL)
Ans. बीएसएनएल(BSNL)

Q.625 : इनमे से किस व्यक्ति ने 20 दिसंबर 1990 को वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) की खोज की थी ?

(i). सर जिलियन करिया
(ii). सर टिम बर्नर्स ली
(iii). थॉमस मेंडिस
(iv). माईकल रिचेल बरा
Ans. सर टिम बर्नर्स ली
Previous
Next Post »