CATEGORY

GENERAL STUDIES 5

571 Questions Found
Q.1 : रेल मंत्रालय के लिए एक " मानद सलाहकार(Honorary Advisor) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). टीएसआर सुब्रह्मण्यम
(ii). ई श्रीधरन
(iii).विनोद राय
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.विनोद राय
Q.2 : 2015 के जयपुर साहित्य महोत्सव में दक्षिण एशियाई साहित्य 2015 के लिए डीएससी पुरस्कार(DSC Prize) किसने जीता है ?

(i). शम्सुर्रहमान फारुकी
(ii). कामिला शमेसिए
(iii). झुम्पा लाहिड़ी
(iv). बिलाल तनवीर
Ans. झुम्पा लाहिड़ी
Q.3 : केन्द्र सरकार की " हृदय " योजना किस क्षेत्र के लिए शुरू की गई है ?

(i).रोजगार
(ii). शिक्षा
(iii). विरासत(Heritage) विकास
(iv). श्रमिकों के स्वास्थ्य
Ans. विरासत(Heritage) विकास
Q.4 : किस "स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान " को भारतीय वायु सेना को सौंप दिया गया है ?

(i).तेजस
(ii). निर्भय
(iii). अर्जुन
(iv). त्रिशूल
Ans.तेजस
Q.5 : सोनिया गांधी पर "लाल साड़ी " नाम की किताब किसने लिखी है ?

(i). शशि थरूर
(ii). वी एस नायपॉल
(iii). अहमद पटेल
(iv). जेवियर मोरो
Ans. जेवियर मोरो
Q.6 : "पहल योजना" किससे संबंधित है?

(i). बच्चे को शिक्षा
(ii). रसोई गैस पर सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण
(iii). अल्पसंख्यक क्षेत्र विकास
(iv). छात्रवृत्ति का सीधा हस्तांतरण
Ans. रसोई गैस पर सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण
Q.7 : भारत में "गणतंत्र दिवस समारोह "2015 के दौरान मुख्य अतिथि कौन है?

(i). व्लादिमीर पुतिन
(ii).बराक ओबामा
(iii).मोर्कल
(iv). शिंजो अबे
Ans.बराक ओबामा
Q.8 : किस टाइगर रिजर्व ने "रिजर्व के प्रबंधन में स्थानीय जनता की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए" राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्विवार्षिक पुरस्कार जीता है ?

(i). काजीरंगा टाइगर रिजर्व
(ii). ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान
(iii). पेरियार टाइगर रिजर्व
(iv). मानस टाइगर रिजर्व
Ans. पेरियार टाइगर रिजर्व
Q.9 : निम्नलिखित संगठनों में से किस सगंठन ने भारत से आम के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है?

(i). विश्व स्वास्थ्य संगठन
(ii). यूरोपीय संघ
(iii). विश्व व्यापार संगठन
(iv).ओईसीडी
Ans. यूरोपीय संघ
Q.10 : 45 विश्व आर्थिक(World Economic Forum) मंच की वार्षिक बैठक किस शहर में आयोजित हुई है ?

(i). ऑस्ट्रेलिया एडिलेड
(ii). ब्रुग, बेल्जियम
(iii). जिनेवा, स्विट्जरलैंड
(iv). दावोस, स्विटजरलैंड
Ans. दावोस, स्विटजरलैंड
Q.11 : शांता कुमार समिति किस की सिफारिशों के लिए स्थापित की गई है ?:

(i).भारतीय वित्तीय संहिता को कारगर बनाने के लिए
(ii). एफसीआई का पुनर्गठन के लिए
(iii). केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की संख्या को कम करना
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. एफसीआई का पुनर्गठन के लिए
Q.12 : निम्न में से कौन " निति आयोग" का एक पूर्णकालिक सदस्य बना है ?

(i). दोनों 1 और 2
(ii). बिबेक देबरॉय
(iii). वीके सारस्वत
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. दोनों 1 और 2
Q.13 : निम्नलिखित संगठनों मे से हाल ही में किस संगठन ने अपना 10 वां स्थापना दिवस मनाया है ?

(i). एनसीसी
(ii).एनएसएस
(iii). एनडीआरएफ
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. एनडीआरएफ
Q.14 : हाल ही में,भारत सरकार द्वारा शुरू की गई निम्नलिखित योजनाओं में से किस योजना ने विश्व रिकार्ड गिनीज बुक में प्रवेश किया है ?

(i). मनरेगा
(ii). प्रधानमंत्री जन धन योजना
(iii). स्वच्छ भारत अभियान
(iv). कोई नही
Ans. प्रधानमंत्री जन धन योजना
Q.15 : हाल ही में ,भारत ने किस देश के साथ सजायाफ्ता व्यक्तियों(sentenced persons ) के हस्तांतरण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ?

(i). सिंगापुर
(ii). इंडोनेशिया
(iii). हांगकांग
(iv). मलेशिया
Ans. हांगकांग
Q.16 : भारत में बाघों की स्थिति पर नवीनतम रिपोर्ट 2014 के अनुसार,2010 के आंकड़ों की तुलना में कितने प्रतिशत अंकों से बाघों की आबादी में वृद्धि देखी गई है ?

(i).10%
(ii).20%
(iii).23%
(iv). 30%
Ans. 30%
Q.17 : हाल ही में खबरों में रहे, पेरूमल मुरुगन है एक ;

(i). अभिनेता
(ii). कार्यकर्ता
(iii). राजनेता
(iv).लेखक
Ans.लेखक
Q.18 : कौनसा वर्ष जल क्रांति वर्ष के रूप में मनाया जाएगा?

(i).2017-18
(ii). 2015-16
(iii).2016-17
(iv). 2014-15
Ans. 2015-16
Q.19 : स्वतंत्रता सेनानी "घेलाभाई नाईक", जिनका हाल ही में निधन हो गया है, भारत के किस हिस्से से संबंधित थे?

(i). केरल
(ii). महाराष्ट्र
(iii). कर्नाटक
(iv).गुजरात
Ans.गुजरात
Q.20 : राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2014 कितने बच्चों को दिया गया है?

(i).17
(ii).24
(iii).52
(iv).22
Ans.24
Q.21 : हाल ही में (2014 में) हुए टाइगर सर्वेक्षण में किस राज्य में बाघों की संख्या सबसे अधिक है?

(i). उत्तराखंड
(ii). कर्नाटक
(iii). मध्य प्रदेश
(iv). राजस्थान
Ans. कर्नाटक
Q.22 : हाल ही में (2014 में) हुए बाघ सर्वेक्षण के बारे में क्या सही है?

(i). भारत में बाघों की संख्या बढ़ रही हैं
(ii). राजस्थान में बाघों की संख्या सबसे ज्यादा है
(iii). भारत में बाघों की संख्या घट रही है
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. भारत में बाघों की संख्या बढ़ रही हैं
Q.23 : भारतीय रिजर्व बैंक ने पर्यवेक्षी सहयोग और पर्यवेक्षी सूचना के आदान प्रदान के लिए किस बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

(i).यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(ii).बैंको सेंट्रल डू ब्राज़ील (बीसीबी)
(iii). फ्रांस के सेंट्रल बैंक
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.बैंको सेंट्रल डू ब्राज़ील (बीसीबी)
Q.24 : "आम आदमी(The Common Man) "के नाम से प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट है ?

(i). कुमारी कमला
(ii). मारियो मिरांडा
(iii). आर के नारायण
(iv). रासी पुरम कृष्णास्वामी लक्ष्मण
Ans. रासी पुरम कृष्णास्वामी लक्ष्मण
Q.25 : निम्नलिखित पुरस्कारों में से कौन सा "आरके लक्ष्मण" को नही दिया गया ?

(i).पत्रकारिता, साहित्य और रचनात्मक संचार कला के लिए रेमन मैगसेसे पुरस्कार
(ii).पद्म भूषण
(iii). पद्म विभूषण
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.26 : 24 जनवरी ,भारत में किस रूप में मनाया गया ?

(i).राष्ट्रीय ई-शासन दिवस
(ii). विकलांगों के लिए राष्ट्रीय दिवस
(iii). राष्ट्रीय बालिका दिवस
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. राष्ट्रीय बालिका दिवस
Q.27 : कौनसा भारतीय राज्य भारत-रूस संगीत महोत्सव "जिमा उत्सव(zima fest)" की मेजबानी करेगा ?

(i).कर्नाटक
(ii). महाराष्ट्र
(iii). गुजरात
(iv). गोवा
Ans. गोवा
Q.28 : संसद द्वारा महाभियोग लगने वाला "थाईलैंड" का पहला प्रधानमंत्री कौन बना है ?

(i). यिंगलुक शिनवात्रा
(ii). निवाथाम्रोंग बून्सोंग्पैसन
(iii). अभिसित वेज्जाजिवा
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. यिंगलुक शिनवात्रा
Q.29 : 2015 वर्ष के "पद्म विभूषण" से सम्मानित होने वाले लोगों की सूची में कौन शामिल नहीं है?

(i). डॉ डी वीरेन्द्र हेगडे
(ii). स्वपन दासगुप्ता
(iii).मोहम्मद यूसुफ खान
(iv). अमिताभ बच्चन
Ans. स्वपन दासगुप्ता
Q.30 : हाल ही में, आरके लक्ष्मण का निधन हो गया है, वह एक महान .......थे ?

(i).लेखक
(ii). छायाकार
(iii).गायक
(iv). कारटूनवाला
Ans. कारटूनवाला
Q.31 : हाल ही में, " कांगो फीवर(Congo Fever) " रोगियों का किस राज्य में पता चला है ?

(i). उत्तर प्रदेश
(ii). पंजाब
(iii). गुजरात और राजस्थान
(iv).तमिलनाडु
Ans. गुजरात और राजस्थान
Q.32 : "सैयद मोदी ग्रांड प्री टूर्नामेंट" किस खेल से सम्बन्धित हैं?

(i). क्रिकेट
(ii). टेनिस
(iii). बिलियर्ड
(iv). बैडमिंटन
Ans. बैडमिंटन
Q.33 : "गोल्डन डॉन (Golden dawn) " राजनीतिक पार्टी किस देश से सम्बन्धित हैं?

(i). जर्मनी
(ii). ग्रीस
(iii). इटली
(iv). रुस
Ans. ग्रीस
Q.34 : बराक ओबामा के " बुलेट प्रूफ वाहन (bullet proof vehicle) "का नाम क्या है ?

(i).क्रोकोडाइल (Crocodile)
(ii).द बिस्ट( The beast )
(iii). स्टील्थ (Stealth)
(iv). फॉर्च्यूनर (Fortuner )
Ans.द बिस्ट( The beast )
Q.35 : निम्न मे से किसे "पद्म भूषण 2015" का पुरस्कार नहीं मिला है ?

(i). बिल गेट्स
(ii). रजत शर्मा
(iii). अमिताभ बच्चन
(iv). हरीश साल्वे
Ans. अमिताभ बच्चन
Q.36 : किसने "मिस यूनिवर्स 2015" का खिताब जीता है ?

(i). पौलिन वेगा
(ii).कोयल राणा
(iii).जूलिया फुर्दे
(iv).निकेता बार्कर
Ans. पौलिन वेगा
Q.37 : 23 जनवरी 2015 ,किस राष्ट्रीय नेता की 118 वीं जयंती के रूप में भारत में मनाया गया ?

(i). वल्लभभाई पटेल
(ii). बी.आर. अंबेडकर
(iii). लाला लाजपत राय
(iv). नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Ans. नेताजी सुभाष चंद्र बोस
Q.38 : "संगीत के लिए समर्पित" पहला अंतरराष्ट्रीय संस्थान भारत के किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है ?

(i). आंध्र प्रदेश
(ii). केरल
(iii). कर्नाटक
(iv). हरियाणा
Ans. केरल
Q.39 : निम्नलिखित टावरों में से किस टावर को दुनिया की "सबसे बड़ी खड़ी भूलभुलैया होने के लिए" गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सूचीबद्ध किया गया है ?

(i). भूलभुलैया टॉवर, दुबई
(ii). भूलभुलैया टॉवर, इंडोनेशिया
(iii). भूलभुलैया टॉवर, सिएटल
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. भूलभुलैया टॉवर, दुबई
Q.40 : सुकन्या समृद्धि योजना के तहत शुरू की गई "बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ "अभियान का उद्देश्य क्या है ?

(i). घरेलू भेदभाव और अपराध से 10 वर्ष उम्र से कम लड़कियों की रक्षा करना
(ii). 10 साल की उम्र की लड़कियों को अनिवार्यत शिक्षित करना
(iii).माता-पिता 10 साल की उम्र की लड़कियों को अपने बैंक खाता खोलने के लिए सक्षम करें
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.माता-पिता 10 साल की उम्र की लड़कियों को अपने बैंक खाता खोलने के लिए सक्षम करें
Q.41 : हाल ही में,"किंग अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज" का निधन हो गया है । वह किस देश के सत्तारूढ़ सम्राट थे ?

(i). इंडोनेशिया
(ii). यमन
(iii). लीबिया
(iv). सऊदी अरब
Ans. सऊदी अरब
Q.42 : शीर्षक "गीक उदात्त: कोड का सौंदर्य, सौंदर्य का कोड(The Beauty of code, Code of beauty)" , पुस्तक के लेखक कौन है ?

(i). कपिल सिब्बल
(ii). अरुंधति रॉय
(iii). विक्रम चंद्रा
(iv). शशि थरूर
Ans. विक्रम चंद्रा
Q.43 : 1880 के बाद किस वर्ष को पृथ्वी के सबसे गर्म वर्ष के रूप में माना गया है ?

(i).2014
(ii). 2015
(iii).2012
(iv).2013
Ans.2014
Q.44 : होउथि विद्रोही (Houthi Rebels ) किस देश में सक्रिय हैं ?

(i).इराक
(ii). सीरिया
(iii). नाइजीरिया
(iv). यमन
Ans. यमन
Q.45 : किसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा "सर्वश्रेष्ठ चुनावी आचरण पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है ?

(i). सी. वी. आनंद
(ii). बी. कृष्णमूर्ति
(iii). राकेश सिंह
(iv). मेघना शर्मा
Ans. सी. वी. आनंद
Q.46 : "दीनदयाल अंत्योदय योजना " किस क्षेत्र के साथ जुडी हुई है ?

(i). कौशल विकास
(ii). महिला सशक्तिकरण
(iii). वित्तीय समावेशन
(iv). गरीबी उन्मूलन
Ans. कौशल विकास
Q.47 : कौन सा देश नवजात शिशु से "अंग दान" करने में सफल हो गया है ?

(i). अमेरीका
(ii). भारत
(iii). फ्रांस
(iv).यूके
Ans.यूके
Q.48 : संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). बी रामास्वामी
(ii). नूपुर शास्त्री
(iii). ब्रिजू महाराज
(iv).शेखर सेन
Ans.शेखर सेन
Q.49 : हाल ही में, सुभाष घीसिंग का निधन हो गया है , वह किस संगठन के अध्यक्ष थे ?

(i). मिजो नेशनल लिबरेशन फ्रंट
(ii). गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
(iii). नगा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
(iv).बोडोलैंड नेशनल लिबरेशन फ्रंट
Ans. गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट
Q.50 : भारत की ज़ोमेटॉ मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Zomato Media Pvt Ltd) ने किस तुर्की आधारित कम्पनी का अधिग्रहण किया है ?

(i). मेकनिस्ट(Mekanist)
(ii). स्टारलाइट
(iii). मेस्केम(Meskem)
(iv). ब्लू कार्ट(Bluekart)
Ans. मेकनिस्ट(Mekanist)
Q.51 : किसको मैकडोनाल्ड निगम के सीईओ के रुप में नियुक्त किया गया है ?

(i). जेम्स स्किनर
(ii). डॉन थॉम्पसन
(iii). बेट्टी लियू
(iv). स्टीव इस्टरब्रुक
Ans. स्टीव इस्टरब्रुक
Q.52 : कौन सा राष्ट्र 2016 में आईसीसी टी -20 विश्व कप की मेजबानी करेगा ?

(i). न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया
(ii). बांग्लादेश
(iii). भारत
(iv). वेस्ट इंडीज
Ans. भारत
Q.53 : 20 वीं विधि आयोग की अध्यक्षता कौन कर रहा है ?

(i). न्यायमूर्ति एच एल दत्तू
(ii). न्यायमूर्ति पी सदाशिवम
(iii). न्यायाधीश एपी शाह
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. न्यायाधीश एपी शाह
Q.54 : समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष संविधान की प्रस्तावना में किस संवैधानिक संशोधन के माध्यम से जोडे गये है ?

(i). 44 वें संवैधानिक संशोधन
(ii). 25 वें संवैधानिक संशोधन
(iii). 52 वें संवैधानिक संशोधन
(iv).42 वें संवैधानिक संशोधन
Ans.42 वें संवैधानिक संशोधन
Q.55 : "शौर्य चक्र" के लिए किसे सम्मानित किया गया है?

(i).प्रेम शर्मा
(ii). वीर बहादुर
(iii). मंजीत सिंह
(iv). सुमेर सिंह
Ans. मंजीत सिंह
Q.56 : "भागाबतपुर मगरमच्छ परियोजना(Bhagabatpur Crocodile Project) "को किस क्षेत्र में लागू किया गया है?

(i).चंबल नदी
(ii). पश्चिमी घाट
(iii). सुंदरवन
(iv). अंडमान
Ans. सुंदरवन
Q.57 : हाल ही मे ,ओलंपियन जसवंत सिंह राजपूत का निधन हो गया है , वह किस खेल के साथ जुडे हुए थे ?

(i). मुक्केबाज़ी
(ii). हॉकी
(iii).क्रिकेट
(iv). बैडमिंटन
Ans. हॉकी
Q.58 : "एशिया के लिए धुरी(Pivot to Asia) " विदेश नीति किस देश की एक रणनीति है?

(i). चीन
(ii). अमेरिका
(iii). भारत
(iv).जापान
Ans. अमेरिका
Q.59 : संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना पैनल के लिए किसे नियुक्त किया गया है ?

(i).सरस्वति मेनन
(ii). पूजा सिंह
(iii). सुजाता सिंह
(iv). एस जयशंकर
Ans.सरस्वति मेनन
Q.60 : भारत के नए विदेश सचिव(Foreign Secretary) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). सुजाता सिंह
(ii). अजय मिश्रा
(iii).एस जयशंकर
(iv). अजीत Doval
Ans.एस जयशंकर
Q.61 : डेलॉइट लिमिटेड(Deloitte Ltd ) के नए ग्लोबल सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(i). रागिनी मिश्रा
(ii). पुनीत रेन्जेन
(iii). संदीप जैन
(iv). सुनील सिंह
Ans. पुनीत रेन्जेन
Q.62 : किस कंपनी ने दुनिया भर में एक सार्वजनिक फर्म द्वारा उच्चतम मुनाफा दर्ज किया है ?

(i). अमेजन
(ii). फ्लिपकार्ट
(iii). फेसबुक
(iv). एप्पल इंक
Ans. एप्पल इंक
Q.63 : कौन संगठन "स्वच्छता और पादप उपाय (Sanitary and Phytosanitary Measures -sps) " पर काम करने वालो को जोडेगा ?

(i). आईएमएफ
(ii). विश्व बैंक
(iii). यूनिसेफ
(iv). विश्व व्यापार संगठन
Ans. विश्व व्यापार संगठन
Q.64 : कौन सा पुरस्कार "उच्चतम शान्तिकालीन सैन्य ऑनर( highest Peacetime Military Honour )"पुरस्कार है ?

(i).परम वीर चक्र
(ii). अशोक चक्र
(iii).महावीर चक्र
(iv). कीर्ति चक्र
Ans. अशोक चक्र
Q.65 : हाल ही में ,संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्यीकृत किया है ?

(i). क्यूबा
(ii).पेरू
(iii). चिली
(iv).फ़्रांस
Ans. क्यूबा
Q.66 : ब्लिजार्ड(blizard) " एक ठंडी हवा ने हाल ही में किस देश को प्रभावित किया है ?

(i). ऑस्ट्रेलिया
(ii). फ्रांस
(iii). अमेरीका
(iv). स्पेन
Ans. अमेरीका
Q.67 : "ग्रीक(Greek)" के नये प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i).एरिक त्सिस
(ii). एलेक्सिस त्सीप्रस
(iii). डी स्मिथ
(iv). मुद्रो प्रास
Ans. एलेक्सिस त्सीप्रस
Q.68 : भारत और अमरीका के बीच "पेस(PACE)" कार्यक्रम किस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था लिए शुरू किया गया है ?

(i).कपड़ा
(ii). कृषि
(iii). स्वच्छ ऊर्जा
(iv). व्यापार
Ans. स्वच्छ ऊर्जा
Q.69 : कौनसा शहर भारत- संयुक्त राज्य अमेरिका सहयोग के तहत "स्मार्ट सिटी" परियोजना के लिए शामिल नहीं किया गया है ?

(i). भोपाल
(ii). विशाखापट्नम
(iii). इलाहाबाद
(iv). अजमेर
Ans. भोपाल
Q.70 : कौन ऑनर के इंटर सर्विस गार्ड का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी है ?

(i). अनामिका गुप्ता
(ii). पूजा ठाकुर
(iii). मीनाक्षी ठाकुर
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. पूजा ठाकुर
Q.71 : किसने कविता के लिए "खुशवंत सिंह मेमोरियल पुरस्कार" जीता है ?

(i). केकी एन दारूवाला
(ii).रंजीत होसकोटे
(iii). कश्यप स्वामी
(iv). अरुंधति सुब्रमण्यम
Ans. अरुंधति सुब्रमण्यम
Q.72 : कितने व्यक्तियों को 2015 वर्ष के "पद्म पुरस्कार" से सम्मानित किये जाने के लिए चयनित किया गया है ?

(i).102
(ii).103
(iii).104
(iv).110
Ans.104
Q.73 : हाल ही में, "नेटबॉल" खेल खबर में है। एक नेटबॉल टीम में कितने खिलाडी होते है?

(i).8
(ii).7
(iii).9
(iv).4
Ans.7
Q.74 : हाल ही में ,किस शहर में, " भारत पत्थर मार्ट 2015(India stone mart ) " का आयोजन किया गया है ?

(i). मुम्बई
(ii). हैदराबाद
(iii). पुणे
(iv). जयपुर
Ans. जयपुर
Q.75 : नए आधार वर्ष ( 2011-12 ) के आधार पर 2013-14 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर क्या है ?

(i). 5.5%
(ii).4.5%
(iii). 5%
(iv).6.9%
Ans.6.9%
Q.76 : स्वाइन फ्लू की वजह है ?

(i). प्रोटोजोआ
(ii).वाइरस
(iii). जीवाणु
(iv). कुकुरमुत्ता
Ans.वाइरस
Q.77 : स्वाइन फ्लू के मामले भारत के कई हिस्सों से रिपोर्ट कर रहे हैं । कौन सा जानवर स्वाइन फ्लू के साथ जुड़ा हुआ है ?

(i). ऊंट
(ii). सुअर
(iii). हंस
(iv). गाय
Ans. सुअर
Q.78 : भारत की परियोजना 75(India’s Project 75) किससे संबंधित है? शिक्षा पेटेंट दाखिल करने में 70 % की वृद्धि बुढ़ापे के लोगों के लिए योजना पनडुब्बी

(i). शिक्षा
(ii). पनडुब्बी
(iii).बुढ़ापे के लोगों के लिए योजना
(iv). पेटेंट दाखिल करने में 70 % की वृद्धि
Ans. पनडुब्बी
Q.79 : निम्नलिखित में से कौन सी " कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण" की जीवनी है ?

(i). समय की सुरंग
(ii). लम्बी सडक
(iii). उ्च्च समय
(iv). मानस का हंस
Ans. समय की सुरंग
Q.80 : "सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला" किस राज्य में आयोजित किया गया है ?

(i).मध्य प्रदेश
(ii). राजस्थान
(iii).गुजरात
(iv).हरियाणा
Ans.हरियाणा
Q.81 : किस आईआईटी संस्थान ने , छात्रों के लिए मास ओपन ऑनलाइन कोर्स ( MOOCS ) का शुभारंभ किया है ?

(i). आईआईटी बॉम्बे
(ii).आईआईटी मद्रास
(iii). आईआईटी कानपूर
(iv).आईआईटी दिल्ली
Ans. आईआईटी बॉम्बे
Q.82 : अफ्रीकी संघ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i).रॉबर्ट मुगाबे
(ii).इशरफ तायिप
(iii).एलेक्स सल्मोंद
(iv). वोरेके बैनीमरामा
Ans.रॉबर्ट मुगाबे
Q.83 : अग्नि-V मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है, अग्नि-V की सीमा क्या है ?

(i).4500-5000 किलोमीटर
(ii). 3500-4500 किलोमीटर
(iii).5500-5800 किलोमीटर
(iv). 6500-8000 किलोमीटर
Ans.5500-5800 किलोमीटर
Q.84 : हाल ही में ,किस राज्य को जीएम (आनुवंशिक रूप से संशोधित) फसलों के क्षेत्र परीक्षण के लिए मंजूरी दी है ?

(i). राजस्थान
(ii). तमिलनाडु
(iii). महाराष्ट्र
(iv). बिहार
Ans. महाराष्ट्र
Q.85 : हाल ही में,कार्ल द्जेरास्सी(Carl Djerassi) का निधन हो गया है, वह किस के लिए जाने जाते थे ?

(i). शिक्षाविद्
(ii). महिला अधिकार कार्यकर्ता
(iii). जन्म नियंत्रण की गोली का पिता
(iv). वैक्सीन के जनक
Ans. जन्म नियंत्रण की गोली का पिता
Q.86 : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शहरी सहकारी बैंकों पर(Urban Cooperative Banks ) किस पैनल को नियुक्त किया गया है ? सी रंगराजन पैनल आर गांधी पैनल सीमा मल्होत्रा ​​पैनल पंकज सिंह

(i). पंकज सिंह
(ii). सी रंगराजन पैनल
(iii). सीमा मल्होत्रा ​​पैनल
(iv). आर गांधी पैनल
Ans. आर गांधी पैनल
Q.87 : 2015 ऑस्ट्रेलिया ओपन का "महिला एकल खिताब" किसने जीता है ?

(i). वीनस विलियम्स
(ii). सेरेना विलियम्स
(iii). मारिया शारापोवा
(iv). मार्टिना हिंगिस
Ans. सेरेना विलियम्स
Q.88 : इटली के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). लियोन पनेत्ता
(ii). रिचर्ड फ्लानागन
(iii).सर्जियो मत्तरेला
(iv). जूल्स बिंची
Ans.सर्जियो मत्तरेला
Q.89 : हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के नए अध्यक्ष (HAL) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). टी सुवर्णा राजू
(ii). टेस्सी थॉमस
(iii).पी सेवमंगलम
(iv). राहुल केशव
Ans. टी सुवर्णा राजू
Q.90 : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति के कारोबार के सेट की सिफारिश करने मे , आकार, शहरी सहकारी बैंकिंग क्षेत्र के लिए रूपांतरण और लाइसेंस शर्त किस के नेतृत्व में किया जाएगा ?

(i). उर्जित पटेल
(ii). आर गांधी
(iii).पी.जे. नायक
(iv).नचिकेत मोर
Ans. आर गांधी
Q.91 : किस राज्य को अभी तक आनुवांशिक रूप से संशोधित फसलों को खुले मैदान परीक्षण के लिए अनुमोदित नहीं किया गया है ?

(i). दिल्ली
(ii). पंजाब
(iii). महाराष्ट्र
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.92 : भारतीय राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). एंथोनी थार्नटन
(ii). पॉल वैन अस्स
(iii).शहनाज शेख
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. पॉल वैन अस्स
Q.93 : ई-शासन पर 18 वां राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?

(i). दिल्ली
(ii).पंजाब
(iii).हरियाणा
(iv).गुजरात
Ans.गुजरात
Q.94 : भारत का पहला " बाड़ हाथी अभयारण्य ( fenced elephant sanctuary)" किस राष्ट्रीय पार्क में स्थापित किया गया है ?

(i). नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
(ii). नंदनकानन जैविक उद्यान
(iii). बंनेर्घट्टा जैविक उद्यान(Bannerghatta Biological Park)
(iv). अगस्तयावन बायोलॉजिकल पार्क
Ans. बंनेर्घट्टा जैविक उद्यान(Bannerghatta Biological Park)
Q.95 : किस राज्य सरकार ने स्थानीय प्रशासन की भागीदारी के लिए "तालुका योजना एटलस परियोजना" शुरू की है ?

(i).हरियाणा
(ii). पंजाब
(iii).गुजरात
(iv). दिल्ली
Ans.गुजरात
Q.96 : डीआरडीओ ने अपनी नई मिसाइल की प्रक्षेपण परीक्षण की सुविधा का निर्माण किस जगह पर किया है ?

(i). कृष्णा डेल्टा कॉम्पलेक्स
(ii). गोदावरी डेल्टा कॉम्पलेक्स
(iii). महानदी डेल्टा कॉम्पलेक्स
(iv).कावेरी डेल्टा कॉम्पलेक्स
Ans. कृष्णा डेल्टा कॉम्पलेक्स
Q.97 : स्वास्थ्य समृद्ध बैंगनी चाय, का किस देश में उत्पादन किया जाता है ?

(i).श्रीलंका
(ii).भारत
(iii). केन्या
(iv). पाकिस्तान
Ans. केन्या
Q.98 : सीएसआर गतिविधियों का आकलन करने के लिए एक ढांचे का सुझाव देने के लिए सरकार के उच्च स्तरीय पैनल की अध्यक्षता कौन कर रहा है ?

(i). अनिल गोस्वामी
(ii). अनिल बैजल
(iii). निर्पेन्द्र मिश्रा
(iv).अजित सेठ
Ans. अनिल बैजल
Q.99 : "स्मार्ट सिटी " के रूप में विकास के लिए सिस्को सिस्टम्स द्वारा शुरू किया गया प्रथम शहर कौनसा है ?

(i). गुडगाँव
(ii). इंदोर
(iii). नागपुर
(iv). विशाखापट्नम
Ans. विशाखापट्नम
Q.100 : "रूंगटा समिति" किसकी सिफारिशें करने के लिए स्थापित की गई है ?

(i).भारत में विमानन क्षेत्र के स्वास्थ्य में सुधार
(ii). केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सुधार ( सीपीएसई )
(iii). भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं मे सुधार
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में सुधार ( सीपीएसई )
Q.101 : हाल ही में , इटली के राष्ट्रपति के रूप में किसे निर्वाचित किया गया है ?

(i). ऑस्कर लुइगी स्काल्फरो
(ii). सर्जियो मत्तारेल्ला
(iii).कार्लो अज़ेगिलो सिंपी
(iv). जियोर्जियो नापोलितानो
Ans. सर्जियो मत्तारेल्ला
Q.102 : किसने "किगं फैसल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार ( KFIP )" 2015 जीता है?

(i). डॉ अहमद हुसैन
(ii). शेख डॉ अहमद लेमु
(iii). डॉ जाकिर ए नाइक
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. डॉ जाकिर ए नाइक
Q.103 : 35 वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर(Mascot ) है ?

(i). शेर मकाक
(ii). हाथी
(iii). ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल ( Ammu )
(iv). टाइगर
Ans. ग्रेट इंडियन हॉर्नबिल ( Ammu )
Q.104 : कौन 35 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए एक सद्भावना राजदूत(Goodwill Ambassador ) है?

(i). सायना नेहवाल
(ii). सचिन तेंदुलकर
(iii). सरिता देवी
(iv). लिएंडर मटर
Ans. सचिन तेंदुलकर
Q.105 : कौनसा राज्य 35 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है?

(i).तमिलनाडु
(ii). कर्नाटक
(iii).मध्य प्रदेश
(iv). केरल
Ans. केरल
Q.106 : कौन "35 वें राष्ट्रीय खेलों" में सबसे कम उम्र के पदक विजेता बनी है ?

(i). कल्याणी सक्सेना
(ii).अलपना सिंह
(iii). सलोनी दलाल
(iv). सम्रेश जंग
Ans. सलोनी दलाल
Q.107 : किसने 35 वें राष्ट्रीय खेलों में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता है ?

(i).पंकज सिंह
(ii). रवींद्र नाथ
(iii). सम्रेश जंग
(iv). विजय कुमार
Ans. विजय कुमार
Q.108 : हाल ही में UNCTAD की रिपोर्ट के अनुसार, कौनसा देश विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए सर्वाधिक पसंदीदा गंतव्य बन गया है ?

(i). चीन
(ii). जापान
(iii). भारत
(iv). अमेरिका
Ans. चीन
Q.109 : किस देश ने " Mitochondrial दान तकनीक" का उपयोग कर तीन व्यक्ति बच्चों को कानूनी जामा पहनाया है ?

(i). जापान
(ii). यूके
(iii). अमेरिका
(iv). जर्मनी
Ans. यूके
Q.110 : किस राज्य ने चिकित्सा प्रक्रियाओं के दौरान रक्त प्रदान करने के लिए जीवन अमृत योजना ( ब्लड़ आन कॉल ) की शुरूआत की है ?

(i).महाराष्ट्र
(ii). गुजरात
(iii). उत्तर प्रदेश
(iv).मध्य प्रदेश
Ans.महाराष्ट्र
Q.111 : किस राज्य ने अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति(SC/ST) कि छात्राओं को पोस्ट ग्रैजुएशन तक नि: शुल्क शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है ?

(i). हरियाणा
(ii). राजस्थान
(iii). गुजरात
(iv). बिहार
Ans. बिहार
Q.112 : किस टीम ने ऑस्ट्रेलिया भारत इंग्लैंड एकदिवसीय क्रिकेट ट्राई सीरीज जीती है ?

(i). इंगलैंड
(ii). ऑस्ट्रेलिया
(iii). न्यूज़ीलैंड
(iv). भारत
Ans. ऑस्ट्रेलिया
Q.113 : रूस भारत चीन ( आरआईसी ) के विदेश मंत्रियो की मुलाकात 2015 मे किस जगह पर हुई थी ?

(i). बीजिंग
(ii).नई दिल्ली
(iii). मुंबई
(iv). मास्को
Ans. बीजिंग
Q.114 : हाल ही में , मृणालिनी मुखर्जी का निधन हो गया है , वह किस के लिए प्रसिद्ध थी ?

(i). महिला आरक्षण विधेयक
(ii). बाल अधिकार
(iii).मूर्तिकार कला
(iv). स्वतंत्रता सेनानी
Ans.मूर्तिकार कला
Q.115 : "वर्ल्ड वेटलैंड्स दिवस(World Wetlands Day)" कब मनाया जाता है ?

(i). 2 फ़रवरी
(ii).1 फ़रवरी
(iii). 3 फ़रवरी
(iv). 4 फ़रवरी
Ans. 2 फ़रवरी
Q.116 : किस राज्य को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है ?

(i). हरियाणा
(ii). उत्तर प्रदेश
(iii). राजस्थान
(iv). मध्य प्रदेश
Ans. मध्य प्रदेश
Q.117 : हाल ही में, पाकिस्तान द्वारा किस क्रूज मिसाइल की शुरूआत की गई है ?

(i). मुस्तफा
(ii). गौरी -5
(iii).राड( Raad)
(iv). गजनवी -3
Ans.राड( Raad)
Q.118 : किस राज्य ने "सियार रिसर्च और स्थानान्तरण(Jackal Research and Translocation )" परियोजना क़ी शुरूआत की है ?

(i). हरियाणा
(ii). उत्तर प्रदेश
(iii). गुजरात
(iv). राजस्थान
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.119 : निम्नलिखित उपग्रह से कौन सा " मिट्टी की नमी का निरीक्षण करने के लिए नासा द्वारा शुरू किया गया है ?

(i). ड्रैगन मोइस्ट एक्स(Dragon Moist X)
(ii).मोइस्ट स्पेस एक्स(Moist Space X )
(iii). मिट्टी मोइस्ट एक्स(Soil Moist X)
(iv).मिट्टी की नमी सक्रिय निष्क्रिय(Soil Moisture Active Passive)
Ans.मिट्टी की नमी सक्रिय निष्क्रिय(Soil Moisture Active Passive)
Q.120 : सांस्कृतिक महोत्सव भारत रंग महोत्सव किस संगठन द्वारा आयोजित किया जाता है ?

(i). शांति निकेतन
(ii). नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
(iii).कलाक्षेत्र फाउंडेशन
(iv).संगीत नाटक अकादमिक
Ans. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा
Q.121 : किस देश ने बड़े पैमाने पर " इबोला के टीके का परीक्षण" शुरू कर दिया है?

(i). घाना
(ii). माली
(iii). सेनेगल
(iv). लाइबेरिया
Ans. लाइबेरिया
Q.122 : हाल ही में ,किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2015 का मिश्रित युगल खिताब जीता है ?

(i). एम हिंगिस और लिएंडर पेस
(ii). सानिया मिर्जा और बी सोरेस
(iii). कारा ब्लैक और जे एस साज़िश
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. एम हिंगिस और लिएंडर पेस
Q.123 : किस भारतीय ने 2015 में गोल्फ के लिए मलेशियाई ओपन खिताब जीता है ?

(i). ज्योति रंधावा
(ii).अनिर्बान लाहिड़ी
(iii). जीव मिल्खा सिंह
(iv). पंकज आडवाणी
Ans.अनिर्बान लाहिड़ी
Q.124 : अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण(International Holocaust Rememberance) दिवस कब मनाया जाता है ?

(i).27 जनवरी
(ii). 19 जनवरी
(iii). 25 जनवरी
(iv). 22 जनवरी
Ans.27 जनवरी
Q.125 : नये "ग्रीस राष्ट्रपति" के रूप में किसे निर्वाचित किया गया है ?

(i).जेन बेनकी
(ii).अन्ना बेनकी
(iii). जोए कोन्स्तन्तोपौलौ
(iv). एलेक्सिस त्सीप्रस
Ans.जोए कोन्स्तन्तोपौलौ
Q.126 : संयुक्त राष्ट्र द्वारा मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया के लिए विशेष समन्वयक(special coordinator) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). श्याम सरन
(ii).जेन ग्रांट
(iii). माइकल ब्लूमबर्ग
(iv). निक्कोलय मलादेनोव
Ans. निक्कोलय मलादेनोव
Q.127 : किस राज्य में भारतीय दुर्लभ पृथ्वी लिमिटेड(ईndian Rare Earth Limited) ने दुर्लभ पृथ्वी खनिजों के लिए खनिज जुदाई संयंत्र(mineral seperation plant ) की स्थापना की है ?

(i).झारखंड
(ii). कर्नाटक
(iii). ओडिशा
(iv). राजस्थान
Ans. ओडिशा
Q.128 : हाल ही में,तेजस सुर्खियों में रहा है , तेजस एक है ?

(i).हल्के लड़ाकू विमान
(ii). विमान वाहक
(iii). मिसाइल
(iv). परमाणु पनडुब्बी
Ans.हल्के लड़ाकू विमान
Q.129 : भारतीय तटरक्षक बल द्वारा उच्च गति गश्त जहाज में से किसे शामिल किया गया है ?

(i). त्रिवेणी
(ii). कमरोता(Kamrota )
(iii).अमोघ(Amogh )
(iv). हंसा
Ans.अमोघ(Amogh )
Q.130 : वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के नए महानिदेशक ( CSIR) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i).म. ओ. गर्ग
(ii). राजेश गर्ग
(iii). बृजेश माथुर
(iv). राजीव सिंह
Ans.म. ओ. गर्ग
Q.131 : अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने व्यापार नीति और वार्ता के लिए सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया है ?

(i). विनोद खोसला
(ii). अजय बंगा
(iii). इंद्रा नूयी
(iv). रजत शर्मा
Ans. अजय बंगा
Q.132 : अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी की 5 वीं महासभा (IRENA) किस शहर में आयोजित की गई है ?

(i). दुबई
(ii). आबू धाबी
(iii). जिनेवा
(iv). बीजिंग
Ans. आबू धाबी
Q.133 : कौनसा मेट्रो शहर भारत का पहला वाईफ़ाई सक्षम शहर बन गया है

(i). चेन्नई
(ii). मुंबई
(iii). कोलकाता
(iv). नई दिल्ली
Ans. कोलकाता
Q.134 : 2014 ज्ञानपीठ पुरस्कार के विजेता" बाल चन्द्र नेमदे " किस भाषा के लेखक है ?

(i). मराठी
(ii).गुजराती
(iii). बंगाली
(iv). कोंकणी
Ans. मराठी
Q.135 : ज्ञानपीठ पुरस्कार 2014 के लिए किसे चुना गया है ?

(i).कीर्ति शंकर
(ii). सुमित्रा दिनकर
(iii). मोहन दास पांडे
(iv).बाल चन्द्र नेमदे
Ans.बाल चन्द्र नेमदे
Q.136 : संगोष्ठी(Symposium ) " एशिया में शून्य अवैध शिकार की ओर" किस जगह आयोजित की गई ?

(i). थिम्पू
(ii). ढाका
(iii).काठमांडू
(iv).नई दिल्ली
Ans.काठमांडू
Q.137 : विश्व कैंसर दिवस 2015 की "टैग लाइन" क्या है ?

(i). नॉट बियॉन्ड अस
(ii). टुगेदर वी कैन
(iii). यस वी कैन
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. नॉट बियॉन्ड अस
Q.138 : अलीबाबा ने किस कंपनी क़ी 25% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है ?

(i). Paytm
(ii).Flipkart
(iii).Practo
(iv).Snapdeal
Ans. Paytm
Q.139 : किस राज्य के लिए संघ सरकार ने 850 करोड़ रुपए विकास पैकेज की घोषणा की है ?

(i). जम्मू और कश्मीर
(ii). हरियाणा
(iii). गुजरात
(iv).आंध्र प्रदेश
Ans.आंध्र प्रदेश
Q.140 : 35 वें राष्ट्रीय खेलों में "विजय कुमार" ने किस स्पर्धा मे स्वर्ण पदक जीता है?

(i).25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल
(ii).तैराकी
(iii). 500 मीटर रिले दौड़
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल
Q.141 : "2015 विश्व कैंसर दिवस अभियान" का किन प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित रहा हैं?

(i). स्वस्थ जीवन और सभी के लिए उपचार प्राप्त करना
(ii).जीवन की गुणवत्ता को अधिकतम करना और खोज को जल्दी से जल्दी वितरित करना
(iii).दोनो 1 व 2
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.दोनो 1 व 2
Q.142 : GIPC के अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान दिया गया है ?

(i).12
(ii).14
(iii).19
(iv).29
Ans.29
Q.143 : ग्लोबल ई -कॉमर्स कंपनी ई -बे के साथ किस राज्य के हथकरघा निगम ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?

(i). गुजरात
(ii). राजस्थान
(iii). उत्तर प्रदेश
(iv). हरियाणा
Ans. गुजरात
Q.144 : 2014 गाजा संघर्ष पर UNHRC के स्वतंत्र आयोग के जांच के लिए नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). लियोन पनेत्ता
(ii). अल्फ्रेड गोवन
(iii).मैरी मैक गोवन डेविस
(iv). माइकल ब्लूमबर्ग
Ans.मैरी मैक गोवन डेविस
Q.145 : ओडिशा के चिट फंड घोटाले की जांच के आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). न्यायमूर्ति कल्याणी सक्सेना
(ii). न्यायमूर्ति अंजलि प्रसाद
(iii). न्यायमूर्ति पूनम कालरा
(iv). न्यायमूर्ति मदन मोहन दास
Ans. न्यायमूर्ति मदन मोहन दास
Q.146 : "विश्व कैंसर दिवस " दुनिया भर में कब मनाया जाता है ?

(i). 3 फ़रवरी
(ii). 4 फ़रवरी
(iii).7 फ़रवरी
(iv). 5 फ़रवरी
Ans. 4 फ़रवरी
Q.147 : नए केंद्रीय गृह सचिव( union home secretary) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). एल सी गोयल
(ii).अमित कुमार
(iii).विजय सिंह
(iv). सुमित्रा धीर
Ans. एल सी गोयल
Q.148 : केंद्र सरकार द्वारा "राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल" किस तारीख को शुरु किया गया है ?

(i).26 जनवरी 2015
(ii). 25 जनवरी 2015
(iii).12 फ़रवरी 2015
(iv).2 फ़रवरी 2015
Ans. 25 जनवरी 2015
Q.149 : भारतीय नौसेना द्वारा " मानवीय सहायता और आपदा राहत व्यायाम " कहां पर संचालित किया गया है ?

(i). दमन और दीव
(ii).अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
(iii). लक्षद्वीप
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. लक्षद्वीप
Q.150 : "फाल्कन 9 रॉकेट" किसके द्वारा निर्मित किया गया है ?

(i).स्पेस एक्स (SpaceX)
(ii). नासा
(iii). यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी
(iv).इसरो
Ans.स्पेस एक्स (SpaceX)
Q.151 : कौन सी कंपनी कॉर्पोरेट जगत के इतिहास में 700 अरब अमरीकी डालर के बाजार मूल्य तक पहुँचने वाली पहली कंपनी बन गयी है?

(i). माइक्रोसॉफ्ट
(ii). एप्पल इंक
(iii). एक्सॉन मोबिल
(iv). शैल इंक
Ans. एप्पल इंक
Q.152 : विश्व का पहला "humanoid robot-staffed hotel " किस शहर मे खोला जा रहा है ?

(i). टोक्यो, जापान
(ii).सियोल, दक्षिण कोरिया
(iii). नागासाकी , जापान
(iv). सिमपन्ग , सिंगापुर
Ans. नागासाकी , जापान
Q.153 : मोबाइल फोन पर "भारत का पहला डिजिटल बैंक" का शुभारंभ किस बैंक ने किया है ?

(i). आईसीआईसीआई
(ii).एचडीएफसी
(iii).भारतीय स्टेट बैंक
(iv). ऐक्सिस बैंक
Ans. आईसीआईसीआई
Q.154 : भारत में Internet.org शुरू करने के लिए फेसबुक ने किस कंपनी के साथ टाई अप किया है ?

(i).आइडिया सेल्युलर सेवाओं
(ii). रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड
(iii). वोडाफोन इंडिया
(iv). भारती एयरटेल
Ans. रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड
Q.155 : हाल ही में ,"दिप्तोश मजूमदार" का निधन हो गया है ,वह किस क्षेत्र में अनुभवी थे ?

(i). कार्टून मेकिंग
(ii). अभिनय
(iii). पत्रकारिता
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. पत्रकारिता
Q.156 : राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार ,निम्नलिखित चार श्रेणियों में से किसे नहीं दिया जाता है?

(i). नवोदित / युवा प्रतिभा का पोषण और पहचान को
(ii). भारत मे उद्भभव खेल के प्रमोशन को
(iii). निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम से खेल के प्रोत्साहन को
(iv). खेल व्यक्तियों और खेल कल्याणकारी उपायों के लिए रोजगार को
Ans. भारत मे उद्भभव खेल के प्रमोशन को
Q.157 : 35 वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का क्या नाम है,जिसने लिम्का बुक रिकार्ड में प्रवेश किया है ?

(i). अम्मु
(ii).अंजू
(iii). अप्पू
(iv). अली
Ans. अम्मु
Q.158 : हाल ही में,दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्टी को मिले वोटों का रिकार्ड प्रतिशत क्या है ?

(i). 45%
(ii). 54.3 %
(iii).50.1 %
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans. 54.3 %
Q.159 : "यश भारती सम्मान" किस भारतीय राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त है ?

(i). पंजाब
(ii). उत्तराखंड
(iii). महाराष्ट्र
(iv).उत्तर प्रदेश
Ans.उत्तर प्रदेश
Q.160 : भारत में 10 फ़रवरी को किस रूप में मान्यता प्राप्त हुई है ?

(i). राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस
(ii). राष्ट्रीय कैंसर दिवस
(iii).राष्ट्रीय स्वच्छ दिवस
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans.राष्ट्रीय स्वच्छ दिवस
Q.161 : किसने चार्ल्सटन - EFG जॉन मेनार्ड कीन्स पुरस्कार 2015 जीता है ?

(i). कौशिक बसु
(ii).रघुराम राजन
(iii). अरविंद पनगरिया
(iv). अमर्त्य सेन
Ans. अमर्त्य सेन
Q.162 : किन भारतीयों ने 2015 के 57 संस्करण में "ग्रैमी पुरस्कार" जीता है ?

(i). रिक्की केज और अनुष्का शंकर
(ii). रिक्की केज और नीला वासवानी
(iii). नीला वासवानी और अनुष्का शंकर
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. रिक्की केज और नीला वासवानी
Q.163 : किस फीचर फिल्म ने 2015 में बाफ्टा(BAFTA) के 68 वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए पुरस्कार जीता है ?

(i). द हंगर गेम
(ii). बॉय हुड
(iii). द लिमिटेशन गेम
(iv). द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग
Ans. बॉय हुड
Q.164 : लिम्का बुक के रिकार्ड के अनुसार एक ही पार्टी के टिकट पर आठ बार एक ही निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली भारत में एकमात्र महिला होने का दर्जा किसे मिला है ?

(i). सुमित्रा महाजन
(ii). सुषमा स्वराज
(iii). उमा भारती
(iv). सोनिया गांधी
Ans. सुमित्रा महाजन
Q.165 : पर्यटन के लिए "हिमालय दर्शन कार्यक्रम" किस भारतीय राज्य द्वारा शुरू किया गया है ?

(i).जम्मू और कश्मीर
(ii).हिमाचल प्रदेश
(iii). उत्तराखंड
(iv). अरुणाचल प्रदेश
Ans. उत्तराखंड
Q.166 : किस भारतीय शहर मे प्रथम विश्व महासागर विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया है ?

(i).सलेम
(ii). विशाखापट्नम
(iii).कोच्चि
(iv). कोझीकोड
Ans.कोच्चि
Q.167 : कहां पर भारत- मंगोलिया का संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया ?

(i). राजस्थान
(ii). हरियाणा
(iii). ग्वालियर
(iv). नई दिल्ली
Ans. ग्वालियर
Q.168 : 50 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार 2014 के लिए किसे चयनित किया गया है ?

(i).हरि नर्के
(ii). अरुण कोलत्कर
(iii). भालचंद्र नेमाडे
(iv). दिलीप चित्रे
Ans. भालचंद्र नेमाडे
Q.169 : ट्राई की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार , भारत के मोबाइल ग्राहक किस उच्च सीमा पर पहुँच गये है ?

(i). 2014 के अंत में 970.97 मिलियन
(ii).2014 के अंत में 964.20 मिलियन
(iii). 2014 के अंत में 940.12 मिलियन
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans. 2014 के अंत में 970.97 मिलियन
Q.170 : SpaceX के संस्थापक कौन है?

(i). मैक्स लेवचिन
(ii). पीटर थिएल
(iii). ल्यूक नोसेक
(iv). एलोन मस्क
Ans. एलोन मस्क
Q.171 : हाल ही में, भारतीय रेलवे ने अपना पहला द्विपक्षीय बिजली खरीद समझौते किसके साथ संपन्न किया है ?

(i). पावर ग्रिड
(ii). दामोदर घाटी निगम
(iii). राइट्स लिमिटेड
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. दामोदर घाटी निगम
Q.172 : चीन का सबसे बडा विदेशी राजनयिक मिशन / दूतावास किस देश में स्थित है?

(i). पाकिस्तान
(ii). श्रीलंका
(iii). भारत
(iv). रुस
Ans. पाकिस्तान
Q.173 : हाल ही में ,संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने किस देश के राजनीतिक संकट को हल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है?

(i).ईरान
(ii).लीबिया
(iii). सीरिया
(iv). यमन
Ans. यमन
Q.174 : विश्व कप खेल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज कौन है?

(i). सुरेश रैना
(ii). अजिंक्य रहाणे
(iii).सचिन तेंदुलकर
(iv). विराट कोहली
Ans. विराट कोहली
Q.175 : किस search engine के द्वारा "ज्ञान ग्राफ(Knowledge Graph)" खोज करने के लिए एक अतिरिक्त पेशकश है?

(i). बिंग , माइक्रोसॉफ्ट
(ii). गूगल
(iii). याहू खोज
(iv). एओएल खोज
Ans. गूगल
Q.176 : "गोल्डन बियर पुरस्कार" किस देश के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रस्तुत किया गया हैं ?

(i). संयुक्त राज्य अमेरिका
(ii). फ्रांस
(iii). यूनाइटेड किंगडम
(iv). जर्मनी
Ans. जर्मनी
Q.177 : हाल ही में , "Nutella" एक अग्रणी चॉकलेट ब्रांड के निर्माता का निधन हो गया है, वह कौन है ?

(i). मिल्टन हर्षे
(ii). रुथ
(iii). मिशेल फरेरो
(iv). मैक्स ब्रेनर
Ans. मिशेल फरेरो
Q.178 : सभी विश्व कप में भारत ने कितनी बार पाकिस्तान के खिलाफ लगातार जीत हासिल की है ?

(i).3
(ii).9
(iii).6
(iv).1
Ans.6
Q.179 : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ 2014 खिलाड़ी वर्ष पुरस्कार किसके द्वारा जीता गया है ?

(i). एंथोनी डिसूजा
(ii). सुब्रत पाल
(iii). गुरप्रीत सिंह संधू
(iv). सुनील छेत्री
Ans. सुनील छेत्री
Q.180 : " चक हैगल" की जगह संयुक्त राज्य अमेरिका में नए रक्षा सचिव के रूप में किसने जगह ली है ?

(i). मिशेल फ्लोउर्नोय
(ii). एश्टन बी कार्टर
(iii). जे जॉनसन
(iv). बॉबी जिंदल
Ans. एश्टन बी कार्टर
Q.181 : हाल ही में ,1984 के सिख दंगों के मामलों में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया, इसके अध्यक्ष कौन है ?

(i). असीम अहमद खान
(ii). कुमार ग्यनेश
(iii).प्रमोद अस्थाना
(iv). राकेश कपूर
Ans.प्रमोद अस्थाना
Q.182 : "ब्रह्मोस मिसाइल" को किस सेना मे शामिल किया गया है ?

(i). भारतीय सेना और नौसेना
(ii). भारतीय सेना और वायु सेना
(iii). भारतीय नौसेना
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans. भारतीय सेना और नौसेना
Q.183 : हाल ही में ,"कूडा मुक्त अभियान" किस कॉर्पोरेट समूह द्वारा शुरू किया गया है ?

(i). टाटा संस
(ii). आईटीसी
(iii).हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
(iv). पारले प्रोडक्ट्स
Ans. पारले प्रोडक्ट्स
Q.184 : हाल ही में ,किस मूल्यवर्ग के करेंसी नोट को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वापस लाया गया है ?

(i).25 रुपये
(ii).1 रुपये
(iii).2 रुपये
(iv). 5 रुपये
Ans.1 रुपये
Q.185 : 2017 फीफा अडंर- 17 विश्व कप कहां आयोजित किया जाएगा ?

(i). भारत
(ii). ब्राजील
(iii). फ्रासं
(iv). इट्ली
Ans. भारत
Q.186 : किस संगठन ने देश में 100 गांवों में 100 मॉडल मैकेनाइज्ड फार्मों की स्थापना करने की योजना बनाई है ?

(i). जलवायु अनुरूप कृषि पर राष्ट्रीय पहल
(ii).कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग
(iii). भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(iv).वन विज्ञान केन्द्र
Ans. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
Q.187 : हाल ही में,भारत के किस राज्य ने " क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम" परियोजना शुरू की है ?

(i). तेलंगाना
(ii). हिमाचल प्रदेश
(iii). महाराष्ट्र
(iv). आंध्र प्रदेश
Ans. हिमाचल प्रदेश
Q.188 : "इंडो तिब्बत सीमा पुलिस" के नए महानिदेशक के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). कृष्णा चौधरी
(ii). सुभाष गोस्वामी
(iii). कृपाल सेतलवाड
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. कृष्णा चौधरी
Q.189 : साइबर खतरा खुफिया एकता केन्द्र ( CTIIC ) एक नई साइबर सुरक्षा एजेंसी है , यह किस राष्ट्र द्वारा गठित की गई है ?

(i). इजराइल
(ii). यूनाइटेड किंगडम
(iii). उत्तर कोरिया
(iv). संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans. संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.190 : भारत आधारित न्यूट्रिनो वेधशाला ( आईएनओ ) किस जगह पर स्थापित की जा रही है ?

(i). कोच्चि
(ii). मैसूर
(iii). पलक्कड़
(iv). थेनि
Ans. थेनि
Q.191 : "समुद्री सिल्क रोड" पहल किस देश के द्वारा शुरू की गई है ?

(i). चीन
(ii). श्रीलंका
(iii). नेपाल
(iv). भारत
Ans. चीन
Q.192 : "कीन्स पुरस्कार 2015 " के लिए किसे सम्मानित किया गया है ?

(i). कौशिक बसु
(ii).पी एन भगवती
(iii). अमर्त्य सेन
(iv).रघुराम राजन
Ans. अमर्त्य सेन
Q.193 : SpaceX ( अमेरिका प्राइवेट कंपनी) का " डीप स्पेस जलवायु वेधशाला उपग्रह "किस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ?

(i). ओजोन की निगरानी करने के लिए
(ii). धुंध की निगरानी करने के लिए
(iii). Co2 के स्तर की निगरानी करने के लिए
(iv). सूरज की निगरानी करने के लिए
Ans. सूरज की निगरानी करने के लिए
Q.194 : आईएनएस विराट अगले साल डिकमीशन(decommissioned) किया जा रहा है , यह है एक?

(i). हल्के लड़ाकू विमान
(ii).परमाणु पनडुब्बी
(iii). विमान वाहक
(iv). गश्ती पोत
Ans. विमान वाहक
Q.195 : 21 फ़रवरी विश्व भर मे किस रूप में मनाया जाता है ?

(i). राष्ट्रीय युवा दिवस
(ii).अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
(iii). अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
(iv). अंतर्राष्ट्रीय शहीद दिवस
Ans.अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
Q.196 : "महेश्वर साहू" हाल ही में खबर में है ,क्योंकि ?

(i). वह स्वतंत्र निर्देशक के रूप में आरआईएल बोर्ड में शामिल हुए
(ii). जन धन योजना उनके दिमाग की उपज थी
(iii). वह स्वच्छ भारत अभियान के लिए जिम्मेदार है
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans. वह स्वतंत्र निर्देशक के रूप में आरआईएल बोर्ड में शामिल हुए
Q.197 : इसरो के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (SAC)) के नए अध्यक्ष के रुप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). ए एस किरण कुमार
(ii).तपन मिश्रा
(iii). शैलेश नायक
(iv).एस अरुनन
Ans.तपन मिश्रा
Q.198 : बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में किसे शपथ दिलाई जाएगी ?

(i).सुशील कुमार मोदी
(ii). जीतन राम मांझी
(iii). रंजीत रंजन
(iv).नीतीश कुमार
Ans.नीतीश कुमार
Q.199 : हाल ही में शुरू "मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना" का उद्देश्य क्या है ?

(i). जोत के विखंडन की रोकथाम
(ii). खेती की जैविक विधियों से कायाकल्प को बढ़ावा देना
(iii). उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग को रोकना
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग को रोकना
Q.200 : "Kolinda Grabar - Kitarovic " पहली महिला राष्ट्रपति किस देश मे नियुक्त की गई है ?

(i). हंगरी
(ii). रोमानिया
(iii). बोस्निया हर्जेगोविना
(iv). क्रोएशिया
Ans. क्रोएशिया
Q.201 : किस भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर ने अफ्रीका में नि: शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए यूनिसेफ के साथ करार किया है ?

(i). भारती एयरटेल
(ii). आइडिया सेल्युलर लिमिटेड
(iii). यूनिनॉर टेलीसर्विसेज
(iv). इनमें से कोई भी नहीं
Ans. भारती एयरटेल
Q.202 : किस राज्य सरकार ने भारत में गैर-राजपत्रित पदों में महिलाओं के लिए 35% कोटा की शुरूआत की है?

(i). बिहार
(ii). पश्चिम बंगाल
(iii). महाराष्ट्र
(iv). झारखंड
Ans. बिहार
Q.203 : 5 वीं भारत- म्यांमार संयुक्त व्यापार समिति ( JTC ) की बैठक कहां आयोजित की गई थी ?:

(i).ने पी ता, म्यांमार
(ii). नई दिल्ली
(iii). भारत Pathein , म्यांमार
(iv). भारत बंगलौर
Ans.ने पी ता, म्यांमार
Q.204 : 40 घंटे के लिए लगातार योग प्रदर्शन करने वाले को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मे पंजीकृत किया गया है ,उन योग गुरु का नाम क्या है ?

(i). बाबा रामदेव
(ii). महर्षि महेश योगी
(iii). बी.के. एस अयंगर
(iv). योगराज सी.पी.
Ans. योगराज सी.पी.
Q.205 : हाल ही में ,"राजिंदर पुरी" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?

(i).संगीतकार
(ii). कारटूनवाला
(iii). फिल्म निर्माता
(iv). गायक
Ans. कारटूनवाला
Q.206 : कौन " तेलंगाना गांधी " के रूप में जाना जाता है ?

(i). एन टी रामाराव
(ii).मारी चेन्ना रेड्डी
(iii). भुपथी कृष्णा मूर्ति
(iv). कल्वाकुन्त्ला चन्द्रशेखर राव
Ans. भुपथी कृष्णा मूर्ति
Q.207 : हाल ही में संपन्न 35 वें राष्ट्रीय खेलों में सभी राज्यों के बीच कौनसा राज्य सबसे अच्छे राज्य के रुप मे उभरा है ?

(i). हरियाणा
(ii). महाराष्ट्र
(iii).केरल
(iv). पंजाब
Ans.केरल
Q.208 : हाल ही में,"लुई जॉर्डन" एक प्रसिद्ध अभिनेता जिनका निधन हो गया है ,वह किस देश के थे ?

(i). फ्रांस
(ii). जॉर्डन
(iii). यूनाइटेड किंगडम
(iv).संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans. फ्रांस
Q.209 : डेलॉइट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रुप मे किसे नियुक्त किया गया है ?

(i). फैसल सिद्दीकी
(ii).बैरी सल्झ बेर्ग
(iii). पुनीत रेन्जेन
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. पुनीत रेन्जेन
Q.210 : हाल ही में ,किस भारतीय क्रिकेटर को मेर्लबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की माननीय आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया है ? राहुल द्रविड़ सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर वी.वी.एस. लक्ष्मण

(i).राहुल द्रविड़
(ii). सौरव गांगुली
(iii).वी.वी.एस. लक्ष्मण
(iv). सचिन तेंदुलकर
Ans. सौरव गांगुली
Q.211 : किन-किन के बीच मानव - हाथी संघर्ष के प्रबंधन के लिए "Friends for Life project" एशियाई हाथियों के निवास की रक्षा के लिए एक पहल है ?

(i). डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और कोटक महिंद्रा
(ii). डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और मुथूट समूह
(iii).पेटा और कोटक महिंद्रा
(iv).पेटा और मुथूट समूह
Ans. डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और मुथूट समूह
Q.212 : किस शहर मे 1st अक्षय ऊर्जा वैश्विक निवेशक सम्मेलन ( RE-Invest) 2015 का आयोजन किया गया है ?

(i). बंगलोर
(ii). नई दिल्ली
(iii). मुंबई
(iv). जयपुर
Ans. नई दिल्ली
Q.213 : हाल ही में, भारत मे किस राज्य सरकार को 1st अक्षय ऊर्जा वैश्विक निवेशक सम्मेलन ( RE-Invest ) 2015 में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया है ?

(i). छत्तीसगढ़
(ii). महाराष्ट्र
(iii). राजस्थान
(iv).झारखंड
Ans. छत्तीसगढ़
Q.214 : पाकिस्तान के पहले हिन्दू मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(i). राणा भगवानदास
(ii). किरण कुमार
(iii). एसके सिन्हा
(iv).इनमें से कोई भी नहीं
Ans. राणा भगवानदास
Q.215 : विश्व कप खेल में दोहरा शतक स्कोर करने वाले पहले बल्लेबाज कौन है?

(i).क्रिस गेल
(ii). वीरेंद्र सहवाग
(iii).सचिन तेंदुलकर
(iv).रोहित शर्मा
Ans.क्रिस गेल
Q.216 : भारतीय सेना और किस बैंक के बीच "रक्षा वेतन पैकेज समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए है ?

(i). भारत के फेडरल बैंक
(ii). पंजाब नेशनल बैंक
(iii). भारतीय स्टेट बैंक
(iv). कॉर्पोरेशन बैंक
Ans. भारतीय स्टेट बैंक
Q.217 : 10वां एरो इंडिया शो किस भारतीय शहर में आयोजित किया गया है?

(i). नई दिल्ली
(ii). मुम्बई
(iii).बैंगलौर
(iv). पुने
Ans.बैंगलौर
Q.218 : किसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 87 अकादमी पुरस्कार जीता है?

(i). जुलिअन्ने मूर
(ii). फैलीसिटी जोन्स
(iii).मैरियन कोटीलार्ड
(iv). रोजा मुन्ड पाईक
Ans. जुलिअन्ने मूर
Q.219 : किस अभिनेता ने "सर्वश्रेष्ठ अभिनेता" के लिए 87 अकादमी पुरस्कार जीता है?

(i). माइकल कीटन
(ii). एडी रेडमायने
(iii). ब्राडली कॉपर
(iv).स्टीव कैरेल
Ans. एडी रेडमायने
Q.220 : "होंडा मोटर्स" कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(i).Himaksu Tino
(ii).Komangeshu Tmo
(iii). Takanobu Ito
(iv).Takahiro Hachigo
Ans.Takahiro Hachigo
Q.221 : हाल ही में, डब्ल्यूएचओ द्वारा "ReEBOV एंटीजन रैपिड टेस्ट किट" किस संक्रमण का पता लगाने के लिए अनुमोदित की गई है?

(i). ह्यूमन पैपिलोमा वायरस
(ii). एमडीआर टीबी
(iii).इबोला
(iv). एड्स
Ans.इबोला
Q.222 : हाल ही में "अद्या शर्मा" का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र के लिए जाने जाते थे?

(i). महिला अधिकार
(ii). पर्यावरण कार्यकर्ता
(iii).मोबाइल रंगमंच
(iv). आरटीआई कार्यकर्ता
Ans.मोबाइल रंगमंच
Q.223 : हाल ही में, नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। कार्यालय पर कार्यकाल की संख्या के मामले में, कितनी बार वह वर्तमान नियुक्ति से पहले बिहार के मुख्यमंत्री बने है?

(i). 3
(ii).1
(iii).2
(iv). 4
Ans.3
Q.224 : सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर के लिए 87 संस्करण ऑस्कर पुरस्कार किसको दिया गया है ?

(i). द लिमिटेशन गेम
(ii). बर्डमैन
(iii). बोय हुड
(iv). द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल
Ans. बर्डमैन
Q.225 : हाल ही में खबर में रहे, रजनी कोठारी थे एक:

(i). संगीतकार
(ii). अर्थशास्त्री
(iii). कलाकार
(iv). राजनीतिक वैज्ञानिक
Ans. राजनीतिक वैज्ञानिक
Q.226 : कौनसा भारतीय शहर सूचना प्रौद्योगिकी (InformationTechnology) पर वर्ल्ड कांग्रेस 2018 का आयोजन करेगा ?

(i).हेदराबाद
(ii). बेंगलुरू
(iii). मुंबई
(iv). गुडगाँव
Ans.हेदराबाद
Q.227 : कौनसी कंपनी का "शुद्ध लाभ(net profit)" वर्ष 2014 मे भारत में सबसे अधिक था ?

(i). टाटा स्टील
(ii). रिलायंस इंडिया इंडस्ट्रीज
(iii). इंफोसिस
(iv). टीसीएस
Ans. टीसीएस
Q.228 : निम्नलिखित भारतीय बैंकों में से कौन सा बैंक "50 दुनिया की सबसे मूल्यवान बैंकों" मे से एक है ?

(i).एचडीएफसी
(ii).एक्सिस बैंक
(iii). आईसीआईसीआई
(iv). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Ans.एचडीएफसी
Q.229 : किसे भारत के केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के नए अध्यक्ष के रुप मे नियुक्त किया गया है ?

(i). शर्मिला टेगौर
(ii).लीला सेमसन
(iii). पकंज निहलानी
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. पकंज निहलानी
Q.230 : हाल ही में, किसने 31 गेंदों में सबसे तेज वनडे शतक बनाया है ?

(i). रोहित शर्मा
(ii). शाहिद अफरीदी
(iii).कोरी एंडरसन
(iv). एबी डिविलियर्स
Ans. एबी डिविलियर्स
Q.231 : हाल ही में ,भक्ति शर्मा ने किस क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

(i). IQ टेस्ट
(ii). टेबल टेनिस
(iii). माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई
(iv). तैराकी
Ans. तैराकी
Q.232 : कहाँ पर भारत का पहला जनजातीय खाद्य महोत्सव 2015 का आयोजन किया जा रहा है ?

(i). वाराणसी
(ii). जयपुर
(iii). न्यू दिल्ली
(iv). मुंबई
Ans. न्यू दिल्ली
Q.233 : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति एक "अध्यादेश" प्रख्यापित करता है ?

(i).अनुच्छेद 368
(ii). अनुच्छेद 123
(iii). अनुच्छेद 132
(iv). अनुच्छेद 111
Ans. अनुच्छेद 123
Q.234 : निम्नलिखित में से किसे जयपुर फिल्म फेस्टिवल 2015 में "लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार" के लिए चयनित किया गया है ?

(i). माजिद मजीदी
(ii). स्टीवन स्पीलबर्ग
(iii). रेज़ा नाजी
(iv).बहमन घोबदि
Ans. माजिद मजीदी
Q.235 : किसने 10 वीं यूथ नेशनल वेटलिपटिंग चैम्पियनशिप 2015 में 56 किलोग्राम वर्ग के तहत 238 किलोग्राम उठाकर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है ?

(i).एम सी भास्कर
(ii). जिमजन्ग देरु
(iii). विक्की बत्ता
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. जिमजन्ग देरु
Q.236 : 18 जनवरी 2015 भारत में किस रूप में मनाया जाता है ?

(i). राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
(ii). राष्ट्रीय युवा दिवस
(iii). राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
Q.237 : भारत में "नेपाल के राजदूत( ambassador) "के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(i).जीपी कोइराला
(ii). रुकमा शुक्शेरे राणा
(iii). दीप कुमार उपाध्याय
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. दीप कुमार उपाध्याय
Q.238 : निम्नलिखित बैंकों में से किस बैंक को " एमएसएमई(MSME )बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार - 2014 " मिला है ?

(i). आंध्रा बैंक
(ii). कॉर्पोरेशन बैंक
(iii).केनरा बैंक
(iv). इंडियन ओवरसीज बैंक
Ans. कॉर्पोरेशन बैंक
Q.239 : इडुक्की "उच्च गति ग्रामीण ब्रॉडबैंड नेटवर्क( rural broadband network) वाला " देश का पहला जिला बन गया है ,इडुक्की किस राज्य में स्थित है?

(i). ओडिशा
(ii). केरल
(iii). तेलंगाना
(iv). आंध्र प्रदेश
Ans. केरल
Q.240 : महिलाओं की श्रेणी में 2014 का फीफा बैलोन डी ओर(FIFA Ballon d’Or award ) पुरस्कार किसने जीता है ?

(i).नादिन केसलर
(ii). क्रिस्टी राम्पोने
(iii). क्रिस्टीन लिली
(iv).एबी वाम्बच
Ans.नादिन केसलर
Q.241 : किसने " सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट" 2015 का महिला एकल खिताब जीता है ?

(i). करोलिना प्लिस्कोवा
(ii). मारिया शारापोवा
(iii).पेट्रा क्विटोवा
(iv).वीनस विलियम्स
Ans.पेट्रा क्विटोवा
Q.242 : सबसे अच्छा जिला स्तर के लिए " आईसीटी के माध्यम से नागरिक केन्द्रित सेवा प्रदान करने में ई- गवर्नेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार "किस राज्य को प्रस्तुत किया गया है ?

(i). जम्मू और कश्मीर
(ii). उत्तराखंड
(iii).राजस्थान
(iv).झारखंड
Ans. जम्मू और कश्मीर
Q.243 : 16 जनवरी 2015 को "घेलु भाई नाईक" का निधन हो गया है , वह एक प्रसिद्ध थे ?

(i). स्वतंत्रता सेनानी
(ii).पत्रकार
(iii).छायाकार
(iv). गुजराती लेखक
Ans. स्वतंत्रता सेनानी
Q.244 : किस प्रसिद्ध भारतीय आरटीआई कार्यकर्ता को जिराफ हीरो पुरस्कार 2015 (Giraffe Hero award )से सम्मानित किया गया है ?

(i).शेहला मसूद
(ii). डॉ गौरांग वोरा
(iii). सुभाष चंद्र अग्रवाल
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. सुभाष चंद्र अग्रवाल
Q.245 : जनवरी 2015 में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए जापान बैंक द्वारा कौनसा देश भविष्य के निवेश के लिए नम्बर 1 गंतव्य(destination) स्थान पर था ?

(i). इंडोनेशिया
(ii). चीन
(iii). सिंगापुर
(iv). भारत
Ans. भारत
Q.246 : हाल ही में, किस मुद्रा का यूरो के साथ उच्च सीमा का संबंध हटा दिया गया है ?

(i).पौंड
(ii). रूबल
(iii). स्विस फ़्रैंक
(iv). डॉलर
Ans. स्विस फ़्रैंक
Q.247 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो दर 8% से हटा कर कितनी कर दी है ?

(i). 7.75%
(ii).7%
(iii). 6.5%
(iv). 7.5%
Ans. 7.75%
Q.248 : हाल ही में, किसने भारत के "सेंसर बोर्ड" के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है ?

(i). वी एस संपत
(ii). शर्मिला टैगोर
(iii). लीला सैमसन
(iv). विजय आनंद
Ans. लीला सैमसन
Q.249 : किस एशियाई और सबसे कम उम्र की लड़की ने एक डिग्री सेल्सियस के तापमान पर अंटार्कटिक महासागर में 52 मिनट में 1.4 मील की दूरी तैर की है ?

(i). लुईस प्यूघ
(ii). भक्ति शर्मा
(iii). लीनी कॉक्स
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. भक्ति शर्मा
Q.250 : 15 जनवरी 2015 किस रूप में मनाया गया ?

(i). 67 राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस
(ii). 67 सेना दिवस
(iii). 13 वीं सदभावना दिवस
(iv). 12 वें प्रवासी भारतीय दिवस
Ans. 67 सेना दिवस
Q.251 : भारत के इटरनेट और मोबाईल एसोसिएशन द्वारा 2015 वर्ष का सोशल मीडिया व्यक्ति पुरस्कार किसे दिया गया है ?

(i). जयराम रमेश
(ii). नरेंद्र मोदी
(iii).अमिताभ बच्चन
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.अमिताभ बच्चन
Q.252 : किसे 15 जनवरी 2015 को नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(i). नवीन चावला
(ii).वी.एस. संपत
(iii).हरिशंकर ब्रह्मा
(iv). अजित सेठ
Ans.हरिशंकर ब्रह्मा
Q.253 : "एच.एस. ब्रह्मा "को नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त किया है । एक मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितना होता है?

(i). 5 साल
(ii). 6 साल
(iii).4 साल
(iv).2 साल
Ans. 6 साल
Q.254 : किस राज्य ने पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारित की है ?

(i). उ्त्तर प्रदेश
(ii). राजस्थान
(iii). केरल
(iv).हरियाणा
Ans. राजस्थान
Q.255 : किसे संस्कृत के लिए "साहित्य अकादमी पुरस्कार 2014" प्राप्त हुआ है ?

(i). अंबिका दत्त
(ii). नामदेव तारा चांदनी
(iii). सुबोध सरकार
(iv).प्रभु नाथ द्विवेदी
Ans.प्रभु नाथ द्विवेदी
Q.256 : हाल ही में,किस इंटरनेट खोज इंजन ने भारत में अपना "फ्लाइट खोज उपकरण(Flight Search Tool)" का शुभारंभ किया गया है?

(i). बिंग
(ii). गूगल
(iii). याहू
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. गूगल
Q.257 : भारत की पहली संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) रेलगाड़ी किन मार्गो के बीच संचालित की जाएगी ?

(i).भिवानी - उत्तरी जोन का रोहतक लिंक
(ii). अजमेर - उत्तरी जोन का जयपुर लिंक
(iii). रेवाड़ी - उत्तरी जोन का रोहतक लिंक
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. रेवाड़ी - उत्तरी जोन का रोहतक लिंक
Q.258 : हाल ही में ,केंद्र सरकार ने"अविनाश चंदर" को अध्यक्ष के रूप में हटा दिया है ,वह किस संगठन के अध्यक्ष थे ?

(i). इसरो
(ii). डीआरडीओ
(iii). एनटीपीसी
(iv). एनएचपीसी
Ans. डीआरडीओ
Q.259 : हाल ही में,किस देश ने अनिवासी नागरिकों को ई- वोटिंग(E-VOTING) की अनुमति दी है ?

(i). अमेरिका
(ii). पाकिस्तान
(iii). फ्रांस
(iv). भारत
Ans. भारत
Q.260 : हाल ही में, भारत की पहली सीएनजी( CNG) आधारित ट्रेन किस रेलवे स्टेशन से शुरू की गई हैं ?

(i). कोटा
(ii). रेवाड़ी
(iii). चेन्नई
(iv). बीकानेर
Ans. रेवाड़ी
Q.261 : हाल ही में ,किस फुटबॉल खिलाड़ी ने " वर्ष 2014 का फीफा फुटबॉलर पुरस्कार" जीता है ?

(i).क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(ii). लायन मेस्सी
(iii). पी, लह्म
(iv). नेय्मर
Ans.क्रिस्टियानो रोनाल्डो
Q.262 : बैलोन डी ओर पुरस्कार(Ballon d Or award) किस खेल के लिए दिया जाता है?

(i). वॉलीबॉल
(ii). क्रिकेट
(iii). टेनिस
(iv). फुटबॉल
Ans. फुटबॉल
Q.263 : ऐतिहासिक पेरिस एकता रैली किस के समर्थन में आयोजित की गई थी ?

(i). आतंकवाद विरोध
(ii). बच्चों के अधिकार
(iii).महिलाओं के अधिकार
(iv).एंटी ड्रग प्रयास
Ans. आतंकवाद विरोध
Q.264 : बांग्लादेश में सर्वोच्च न्यायिक पद धारण करने वाला पहला हिन्दू कौन बने है ?

(i). न्यायमूर्ति राणा भगवानदास
(ii). न्यायमूर्ति सुरेंद्र कुमार सिन्हा
(iii). न्यायमूर्ति गौरो गोपाल शाहा
(iv). न्यायमूर्ति आशीष रोंजों दाश
Ans. न्यायमूर्ति सुरेंद्र कुमार सिन्हा
Q.265 : 12 जनवरी 2015 को केन्द्रीय बैंकिंग प्रकाशन द्वारा की गई घोषणा में किसे 2015 वर्ष के गवर्नर पुरूस्कार(Governor of the Year award) से सम्मानित किया गया है ?

(i).मर्विन किंग
(ii).रघुराम राजन
(iii). नूरुल्लाह देलावारी
(iv). ग्लेन स्टीवंस
Ans.रघुराम राजन
Q.266 : हाल ही में ,भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्रीय बैंकिंग के क्षेत्र में सहयोग के लिए किस बैंक के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं ?

(i). सेंट्रल बैंक ऑफ ब्राजील
(ii). फ्रांस के बैंक
(iii). यूरोपीय सेंट्रल बैंक
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. यूरोपीय सेंट्रल बैंक
Q.267 : किसने विज्ञान और इंजीनियरिंग वर्ग में 2015 का अंतरिक्ष अग्रणी पुरस्कार जीता है ?

(i). इसरो टीम का मंगलयान(MOM)
(ii). फिले लैंडर
(iii). चंद्रयान
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. इसरो टीम का मंगलयान(MOM)
Q.268 : हाल ही में किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रवासी पक्षियों की मौतों के कारण बंद कर दिया है ?

(i). केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
(ii).चिल्का झील
(iii). सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान
Q.269 : फ़रवरी 2015 में "आतंकवाद विरोधी शिखर सम्मेलन" की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?

(i). अमेरि्का
(ii). यूके
(iii). फ्रांस
(iv). भारत
Ans. अमेरि्का
Q.270 : 12 जनवरी किस दिन के रुप में मनाया जाता है ?

(i). स्वामी विवेकानंद की जयंती
(ii). राष्ट्रीय युवा दिवस
(iii). दोनो 1 व 2
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. दोनो 1 व 2
Q.271 : हाल ही में, किस फिल्म ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार के नाटक श्रेणी में "सर्वश्रेष्ठ फिल्म" का खिताब जीता है ?

(i). द लिमिटेशन गेम
(ii). स्टिल आलिस
(iii).हगंर गेम्स
(iv). बॉय हुड
Ans. बॉय हुड
Q.272 : किसने 2015 का "चेन्नई ओपन खिताब" जीता है ?

(i). आर बौतिस्ता अगुत
(ii). स्तानिस्लास वावरिन्का
(iii). डी गोफ्फिन
(iv).एल्जाज़ बेदेने
Ans. स्तानिस्लास वावरिन्का
Q.273 : "भारत जल सप्ताह (India Water Week) कब मनाया जाएगा ?:

(i).14 जनवरी से 18 जनवरी तक
(ii).15 जनवरी से 19 जनवरी तक
(iii). 13 जनवरी से 17 जनवरी तक
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. 13 जनवरी से 17 जनवरी तक
Q.274 : " प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2015" को किसने प्रस्तुत किया है ?

(i). राजनाथ सिंह
(ii). प्रणब मुखर्जी राजनाथ सिंह
(iii). मोहम्मद हामिद अंसारी
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. मोहम्मद हामिद अंसारी
Q.275 : निम्नलिखित एयरलाइन वाहको में से किस नवीनतम "एयरलाइन वाहक" ने जनवरी 2015 में भारत में अपना परिचालन शुरु किया है ?

(i).विस्तारा(Vistara)
(ii). सिंगापुर एयरलाइंस
(iii). क्वांटास
(iv).एयर एशिया
Ans.विस्तारा(Vistara)
Q.276 : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने किसकी सहायता के लिए 7 जनवरी 2015 को एक राष्ट्रीय टोल फ्री हेल्पलाइन की शुरूआत की है ?

(i). घर में हिंसा से ग्रसित महिलाओं के संपर्क के लिए
(ii). विकलांग ब्यक्तियो के लिए
(iii).अल्कोहल और ड्रग आश्रित व्यक्तियों
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.अल्कोहल और ड्रग आश्रित व्यक्तियों
Q.277 : भारत मे महात्मा गांधी की वापसी की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर , सरकार ने निम्न मे से क्या कदम उठाये है ?

(i). डाक टिकटों का विमोचन
(ii).राज्य के अत्याधुनिक संग्रहालय "दांडी कुटीर " नामक" का उद्घाटन
(iii). दोनो 1 व 2
(iv).उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. दोनो 1 व 2
Q.278 : हाल ही में ,किस बैंक ने "बिना संपर्क क्रेडिट और डेबिट कार्ड (contactless Credit and Debit cards:)" की शुरूआत की है ?

(i). स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(ii). आईसीआईसीआई
(iii). एचडीएफसी
(iv). आईडीबीआई
Ans. आईसीआईसीआई
Q.279 : पिछले 30 वर्षों में कौनसा प्रथम एंटीबायोटिक खोजा गया है , जो प्रतिरोध से लड़ने के लिए सक्षम है ?

(i). टेट्रासाइक्लिन (Tetracycline )
(ii).बेन्झोय्ल पेरोक्साइड( Benzoyl peroxide )
(iii).अजेलिक एसिड(Azelaic acid)
(iv).Teixo bactin
Ans.Teixo bactin
Q.280 : हाल ही में "राष्ट्रपति शासन" किस राज्य में लागू किया गया है ?

(i). जम्मू और कश्मीर
(ii). झारखंड
(iii). हरियाणा
(iv). महाराष्ट्र
Ans. जम्मू और कश्मीर
Q.281 : श्रीलंका के नए राष्ट्रपति के रूप मे किसे चुना गया है ?

(i).महिंदा राजपक्षे
(ii). प्रेम दास
(iii). मैथ्रिपला सिरिसेना
(iv). इंदिरा समरसेकेर
Ans. मैथ्रिपला सिरिसेना
Q.282 : सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है ?

(i). प्लूटोनियम
(ii). आर्सेनिक
(iii). पोलोनियम
(iv). साइनाइड
Ans. पोलोनियम
Q.283 : कौन कंपनी "स्पार्टन(Spartan) " नाम का वेब ब्राउज़र बना रही है?

(i). माइक्रोसॉफ्ट
(ii). ग़ूगल
(iii). फेसबुक
(iv). ट्विटर
Ans. माइक्रोसॉफ्ट
Q.284 : किसे "नीति आयोग " के सीईओ(CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(i). सिन्धु श्री खुल्लर
(ii). अरुण जेटली
(iii). अरविंद पनगरिया
(iv). अरविंद मायाराम
Ans. सिन्धु श्री खुल्लर
Q.285 : हाल ही में , "चार्ली हेब्डो पत्रिका" खबर में है ,यह पत्रिका किस देश से संबंधित है ?

(i). डेनमार्क
(ii). फ्रांस
(iii). ऑस्ट्रेलिया
(iv). जर्मनी
Ans. फ्रांस
Q.286 : हाल ही में " चार्ली हेब्डो " खबर में है , वह एक है ?

(i). अखबार
(ii). फिल्म
(iii). खेल क्लब
(iv).व्यंग्य पत्रिका
Ans.व्यंग्य पत्रिका
Q.287 : किसे संयुक्त राष्ट्र में" क्षेत्र समर्थन विभाग(Department of Field Support )" के अंडर महासचिव के रुप मे नियुक्त किया गया है ?

(i). अमीरह हक
(ii). अतुल खरे
(iii).रोगेरियो लोबतो
(iv). सुस्साना मल्कोर्रा
Ans.अतुल खरे
Q.288 : "प्रवासी भारतीय दिवस" का कौन सा संस्करण(edition) 8 जनवरी 2015 को मनाया गया ?

(i). 13 वां संस्करण
(ii).12 वां संस्करण
(iii).14 वां संस्करण
(iv). 15 वां संस्करण
Ans. 13 वां संस्करण
Q.289 : भारत का प्रथम राज्य जिसने "खुली सिगरेट" की बिक्री पर रोक लगा दी है ?

(i).पंजाब
(ii). हरियाणा
(iii). जम्मू और कश्मीर
(iv). कर्नाटक
Ans.पंजाब
Q.290 : निम्नलिखित कथनो मे से कौनसे, 1955 नागरिकता अधिनियम संशोधन अध्यादेश के बारे में सच है ?

(i).स्थानीय पुलिस स्टेशन को सुचना देने से छुटकारा
(ii). भारतीय मूल के व्यक्ति ( PIO) के लिए जीवन भर भारतीय वीजा सुविधा
(iii). दोनो 1 व 2
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. दोनो 1 व 2
Q.291 : खान और खनिज विकास एवं नियमन (MMDR) एक्ट,1957 अध्यादेश में क्या संशोधन करने की अनुमति है ?

(i). खनिजों के आवंटन के लिए प्रतिस्पर्धी बोली की शुरूआत
(ii). जिला खनिज फंड का सृजन
(iii). खनिजों पर अतिरिक्त कर लगाने
(iv). उपरोक्त सभी
Ans. उपरोक्त सभी
Q.292 : फॉर्च्यून पत्रिका द्वारा किस व्यक्ति को "वर्ष 2014 के व्यापार व्यक्ति(Business Person of the Year )" का नाम दिया गया है

(i).मार्क ज़ुकेरबर्ग
(ii). एरिक श्मिट
(iii). सेर्गेई ब्रिन
(iv). लैरी पेज
Ans. लैरी पेज
Q.293 : सरकार ने भारत में निवेश माहौल में सुधार के लिए एनआईसी(NIC) कोड के साथ प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति गठबंधन को उन्नत किया है ,NIC का पूरा नाम है ?

(i).नेशनल इंडस्ट्रियल कारपोरेशन
(ii). नेशनल इन्वेस्टमेंट क्लासिफिकेशन
(iii). नेशनल इंडस्ट्रियल क्लासिफिकेशन
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. नेशनल इंडस्ट्रियल क्लासिफिकेशन
Q.294 : किसने जनवरी 2015 में राष्ट्रीय सब जूनियर बिलियर्ड्स खिताब जीता है ?

(i).अनुराग गौतम
(ii). इश्प्रीत सिंह चड्ढा
(iii).सूरज राठी
(iv).एस श्री कृष्णा
Ans. इश्प्रीत सिंह चड्ढा
Q.295 : " सुत्रिर्था भट्टाचार्य" को किस कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक(CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(i). एनएचपीसी
(ii). ओएनजीसी
(iii). एनटीपीसी
(iv).कोल इंडिया लिमिटेड
Ans.कोल इंडिया लिमिटेड
Q.296 : भारत आधारित न्यूट्रिनो वेधशाला (Neutrino Observatory- INO ) कहाँ स्थापित की जाएगी ?

(i).पोट्टी पुरम, तमिलनाडु
(ii). कोट्टायम , केरल
(iii). नाभा , पंजाब
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.पोट्टी पुरम, तमिलनाडु
Q.297 : निम्नलिखित में से कौन "स्वच्छ भारत अभियान" के लिए ब्रांड दूत(brand ambassadors ) की सूची में नहीं है ?

(i). पुलेला गोपीचंद
(ii).एस पी बाला सुब्रह्मण्यम
(iii). इरफान खान
(iv).वीवीएस लक्ष्मण
Ans. इरफान खान
Q.298 : केंद्र सरकार ने किस राज्य में एक साल के लिए "AFSPA" का विस्तार करने का फैसला किया है ?

(i). जम्मू और कश्मीर
(ii). अरुणाचल प्रदेश
(iii). छत्तीसगढ़
(iv).असम
Ans.असम
Q.299 : निम्नलिखित देशों में से किस देश मे दुनिया की सबसे छोटी "गोआन्ना छिपकली(goanna lizard)" प्रजातियों की खोज हुई है?

(i).ऑस्ट्रेलिया
(ii).भारत
(iii). मालदीव
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.ऑस्ट्रेलिया
Q.300 : हाल ही में,वीरेन्द्र प्रभाकर का निधन हो गया है ,वह एक प्रसिद्ध ...........थे ?

(i). फोटोग्राफर
(ii). फोटो पत्रकार
(iii). दिग्गज फिल्म निर्माता
(iv). उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. फोटो पत्रकार
Previous
Next Post »